Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2018

राजस्थान: कांग्रेस को छोड़ फिर BJP में शामिल हुए महेश प्रताप सिंह, कहा- घर वापसी कर खुश हूं

बीजेपी में शामिल होने के बाद महेश प्रताप सिंह ने कहा कि लंबे अंतराल के बाद उनकी घर वापसी हो रही है और पार्टी में एक बार फिर से शामिल होकर वह बहुत खुश हैं. शशि मोहन, जयपुर : कभी बीजेपी में रहने के बाद कांग्रेस का दामन थामने वाले  नाथद्वारा ठिकाने के महेश प्रताप सिंह एक बार फिर  से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ गए हैं. महेश प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के सामने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर, विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक गजेंद्र सिंह शेखावत, बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी समेत पार्टी के नेता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने महेश प्रताप सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी. बीजेपी में शामिल होने के बाद महेश प्रताप सिंह ने कहा कि लंबे अंतराल के बाद उनकी घर वापसी हो रही है और पार्टी में एक बार फिर से शामिल होकर वह बहुत खुश हैं. महेश प्रताप सिंह ने कहा कि राजपूत समाज के साथ ही दूसरे समा

शराब के नशे में स्कूल में ही बेसुध हुए गुरुजी, देखने के लिए जुटी भारी भीड़

प्रेम चौधरी ने इतनी शराब पी रखी थी कि वे अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक की कुर्सी पर ही सुध-बुध खो मोतिहारी :  बिहार के  मोतिहारी  के एक स्कूल में अजीबोगरीब नजारा देखने को मिला. स्कूल में शिक्षक ऐसी हालत में मिले कि सभी दंग रह गये. क्लासरूम का नजारा देखने के लिए भारी भीड़ लग गई. लोगों को मुंह से बस यही निकल रहा था कि अरे ये क्या हुआ गुरुजी को. कोई उनका हाथ पकड़कर उठा रहा था तो कोई कंधे का सहारा दे रहा था. दरअसल गुरुजी ने पूरे शरीर को ढीला छोड़ रखा था. बिहार में जारी  शराबबंदी  के बावजूद शिक्षक ने इतनी ज्यादा शराब पी रखी थी कि वो पूरी तरह बेहोश हो चुके थे और कुर्सी पर निढाल होकर बेसुध पड़े थे. यह सीधे-सीधे शराबबंदी कानून का मजाक तो है ही, साथ ही शिक्षा जगत के लिए शर्मसार करनेवाली तस्वीर भी है. आखिर ऐसे लोगों में हिम्मत कहां से आती है जो शिक्षा के मंदिर में शराब का सेवन कर पढ़ाने पहुंच जाते हैं.नशेड़ी गुरुजी का नाम प्रेम चौधरी है. मोतिहारी के पीपराकोठी प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल हतियाही में कार्यरत हैं. लोगों का कहना है कि प्रेम चौधरी बराबर नशे की हालत में ही रहते हैं. उन्होंने कुछ ज्याद

छत्तीसगढ़: नक्सली हमले में मृत पत्रकार के परिवार को 15 लाख की सहायता राशि की घोषणा

छत्तीसगढ़ के सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने मंगलवार को 15 लाख रुपये की वित्तीय सहाय नई दिल्लीः  छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मंगलवार को हुए  नक्सली हमले में मारे गए  दूरदर्शन न्यूज के के कैमरामैन अच्युतानंद साहू के परिवार को छत्तीसगढ़ के सूचना एवं प्रसारण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने मंगलवार को 15 लाख रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि राठौर ने कहा है कि 10 लाख रुपये दूरदर्शन द्वारा अनुग्रह राशि के तौर पर दिए जाएंगे और पांच लाख रुपये प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की पत्रकार कल्याण निधि से दिए जाएंगे. मंत्री ने संवाददाताओं को बताया कि मृत कैमरामैन की पत्नी को दूरदर्शन में नौकरी भी दी जाएगी. दंतेवाड़ा में दूरदर्शन की टीम पर नक्सली हमला, एक कैमरामैन और 2 जवानों की मौत अच्युतानंद साहू और CRPF के दो जवानों की मृत्यु छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में मंगलवार को हुए नक्सली हमले में सब-इंस्पेक्टर रुद्र प्रताप, सहायक कॉंस्टेबल मंगलू और दिल्ली से गए डीडी न्यूज के कैमरामैन अच्युतानंद साहू मारे गए. इससे पहले राठौड़ ने ट्वीट किया, ‘‘दंतेवाड़ा में ड

CM नीतीश ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि, बिहार में BJP का 'रन फॉर यूनिटी'

पटेल जयंती के अवसर पर पटना में भी राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. पटना :  आज देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री  सरदार वल्लभ भाई पटेल की 143वीं जयंती पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस अवसर पर पटना में भी राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. पटेल गोलम्बर पर समारोह का आयोजन किया, जहां राज्यपाल लालजी टंडन, मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार , पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और पूर्व शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी सहित अनेक नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की. वहीं, बीजेपी द्वारा "रन फॉर यूनिटी" का आयोजन भी किया गया है, जो पटना के सप्तमुर्ती से प्रारंभ होकर पटेल मूर्ती चितकोहरा गोलम्बर पर समाप्त हुई. इस दौड़ मे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, नंद किशोर यादव, मंगल पांडेय सहित कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. पटना के अलावा राज्य के विभिन्न हिस्सों में भी इस अवसर पर 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया गया. छपरा में विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ-साथ नेता और प्रशासनिक पदाधिकारी सड़कों पर उतरे. सांसद राजीव प्रताप रूडी के नेतृत्व में राजेंद्र स्टे

सबरीमाला मंदिर में अब भक्तों को दर्शन के लिए करानी होगी ऑनलाइन बुकिंग

सबरीमाला में दर्शन के लिए अब आपको sabarimalaq.com पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. नई दिल्ली:  सबरीमाला मंदिर  में महिलाओं के प्रवेश को लेकर चल रहा विवाद थमने के नाम नहीं ले रहा है. इन सबके बीच अब केरल पुलिस ने दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए  ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन  की सुविधा लागू करने का निर्णय लिया है. इसके बाद अब सबरीमाला में दर्शन करने के लिए आने वाले भक्तों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद ही वे मंदिर में दर्शन करने जा सकेंगे. केरल पुलिस ने इस साल से यह सुविधा लागू करने का निर्णय लिया है. इसे  'डिजिटाइज्ड क्राउड मैनेजमेंट प्रणाली'  का नाम दिया गया है. दर्शन करने के लिए पहले कराना होगा रजिस्ट्रेशन सबरीमाला में दर्शन के लिए अब आपको sabarimalaq.com पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस ऑनलाइन पोर्टल पर भक्त मंदिर में दर्शन की तारीख और समय चुन सकते हैं. इस पोर्टल पर निलक्कल और पांबा के लिए बस टिकट भी बुक की जा सकती है. यह बुकिंग 48 घंटों के लिए मान्य होगी. गौरतलब है कि सबरीमाला आंदोलन में हिस्सा लेने वाले प्रदर्शनकारियों पर अपनी कार्रवाई जारी रखते हुए केरल प

चीन, श्रीलंका की राजनीति में कर रहा घुसपैठ, महिंदा राजपक्षे को सांसद खरीदने के लिए दे रहा पैसे!

श्रीलंका के बर्खास्त किए गए पीएम विक्रम रानिलसिंघे के एक मंत्री ने आरोप जड़ा है कि चीन महिंदा राजपक्षे को भारी मात्रा में पैसा दे रहा है, जिससे वह रानिलसिंघे के सांसदों को खरीद सकें. श्रीलंका इस समय सबसे बड़े सत्ता संघर्ष में उलझा हुआ है. कोलंबो :  श्रीलंका की राजनीति में मचे सत्ता के संघर्ष में चीन का एंगल भी सामने आ गया है. श्रीलंका के बर्खास्त किए गए पीएम विक्रम रानिलसिंघे के एक मंत्री ने आरोप जड़ा है कि चीन महिंदा राजपक्षे को भारी मात्रा में पैसा दे रहा है, जिससे वह रानिलसिंघे के सांसदों को खरीद सकें. श्रीलंका इस समय सबसे बड़े सत्ता संघर्ष में उलझा हुआ है. राष्ट्रपति सिरीसेना ने रानिल विक्रमसिंघे को बर्खास्त कर महिंदा राजपक्षे को नया प्रधानमंत्री बना दिया था. इसके बाद श्रीलंका की संसद के स्पीकर ने राजपक्षे की नियुक्ति को अवैध मानते हुए रानिल विक्रमसिंघे को ही प्रधानमंत्री के रूप में मान्यता दी थी. इसके बाद श्रीलंका में सत्ता का संघर्ष और उलझ गया था. विक्रमसिंघे को अमेरिका सहित दूसरे देशों का समर्थन प्राप्त है, वहीं चीन महिंदा राजपक्षे के समर्थन में खड़ा है. क्यों खड़ा है चीन राजपक्

मलाला युसूफजई को अब हार्वर्ड करेगा सम्मानित, नोबेल विजेता है यह पाकिस्तानी लड़की

युसूफजई को 2014 में सबसे कम उम्र में नोबेल शांति पुरस्कार पाने का गौरव मिला. उससे पहले लड़कियों की शिक्षा की वकालत करने के कारण पाकिस्तान में तालिबान ने उनपर हमला किया था, जिसमें वह बेहद गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. हमले के बाद से ही वह और उन कैम्ब्रिज:  नोबेल शांति पुरस्कार विजेता  मलाला युसूफजई  को लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हार्वर्ड विश्वविद्यालय सम्मानित करेगा. हार्वर्ड के केनेडी स्कूल ने बताया कि छह दिसंबर को आयोजित होने वाले एक समारोह में युसूफजई को 2018 का ग्लेट्स्मैन पुरस्कार दिया जाएगा. युसूफजई को 2014 में सबसे कम उम्र में नोबेल शांति पुरस्कार पाने का गौरव मिला. उससे पहले लड़कियों की शिक्षा की वकालत करने के कारण पाकिस्तान में तालिबान ने उनपर हमला किया था, जिसमें वह बेहद गंभीर रूप से घायल हो गई थीं. हमले के बाद से ही वह और उनका परिवार इंग्लैंड में रह रहा है. फिलहाल 20 वर्षीय युसूफजई इंग्लैंड में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय की छात्रा हैं. ग्लेट्स्मैन अवार्ड के तहत दुनिया भर में लोगों के जीवन स्तर में सुधार के लिए काम करने वाले को 1,25,000 डॉलर की राशि पुरस्कार स्वरूप द

हाशिमपुरा नरसंहार पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनाएगा अहम फैसला

घटना में 42 लोगों की मौत हो गई थी. उत्तर प्रदेश राज्य, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और नरसंहार में बचे जुल्फिकार नासिर सहित कुछ निजी पक्षों की अपीलों पर उच्च न्यायालय ने छह सितंबर को नई दिल्ली:   दिल्ली उच्च न्यायालय  1987 के  हाशिमपुरा मामले  में 16 पुलिसकर्मियों को हत्या और अन्य अपराधों के आरोपों से बरी करने के निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर बुधवार (31 अक्टूबर) को फैसला सुनाएगा. घटना में 42 लोगों की मौत हो गई थी. उत्तर प्रदेश राज्य, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और नरसंहार में बचे जुल्फिकार नासिर सहित कुछ निजी पक्षों की अपीलों पर उच्च न्यायालय ने छह सितंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. मामले में तत्कालीन गृह राज्य मंत्री पी चिदंबरम की कथित भूमिका का पता लगाने के लिए आगे जांच की मांग को लेकर बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी की याचिका पर भी फैसला सुरक्षित रख लिया गया था. अदालत ने 17 फरवरी 2016 को स्वामी की याचिका को मामले में अन्य याचिकाओं के साथ जोड़ दिया था. निचली अदालत ने संदेह का लाभ देते हुए मेरठ में 42 लोगों की हत्या के आरोपी 16 प्रोविंशियल आर्म्ड कांस्टेबुलरी कर

काबुल में जेल के बाहर आत्मघाती हमला, सात लोगों की मौत

जेल के अधिकारी अब्दुल्ला करीमी के मुताबिक, हमला जेल के द्वार के पास हुआ, वहां बड़ी संख्या में आगंतुक जेल में प्रवेश से पहले सुरक्षा जांच के लिए इंतजार कर रहे थे. काबुल:  राजधानी  काबुल  में स्थित देश के सबसे बड़े कारागार के बाहर हुए आत्मघाती हमले में सात लोगों की मौत हुई है. मरने वालों में सुरक्षाकर्मी और जेलकर्मी शामिल हैं. गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने बताया कि बुधवार तड़के हमलावर ने जेल में काम करने वाले कर्मचारियों को लेकर जा रही बस को निशाना बनाया. गौरतलब है कि पुल-ए-चरखी जेल में सैकड़ों कैदी बंद हैं, जिनमें बड़ी संख्या में तालिबान भी हैं. जेल के अधिकारी अब्दुल्ला करीमी के मुताबिक, हमला जेल के द्वार के पास हुआ, वहां बड़ी संख्या में आगंतुक जेल में प्रवेश से पहले सुरक्षा जांच के लिए इंतजार कर रहे थे. फिलहाल किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. आपको बता दें काबुल में सोमवार (29 अक्टूबर) को अफगान निर्वाचन कार्यालय को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई थी, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए. हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट समूह ने ली है. पुलिस प

संकीर्ण राजनीतिक लाभ के लिए सभी मंचों का इस्तेमाल करना पाक की आदत बन गई: भारत

भारत ने कहा कि आत्म-निर्णय के अधिकार का दुरुपयोग किसी राष्ट्र की अखंडता को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं संयुक्त राष्ट्र:  संयुक्त राष्ट्र महासभा  की बैठक में कश्मीर मुद्दा उठाने के लिए पाकिस्तान की आलोचना करते हुए भारत ने कहा कि 'संकीर्ण राजनीतिक लाभ' के लिए सभी मंचों का दुरुपयोग करने को पाकिस्तान ने अपनी आदत बना ली है. भारत ने कहा कि आत्म-निर्णय के अधिकार का दुरुपयोग किसी राष्ट्र की अखंडता को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं किया जा सकता है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई मिशन की प्रथम सचिव पॉलोमी त्रिपाठी पाकिस्तानी राजनयिक मलीहा लोधी की टिप्पणी का जवाब दे रही थीं. सत्र के दौरान लोधी ने कहा था कि आत्म-निर्णय के अधिकार के लिये कश्मीरियों के संघर्ष को दशकों से दबाया जा रहा है. लोधी ने कहा था कि कश्मीर मुद्दा उस वक्त तक संयुक्त राष्ट्र के एजेंडे में शामिल रहेगा जब तक कि कश्मीरियों को अपना फैसला लेने का अधिकार नहीं मिलता. उन्हें यह अधिकार संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की तय प्रक्रिया के तहत मिलना चाहिए. संयुक्त राष्ट्र महासभा की तीसरी समिति के एक सत्र में मंगलवार को त्रिपाठी ने कहा

मरजावां' में दिखेगा रितेश और सिद्धार्थ का धमाकेदार एक्शन, फिल्म का पोस्टर रिलीज

एक विलेन' के चार वर्ष बाद झवेरी, रितेश और सिद्धार्थ की तिकड़ी एक साथ आई है. मुंबई:   बॉलीवुड  फिल्म 'सत्यमेव जयते' की सफलता के बाद डायरेक्टर मिलाप मिलन झवेरी 'मरजावां' फिल्म लेकर आ रहे हैं. अगले साल आने वाली इस फिल्म का पोस्टर सामने आ गया है. मिलाप झवेरी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म इमोशनल लव स्टोरी होगी. इसमें रितेश देखमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की जोड़ी नजर आएगी. प्रोडक्शन हाउस एमे एंटरटेनमेंट ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा, "एक्शन भी होगा, ड्रामा भी होगा और और प्यार भी होगा. हम यह बताते हुए उत्साहित हैं कि 'मरजावां' का निर्देशन मिलाप झवेरी करेंगे. इसमें रितेश देशमुख, सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया हैं."  फिल्म के पोस्टर पर लिखा गया है, 'इश्क में...मरेंगे भी...मारेंगे भी. ' एक विलेन' के चार वर्ष बाद झवेरी, रितेश और सिद्धार्थ की तिकड़ी एक साथ आई है. फिल्म की हिरोइन तारा 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. 'मरजावां' उनकी दूसरी फिल्म हो सकती है. झवेरी ने ट्वीट कर कहा, "सत्यमेव ज

RBI vs सरकार: मीडिया रिपोर्ट का दावा, गवर्नर उर्जित पटेल दे सकते हैं इस्तीफा

केंद्र सरकार ने आरबीआई के खिलाफ सेक्शन 7 का इस्तेमाल किया है. सरकार ने अभी तक के आरबीआई के इतिहास में पहली बार इस अधिकार का इस्तेमाल किया है. नई दिल्ली:   आरबीआई और सरकार के बीच जारी टकराव  के बीच भारतीय रिजर्व बैंक के  गवर्नर उर्जित पटेल  इस्तीफा दे सकते हैं. सीएनबीसी-TV18 और ईटी नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक उर्जित अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं. खबर के मुताबिक, आरबीआई गवर्नर पटेल और डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य शुक्रवार तक वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. हालांकि, आरबीआई और वित्त मंत्रालय ने खबर पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. उधर, इकनॉमिक टाइम्स की एक खबर के मुताबिक, मोदी सरकार ने आरबीआई के खिलाफ सेक्शन 7 का इस्तेमाल किया है. केंद्र सरकार ने इतिहास में पहली बार इस अधिकार का इस्तेमाल किया है. आरबीआई ऐक्ट की धारा 7 के तहत सरकार को यह अधिकार प्राप्त है कि वह सार्वजनिक हित के मुद्दे पर आरबीआई को सीधे-सीधे निर्देश दे सकती है, जिसे आरबीआई मानने से इनकार नहीं कर सकता. आरबीआई के गवर्नर उर्जित पटेल और अन्य नियामकों जिसमें सेबी, इरडा, पीएफआरडीए ने मंगलवार को वित्त मंत

इस शख्स ने तलाक के बदले पत्नी को कोर्ट रूम में ही दिए पूरे 200 करोड़

दिग्गज फार्मा कंपनी कैडिला के चेयरमैन राजीव मोदी और उनकी पत्नी मोनिका गरवारे के बीच चल रहे तलाक के मामले को कानूनी रूप से मंजूरी मिल गई. अहमदाबाद की एक फैमिली कोर्ट ने नई दिल्ली/ अहमदाबाद :  दिग्गज फार्मा कंपनी कैडिला के चेयरमैन राजीव मोदी और उनकी पत्नी मोनिका गरवारे के बीच चल रहे  तलाक  के मामले को कानूनी रूप से मंजूरी मिल गई. अहमदाबाद की एक फैमिली कोर्ट ने मंगलवार को दोनों के तलाक को मंजूरी दे दी. दोनों ने यह  तलाक  आपसी सहमति से लिया है. तलाक के एवज में मोदी ने मोनिका को 200 करोड़ रुपये दिए हैं. आपको बता दें कि राजीव और मोनिका की 26 साल पहले शादी हुई थी. पूरे गुजरात में तलाक के एवज में यह सबसे ज्यादा धनराशि देने का मामला माना जा रहा है. मोनिका ने सभी पदों से पहले ही रिजाइन किया तलाक पर अदालत की तरफ से दिए गए निर्णय के अनुसार कैडिला फार्मास्युटिकल लिमिटेड के एमडी राजीव को गरवारे पालिस्टर्स लिमिटेड की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर को 200 करोड़ रुपये सैटेलमेंट अमाउंट के तौर पर देने का आदेश दिया गया. गरवारे के वकील सीनियर एडवोकेट सुधीर नानावती ने हमारी सहयोगी अखबार डीएनए को बताया कि उनकी म

पीएम मोदी ने ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ पर चढ़ाया 30 नदियों का जल, प्रतिमा का किया अवलोकन

संबोधन खत्‍म होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए गए. इस दौरान पीएम मोदी ने मंत्रोच्‍चार के बीच स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी पर 30 नदियों का जल भी अ नई दिल्‍ली/अहमदाबाद:  लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल  की आज 143वीं जयंती पर उनकी नवनिर्मित 182 मीटर ऊंची विशाल प्रतिमा  ‘स्टैैच्यू ऑफ यूनिटी’  का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवड़ि‍या में अनावरण क‍िया. पीएम मोदी द्वारा प्रतिमा के अनावरण के बाद भारतीय वायुसेना के तीन विमानों ने उड़ान भर भगवा, सफेद तथा हरे रंग से आसमान में तिरंगा उकेरा. वायुसेना के विमानों ने सरदार पटेल की प्रतिमा को सलामी भी दी. इस दौरान पीएम नेे कहा कि अगर सरदार न होते तो सोमनाथ मंदिर और गिर के शेरों और हैदराबाद की चारमीनार को देखने के लिए वीजा लेना पड़ता. पीएम ने कांग्रेस का नाम लिए बगैर लिए कहा कि कुछ लोग इस मुहिम को राजनीति के चश्‍मे से देखते हैं. महापुरुषों को याद करने के लिए भी हमारी आलोचना की जाती है. संबोधन खत्‍म होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी स्‍टैच्‍यू ऑफ यूनिटी का अवलोकन कर रहे हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने मंत्रोच्‍चार के बीच स्‍टैच्‍यू

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बकरे के साथ शेयर की सेल्फी और नाम दिया विराट, भड़के फैन्स

इस तस्वीर को शेयर करते हुए माइकल वॉन ने जो कैप्शन लिखा उससे विराट कोहली के फैन काफी नाराज हो नई दिल्ली:  इंग्लैंड क्रिकेट टीम के  पूर्व कप्तान माइकल वॉन  पिछले काफी वक्त से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर निशाने साध रहे हैं. इंग्लैंड दौरे पर जब एक टेस्ट मैच के दौरान  विराट कोहली  के दो रिव्यू गलत हो गए थे. तब वॉन विराट कोहली को दुनिया का सबसे खराब रिव्यूअर करार दिया था. वॉन ने ट्वीट करके कहा था, 'विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं यह एक फैक्ट है, विराट दुनिया के सबसे बेकार रिव्यूअर हैं यह भी फैक्ट है।' अब एक बार फिर से माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली का मजाक बनाया है. दरअसल, 29 अक्टूबर को  माइकल वॉन  का जन्मदिन था. माइकल ने 29 अक्टूबर को अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज से एक बकरे के साथ अपनी तस्वीर शेयर दी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए वॉन ने जो कैप्शन लिखा उससे  विराट कोहली  के फैन काफी नाराज हो गए हैं. भारतीय गेंदबाजी को 'कूड़ा' बताकर बुरे फंसे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान, फैन्स ने लगा दी क्लास गए हैं.  दरअसल, माइकल ने  वेस्टइंडीज के खिलाफ  पहले वन-डे में, गुवाहट

ISRO के वैज्ञानिक की दस्‍तान ला रहे हैं माधवन, 'रॉकेट्री' का दिलचस्‍प टीजर हुआ रिलीज

इस फिल्‍म का निर्देशन अनंत महादेवन और एक्‍टर आर. माधवन ने किया है. यह फिल्‍म हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलगु और मलयालम भा नई दिल्‍ली:  एक्‍टर आर. माधवन जल्‍द ही इसरो के वैज्ञानिक एस. नंम्बि नारायणन की जिंदगी पर बनी फिल्‍म 'रॉकेट्री: द नम्बि इफेक्‍ट' लेकर आ रहे हैं. इस फिल्‍म का टीजर और पहला पोस्‍टर कुछ देर पहले ही रिलीज किया गया है. दो दिन पहले ही माधवन ने इस फिल्‍म की जानकारी देते हुए एक वीडियो अपनी इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया था, जिसने इस फिल्‍म को लेकर उत्‍सुकता काफी बढ़ा दी थी. इस वीडियो में माधवन ने कहा था, 'दुनिया में ऐसी कई कहानियां हैं, जिनके बारे में आपने सुना होगा और कइयों के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं है. लेकिन कुद कहानियां ऐसी हैं जिनके बारे में नहीं जानने का मतलब है कि आप अपने देश के बारे में बहुत कम जानते हैं.' इस फिल्‍म का निर्देशन अनंत महादेवन और एक्‍टर आर. माधवन ने किया है. षा में रिलीज होगी.फिल्‍म का टीजर कुछ देर पहले ही रिलीज किया गया है, जिसकी शुरुआत में एक रॉकेट लॉन्‍च होते हुए दिखाया गया है. इसी के साथ आंकड़ों के जरिए बताया गया है कि कैसे मंगल मि

7वां वेतन आयोग: दिवाली से पहले खुशखबरी, इस राज्य के कर्मचारियों को मिल सकती है बढ़ी सैलरी

दिवाली से पहले इस राज्य के कर्मचारियों को वेतन बढ़ोतरी की खुशखबरी मिल सकती है. नई दिल्ली:  दिवाली से पहले  दिल्ली सरकार  के कर्मचारियों को खुशखबरी मिल सकती है. दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने बीते सोमवार को सरकार द्वारा संचालित कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों को  सातवें वेतन आयोग  की सिफारिशों के मुताबिक वेतनमान में संशोधन की मंजूरी दे दी है. संशोधित वेतनमान एक जनवरी 2016 से प्रभावी होगा. "मंत्रिमंडल ने उच्च शिक्षा विभाग के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जिसमें उसने कहा था कि सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन पुनरीक्षण के बाद प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में शिक्षकों और समान कैडर और प्रशासनिक पदों के लिए संशोधित वेतनमान को मंजूर किया जाना चाहिए." दिल्ली सरकार तीन विश्वविद्यालयों, एक संस्थान के साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 पूर्व वित्त पोषित और 16 आंशिक वित्त पोषित कॉलेजों का संचालन करती है. मंत्रिमंडल ने शिक्षा विभाग के उस प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी जिसमें राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली बाल अधिक

वोटरों को रिझाने के लिए प्रत्‍याशी बना रहे हजामत, खिला रहे डोसा

तेलंगाना में इस बार विपक्षी कांग्रेस और टीडीपी गठबंधन के माध्‍यम से टीआरएस को चुनावी चुनौती दे रहे हैं. हैदराबाद:  सात दिसंबर को  तेलंगाना  में होने जा रहे विधानसभा चुनावों के मद्देनजर प्रत्‍याशी वोटरों को रिझाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस कड़ी में मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव के नेतृत्‍व वाली सत्‍ताधारी टीआरएस पार्टी ने अनोखी मुहिम शुरू की है. इसके तहत पार्टी के कई बड़े नेता डोर टू डोर अभियान के तहत मेहनतकश आम लोगों की मदद के लिए कुछ करते नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूपालपल्‍ली सीट से चुनाव लड़ रहे टीआरएस नेता और पूर्व स्‍पीकर एस मधुसूदन चारी को नाई की दुकान पर एक कस्‍टमर की हजामत बनाते देखा गया. उसके बाद जब वह आगे बढ़े तो एक झोपड़ी के बाहर देखा कि एक बुजुर्ग व्‍यक्ति लंच करने जा रहे हैं तो वह उनको अपने हाथों से खाना खिलाने लगे. तेलंगाना में इस बार विपक्षी कांग्रेस और टीडीपी गठबंधन के माध्‍यम से टीआरएस को चुनावी चुनौती दे रहे हैं. सो, ये गठबंधन भी जनता की सेवा में पीछे नहीं दिखना चाहता. लिहाजा तेलंगाना यूथ  कांग्रेस अध्‍यक्ष अनिल कुमार यादव हैदराबाद में सड़क

अमेरिका में जन्म लेने मात्र से नहीं मिलेगी यहां की नागरिकता, कानून बदलने की तैयारी में डोनाल्ड ट्रंप

‘एक्सिओस ऑन एचबीओ’ पर एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि उनका इरादा गैर नागरिकों और अनधिकृत प्रवासियों के बच्चों को मिलने वाली नागरिकता की गारंटी पर रोक लगाने की है अल्बुकर्क (अमेरिका):  राष्ट्रपति  डोनाल्ड ट्रंप  ने मंगलवार को कहा कि वह उस संवैधानिक अधिकार को खत्म करना चाहते हैं, जिसके चलते अमेरिका में जन्म लेने वाले प्रत्येक बच्चे को यहां की नागरिकता स्वत: मिल जाती है. ‘एक्सिओस ऑन एचबीओ’ पर एक साक्षात्कार में ट्रंप ने कहा कि उनका इरादा गैर नागरिकों और अनधिकृत प्रवासियों के बच्चों को मिलने वाली नागरिकता की गारंटी पर रोक लगाने की है. जन्म के साथ अमेरिकी नागरिकता की व्यवस्था 14वें संशोधन के मार्फत हुई है, जिसे गृह युद्ध के बाद गुलामी से मुक्त हुए अश्वेतों को अमेरिका की नागरिकता देने के उद्देश्य से मंजूरी दी गई थी. लेकिन अदालत में चुनौती मिलने के बाद इसका इस्तेमाल अमेरिकी धरती पर जन्म लेने वाले सभी बच्चों को नागरिकता की गारंटी देने के लिए हुआ. ट्रंप या कोई और राष्ट्रपति इस बारे में कोई आदेश लाते भी हैं तो उसे न्यायिक चुनौती मिल सकती है. . ट्रंप के निर्णय की आलोचना डोनाल्ड ट्रंप के इस बया

Video: 'सिम्‍बा' में होगा बड़ा 'गोलमाल', रणवीर सिंह से हो गया है अरशद वारसी को प्‍यार

सिम्‍बा' में रणवीर सिंह एक पुलिस ऑफिसर संग्राम भालेराव उर्फ सिंबा के रोल में दिखाई देंगे. फिल्म में रणवीर का लुक कुछ फिल्म 'सिंघम' जैसा लग रहा है, लेकिन ये किरदार नई दिल्‍ली:   रणवीर सिंह  महज 14 दिनों में अपनी 'मस्‍तानी' दीपिका पादुकोण के साथ शादी करने जा रहे है. लेकिन इन चंद दिनों में शादी की तैयारी करने के बजाए वह अपनी आने वाली  फिल्‍म 'सिम्‍बा' की शूटिंग  में बिजी हैं. इसी साल के आखिर में रिलीज होने वाली इस फिल्‍म में रणवीर सिंह एक धाकड़ पुलिसवाले के किरदार में नजर आएंगे. निर्देशक रोहित शेट्टी की इस फिल्‍म में अब उनकी ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्‍म सीरीज 'गोलमाल' की टीम भी नजर आने वाली है. रणवीर के अंदाज से अरशद वारसी कुछ ऐसे इंप्रैस हुए हैं कि उन्‍होंने रणवीर से किसी को भी आसानी से प्‍यार हो जाने की बात कह दी है. रणवीर सिंह ने कुछ देर  पहले ही गोलमाल की टीम के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. फिल्‍म 'गोलमाल' की टीम सारा और रणवीर के साथ एक गाने में थिरकती दिखेगी. इसका ही एक छोटे वीडियो में यह सारे एक साथ थिरकते भी दिख रहे हैं.काफी लाइट और जॉली

VIDEO: देसी गर्ल का पार्टी में जोरदार डांस, साथ में सास और मां ने भी लगाए ठुमके

फैमिली और दोस्तों ने अमेरिका में प्रियंका चोपड़ा को शादी के पहले ब्राइडल शावर पार्टी दी. नई दिल्ली:  निक जोनस के साथ शादी से पहले प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क में अपने करीबियों के साथ जश्न मनाया. उन्होंने न्यूयॉर्क सिटी में टिफनी के ब्लू बॉक्स कैफे में करीबी दोस्तों के साथ पार्टी की. यह पार्टी होने वाली दुल्हन की सहेलियों मुबिना रत्तनसे और अंजुला अचारिया ने दी थी. जश्न में निक जोनस का भाई केविन जोनस, उसकी पत्नी डेनियल जोनस और उनकी बेटी अलेना भी शामिल हुए. उनके अलावा प्रियंका की मां मधु चोपड़ा और सास डेनिस भी थिरकती हुई नजर आईं.प्रियंका इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. व्बॉयफ्रेंड निक जोनास से सगाई के बाद से देसी गर्ल की शादी का इंतजार किया जा रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका और निक की शादी 2 दिसंबर को राजस्थान के जोधपुर में होगी. उनका शादी की रस्में 30 नवंबर से ही शुरू हो गई हैं. दरअसल, फिल्म एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा जोधपुर के भव्य उम्मेद भवन पैलेस और मेहरानगढ़ फोर्ट में शादी करने की प्लानिंग बना रही हैं. शादी की खरीदारी करने और यहां मेहर

B'day: अनन्या पांडे ने मनाया 20वां बर्थडे, मां ने दिया ये सरप्राइज गिफ्ट

अनन्या पांडेय जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2' में नजर आने वाली हैं. नई दिल्ली:  बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे की बेटी  अनन्या पांडे  ने हाल ही में अपना 20वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. उनके साथ करीबी दोस्त और फैमिली मेंबर्स मौजूद रहे. इस मौके पर मां भावना पांडे ने बेटी अनन्या को सरप्राइज गिफ्ट के तौर पर लिटिल पपी (puppy) दिया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो और तस्वीरों में अनन्या चॉकलेट केक काटते हुए नजर आ रही हैं. सेलिब्रेशन के बाद अनन्या ने पिता चंकी पांडेय, मां भावना, कजिन अहान और अपने दोस्तोंअनन्या का नाम भी बॉलीवुड स्टार किड्स में शामिल है और काफी पॉपुलर भी है. वह अक्सर अपने अलग ड्रेसिंग स्टाइल के लिए पहचानी जाती हैं. वह यह बखूबी जानती है कि उन्हें किस तरह के ओकेजन पर कैसा दिखना है. अनन्या ने इसी साल अपनी ग्रेजुएशन पूरी की है और अब वह जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने वाली बर्थडे से कुछ दिन पहले अनन्या पांडे ने बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस काजोल के साथ अपने बचपन का फोटो शेयर करते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट लिखी थी. अनन्या ने लिखा कि अंजलि हमेशा से मेरी स्टाइल आइकॉन रही

फिल्म के सेट से फोटो Leaked, फिर से दिखा अभिषेक बच्चन का 'ललन' रूप

बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन इन दिनों डायरेक्टर अनुराग बसु के साथ काम कर रहे हैं. नई दिल्ली:  अजय देवगन, विवेक ऑबेरॉय और अभिषेक बच्चन स्टारर  बॉलीवुड  फिल्म 'युवा' को दर्शकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. इसमें एक्टर अभिषेक बच्चन के किरदार 'ललन' को खूब सराहा गया था. अब वो ही ललन एक बार फिर देखने को मिलेगा. इन दिनों अभिषेक डायरेक्टर अनुराग बसु के साथ काम कर रहे हैं. हमारी सहयोगी वेबसाइट बॅालीवुड लाइफ के अनुसार, अनुराग बसु इस समय 'लाइफ इन मेट्रो' फिल्म का सीक्वल बना रहे हैं. फिल्म की शूटिंग चिनसुरा में चल रही है जो कि वेस्ट बंगाल के हुगली जिले में है. सेट से लीक तस्वीरों को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि अभिषेक बच्चन किसी टपोरी के किरीदार में नजर आने वाले है. इन तस्वीरों में बॉलीवुड एक्टर काला कुर्ता, जीन्स और गमछा में दिखाई दे रहे हैं. बता दें 'युवा' फिल्म ललन यानी अभिषेक के अपोजिट एक्ट्रेस रानी मुखर्जी थीं. इन दोनों की केमस्ट्री आलोचकों को काफी पसंद आई थी. 2007 में आई फिल्म 'लाइफ इन मेट्रो' में इरफान खान और शिल्पा शेट्टी लीड रोल में न

Video: आमिर खान ने बिग बी से पूछा, 'लेट आने के चक्‍कर में क्‍या बंद हुई घर में एंट्री?'

आमिर खान, अमिताभ बच्‍चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्‍टारर फिल्‍म 'ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान' 12 नवंबर को रिलीज हो रही है. नई दिल्‍ली:  बॉलीवुड के  'मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट' आमिर खान  और 'शहंशाह'  अमिताभ बच्‍चन  जल्‍द ही फिल्‍म 'ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान' में पहली बार साथ नजर आने वाले है. लेकिन अगर आप इस जोड़ी को देखने के लिए एक्‍साइटेड हैं तो फिल्‍म से पहले ही यह जोड़ी 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर नजर आने वाली है. इतना ही नहीं, सेट पर पहुंचे आमिर खान, बिग बी से काफी दिलचस्‍प सवाल भी पूछने वाले हैं.आमिर खान केबीसी में 'केबीसी कर्मवीर' एपिसोड के लिए पहुंचने वाले हैं. ऐसे में  आमिर खान ने बिग बी  से यहां एक दिलचस्‍प सवाल पूछा. उन्‍होंने अमिताभ बच्‍चन से कहा, 'अमित जी, आप लोगों को मुश्किल-मुश्किल सवाल पूछते हैं. हम चाहते हैं कि हम आपसे कुछ सवाल पूंछे. क्‍या कभी काम से लेट जाने के कारण आपको A. घर में कभी एंट्री नहीं मिली B. जया जी ने कहा हो 'ये कोई वक्‍त है आने का' C. घर में घुसने के लिए सिक्‍योरिटी को पटाना पड़ा हो D. कभी भूखा सोना पड

MeToo: कमाल खान ने अपने ऑफिस से सभी महिलाओं को निकाला, कहा- पत्नी के ऑर्डर पर ऐसा किया

नई दिल्ली:  फिल्म क्रिटिक और प्रोड्यूसर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके  #MeToo मूवमेंट की लहर के बीच एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं.  कमाल  ने अपने मुंबई और दुबई के ऑफिस से सभी महिला कर्मचारियों को निकाल दिया है. ट्वीट करके केआरके ने बताया कि उनकी पत्नी ने ऐसा करने को कहा था. केआरके  ने लिखा, 'हां, यह सौ फीसदी सही है कि मैं बीवी का गुलाम हूं. इसलिए मैंने उसका आदेश माना और अब मेरे इंडिया और दुबई के ऑफिस में कोई महिला कर्मचारी नहीं है. अब न किसी लड़की से बातचीत और न ही पार्टी. धन्यवाद.' बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं है जब केआरके अपने किसी ट्वीट की वजह से सुर्खियों में आए हों. वह अक्सर अपने विवादित ट्वीट्स के कारण सुर्खियों में रहते हैं और वह खुद को बॉलीवुड फिल्मों का आलोचक कहते हैं. यहां तक कि उन्होंने सबको पसंद आने वाली फिल्म 'बाहुबली' की भी आलोचना की थी. इसके अलावा उन्होंने कुछ वक्त पहले रिलीज हुई श्रेयस तलपड़े की फिल्म 'पॉस्टर ब्वॉय्ज' और वरुण धवन की 'जुड़वा 2' पर भी तंज कसा था

Bigg Boss 12: टास्क के दौरान विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के परिवारों में छिड़ी जंग!

बिग बॉस गांव में हुई रंगोली प्रतियोगिता, पिछले सीजन के मास्टर माइंड विकास गुप्ता और विनर शिल्पा शिं नई दिल्ली.  दिवाली के एक हफ्ते पहले से ही 'बिग-बॉस' के घर में दिवाली की धूम नजर आने लगी है, मंगलवार को घर के सदस्यों को मिला टास्क इस दिवाली की रंगत को बढ़ाने के लिए ही था, जिसमें किसी 'बिग बॉस' के घर के आउट एरिया को किसी गांव का रूप दिया गया. इस बार टास्क भी कोई ऐसा-वैसा नहीं था,  यहां टास्क था रंगोली सजाने का. इस टास्क की सबसे बड़ी विशेषता है यह थी कि यहां 'बिग बॉस 11'  की विनर शिल्पा शिंदे और मास्टर माइंट विकास गुप्ता भी टास्क में शामिल थे.  कौन बना किसके परिवार का सदस्य  इस  रंगोली वाले टास्क को पूरा करने के लिए पूरे घर को दो परिवारों वाली  टीम में बांटा गया, गुप्ता  परिवार और शिंदे परिवार. गुप्ता परिवार में करणवीर बोहरा, सृष्टि रोड़े, दीपिका कक्कड़, शिवशीष मिश्रा, मेघा और जसलीन मथारू थे, जबकि शिंदे परिवार में रोमिल चौधरी, सोमी खान, सुरभी राणा, दीपक ठाकुर, उर्वशी और श्रीसंत शामिल हुए. इसके बाद शुरु हुई 'बिग बॉस गांव की रंगोली प्रतियोगिता' दे ने ली घर म

ब्राइडल शॉवर में पहुंचे प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड मेहमान, जमकर हुई मस्ती

बॉलीवुड के चेहरों के साथ प्रियंका की मस्ती शानदार नजर आ रही है, पहले भी कर चुकी हैं नी नई दिल्ली . प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड निक जोनास के साथ शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं, उनका करवा चौथ हो या उनका ब्राइडल शॉवर सब कुछ डिफ्रेंट नजर आ रहा है. ऐसे में मंगलवार को प्रियंका की ब्राइडल शॉवर की तस्वीरों में उनके साथ कुछ बॉलीवुड के चेहरे भी नजर आए. इन्हें देखकर साफ नजर आ रहा है कि प्रियंका ने न्यूयॉर्क में भी अपना छोटा सा मायका बना लिया है.  बता दें कि निक जोनस के साथ शादी से पहले प्रियंका चोपड़ा ने न्यूयॉर्क में अपने करीबियों के साथ जश्न मनाया. उन्होंने न्यूयॉर्क सिटी में टिफनी के ब्लू बॉक्स कैफे में करीबी दोस्तों के साथ पार्टी की. यह पार्टी होने वाली दुल्हन की सहेलियों मुबिना रत्तनसे और अंजुला अचारिया ने दी थी.  जश्न में निक जोनस का भाई केविन जोनस, उसकी पत्नी डेनियल जोनस और उनकी बेटी  अलेना भी शामिल हुए. उनके अलावा प्रियंका की मां मधु चोपड़ा और सास डेनिस भी थिरकती हुई नजर आईं.तू कपूर और सोनाली बेंद्रे से मुलाकात यह भी गौरतलब है कि न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करा रहीं बॉलीवुड

डियर जिंदगी: गैस चैंबर; बच्‍चे आपके हैं, सरकार और स्‍कूल के नहीं!

प्रदूषण के नाम पर न तो वोट कटते हैं. न ही साफ हवा होने से अधिक मिलते हैं. इसलिए हवा, पानी किसी की चिंता में शामिल नहीं. पराली जलाने से रोकने में ‘खतरा’ है, इसलिए पदिल्‍ली, एनसीआर में प्रदूषण नए ऐतिहासिक पड़ाव को पार कर रहा है. मंगलवार को दिल्‍ली की हवा ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई. एक पार्टी मॉस्‍क बांटकर खुश है, तो दूसरी को लग रहा है कि इसकी नाराजगी की सजा उसे नहीं किसी ‘और’ को मिलेगी. लोकतंत्र के नाम पर हमें ‘गोल-गोल रानी, कितना-कितना पानी’ खि‍लाने वाली पार्टियां जानती हैं कि प्रदूषण के नाम पर न तो वोट कटते हैं. न ही साफ हवा होने से अधिक मिलते हैं. इसलिए हवा, पानी किसी की चिंता में शामिल नहीं. पराली जलाने से रोकने में ‘खतरा’ है, इसलिए प्रदूषण की जगह पराली पर ध्‍यान दिया जा रहा है! ्रदूषण की जगह पराली पर ध्‍यान दिया जा रहा है!पार्टियां बस दिन गिनती रहती हैं. कैसे भी नवंबर बीत जाए. अगर आप प्रदूषण झेल गए, जिंदा, सेहतमंद बचे रहे, तो अगले नवंबर तक आपको उलझाए रखने के लिए उनके पास बहुत से मुद्दे हैं.ऐसी आशंका जताई जा रही है कि इस हवा से हमारी सांसों में घुलने वाले पीएम 10 और पीएम 2.5 नसों मे

'स्वार्थी लोग कमाते हैं सबसे कम, बच्चे भी नहीं होते हैं ज्यादा'

अगर आप सोचते हैं कि स्वार्थी लोग ज्यादा सफल होते हैं और दूसरों के मुकाबले ज्यादा कमाई करते हैं तो आप गलत हैं. courtsey By - https://aajtak.intoday.in/story/selfish-people-earn-less-and-fewer-children-tpra-1-1038261.html

सरदार' जिन्‍होंने भारत के सबसे सफल 'ऑपरेशन पोलो' का हुक्‍म दिया

वीपी मेनन ने अपनी किताब द स्‍टोरी ऑफ द इंटीग्रेशन ऑफ इंडियन स्‍टेट्स में लिखा है कि देसी रियासतों के एकीकरण में सरदार पटेल ने किस तरह अग्रणी भूमिका निभाई. रदार वल्‍लभभाई पटेल  की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक लेख में कहा है कि जब देश आजाद हुआ तो ब्‍यूरोक्रेट वीपी मेनन ने सरकारी सेवा से रिटायर होने की इच्‍छा व्‍यक्‍त की. इस पर सरदार पटेल ने कहा कि ये समय रिटायर होने का नहीं है. उसके बाद मेनन को विदेश विभाग का सचिव बनाया गया. उन्‍होंने अपनी किताब द स्‍टोरी ऑफ द इंटीग्रेशन ऑफ इंडियन स्‍टेट्स में लिखा है कि देसी रियासतों के एकीकरण में सरदार पटेल ने किस तरह अग्रणी भूमिका निभाई. उन्‍होंने अपनी पूरी टीम को परिश्रम से काम करने के लिए प्रेरित किया. हैदराबाद का किस्‍सा कहा जाता है कि हैदराबाद रियासत के एकीकरण का काम सबसे दुष्‍कर था लेकिन सरदार पटेल के कुशल नेतृत्‍व में इसका एकीकरण हुआ. दरअसल भारत की आजादी के साथ ही कई समस्‍याएं विरासत में मिलीं. उनमें से तीन सबसे बड़ी थीं. जम्‍मू-कश्‍मीर, जूनागढ़ और हैदराबाद. शुरुआती दो ने तो थोड़े ना-नुकुर के बाद भारत की अधीनता स्‍वीकार कर ली

स्टैच्यू ऑफ यूनिटी : अभी तक 153 मीटर ऊंची चीन की प्रतिमा थी नंबर वन

गुजरात के अहमदाबाद शहर के नर्मदा घाट पर बनी दुनिया की सबसे ऊंची सरदार वल्लभभाई पटेल की इमारत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया.  आशु दास  | Oct 31, 2018, 10:54 AM IST  देश के लौह पुरुष कहलाने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की इस प्रतिमा को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का नाम दिया गया है. इस मूर्ति की उंचाई 182 मीटर है जो दुनियाभर में इस तरह के बने स्टैच्यू में सबसे उंची होगी. लेकिन आपको पता है कि दुनिया में अब तक कौन सी ऐसी स्टैस्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of unity) महज 33 महीने में बनकर तैयार हुई है, जो विश्व रिकॉर्ड है. रैफ्ट निर्माण का काम वास्तव में 19 दिसंबर, 2015 को शुरू हुआ था और 33 माह में इसे पूरा कर लिया गया.  कंपनी ने कहा कि स्प्रिंग टेंपल के बुद्ध की मूर्ति के निर्माण में 11 साल का वक्त लगा. एलएंडटी ने अपने आधिकारिक बयान में बताया है कि इस मूर्ति का निर्माण 2,989 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. यह प्रतिमा नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध से 3.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' का कुल वजन 1700 टन है और ऊंचाई 522 फिट यानी 182 मीटर है. प्रतिमा अपने आप में

गांगुली के मन में अबतक है कुंबले को कोच पद से हटाए जाने की टीस, इन शब्दों में बयां किया दर्द

   सौरव गांगुली ने कहा, ''समितियों में लिए गए फैसले अपमानजनक तरीके से पलट दिए जाते हैं. को कोलकाता:  टीम इंडिया के पूर्व भारतीय कप्तान  सौरव गांगुली  का कहना है कि वह  बीसीसीआई  सीईओ  राहुल जौहरी  के खिलाफ यौन उत्पीड़न के मामले पर अपनाए गए ढीले रवैये और कुछ अन्य प्रमुख मसलों को देखते हुए वह भारतीय क्रिकेट प्रशासन के भविष्य को लेकर चिंतित हैं. बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष  सौरव गांगुली  ने कहा कि भारतीय क्रिकेट खतरे में हैं और वह नहीं जानते कि चीजें किस तरह आगे बढ़ रही हैं.  सौरव गांगुली  ने राहुल जौहरी मामले के साथ ही और भी कई मुद्दों पर अपनी नाराजगी जाहिर की है. तकनीकी समिति के भी अध्यक्ष गांगुली ने राष्ट्रीय पुरुष टीम के लिए कोच चयन प्रक्रिया के अपने बुरे अनुभव को भी याद किया.  सौरव गांगुली  उस सलाहकार समिति का हिस्सा थे, जिसने कोच पद के लिए  अनिल कुंबले  के नाम की सिफारिश की थी जिन्होंने कप्तान विराट कोहली से मतभेदों के कारण अपना पद छोड़ दिया था.  अनिल कुंबले  की जगह रवि शास्त्री ने ली जो विराट कोहली की पसंद थे. सौरव गांगुली ने कहा, ''समितियों में लिए गए फैसले अपमानज

भगवान 'शिव' के बाद 'कृष्ण' अवतार में दिखे लालू के लाल तेज प्रताप, सोशल मीडिया पर हुए हिट

तेजप्रताप यादव ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फोटो और वीडियो को शेयर किया है. मथुरा:  राष्‍ट्रीय जनता दल  के अध्‍यक्ष  लालू प्रसाद यादव  के बड़े बेटे और  बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव  कुछ ऐसा करते हैं, जिसकी वजह से वो मीडिया की सुर्खियों में आ जाते हैं. राजनीति के साथ साथ अपने अनोखे अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. सावन के माह में उन्होंने शंकर भगवान का वेष धर पूजा-अर्चना की, तो वो सुर्खियों में आ गए, आज फिर उनका एक नया अवतार सामने आया. कृष्ण की नगरी में पहुंचे लालू के बेटे ने कृष्ण के रूप में रंगें हैं. तेजप्रताप यादव ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फोटो और वीडियो को शेयर किया है. तेजप्रताप यादव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपने आपको भगवान कृष्ण के रूप में दिखाया है, वह गायों के बीच बांसुरी बजा रहे हैं और सर में मोर पंख भी लगा रखा है. जैसा भगवान कृष्ण गायों को अपने पास बुलाने के लिए करते थे, उन्होंने इंस्ट्राग्राम पर वीडियो का कैप्शन भी लिखा है. सोशल मीडिया पर उनका ये अंदाज लोग काफी पंसद कर रहे हैं. इसे अब तक 9,431 लोग देख चुके हैं, वही

LIVE: सरदार न होते तो सोमनाथ मंदिर देखने के लिए वीजा लेना पड़ता- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ के अनावरण से पहले कहा कि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया. यह प्रतिमा मातृभूमि की एकजुटता का प्रतीक है. नई दिल्‍ली/अहमदाबाद:  लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल  की आज 143वीं जयंती पर उनकी नवनिर्मित 182 मीटर ऊंची विशाल प्रतिमा  ‘स्टैैच्यू ऑफ यूनिटी’  का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवड़ि‍या में अनावरण क‍िया. पीएम मोदी द्वारा प्रतिमा के अनावरण के बाद भारतीय वायुसेना के तीन विमानों ने उड़ान भर भगवा, सफेद तथा हरे रंग से आसमान में तिरंगा उकेरा. वायुसेना के विमानों ने सरदार पटेल की प्रतिमा को सलामी भी दी. इस दौरान पीएम नेे कहा कि अगर सरदार न होते तो सोमनाथ मंदिर और गिर के शेरों और हैदराबाद की चारमीनार को देखने के लिए वीजा लेना पड़ता.प्रतिमा के अनावरण के बाद पीएम नरेंद्र मोदी के संबोधन में कहा कि आज वो पल है जो किसी भी राष्‍ट्र के इतिहास में दर्ज हो जाता है और उसे मिटा पाना बहुत मुश्किल होता है. आज का ये दिवस भी भारत के इतिहास के ऐसे ही कुछ क्षणों में से महत्‍वपूर्ण पल है. भारत की पहचान, भारत के सम्‍मान के लिए समर्पित एक विराट व्‍यक्ति

अनूप जलोटा ने बताया, जसलीन और शिवाशीष में होता है प्यार तो करूंगा ऐसा...

बिग बॉस' के घर से बाहर आने के बाद अनूप जलोटा कह रहें कि मेरे और जसलीन के बी नई दिल्लीः  भारतीय टीवी जगत के सबसे कंट्रोवर्सियल रियलिटी शो  'बिग बॉस 12'  अभी सबसे ज्यादा चर्चित टीवी शो बना हुआ है. 'बिग बॉस' के इस सीजन को शुरू हुए 6 हफ्ते से ज्यादा का समय बीत चुका है. बीते रविवार को शो में डबल एविक्शन हुआ, जिसमें सबा खान के साथ भजन सम्राट अनूप जलोटा को भी घर से बाहर आना पड़ा. 'बिग बॉस' के घर से बाहर निकलने के बाद अनूप जलोटा ने कई ऐसे बयान दिये हैं, जो चौंकाने वाले है. हम सभी जानते है कि जब अनूप जलोटा अपनी पार्टनर  जसलीन मथारू  के साथ 'बिग बॉस' के घर में प्रवेश किए थे, तब जसलीन ने यह कह कर सभी को चौंका दिया था कि वो और अनूप जी पिछले तीन साल से रिलेशन में हैं. अब जब अनूप 'बिग बॉस' के घर से बाहर आ गए हैं, तो कह रहें कि मेरे और जसलीन के बीच में कोई गर्लफ्रेंड-ब्यॉयफ्रेंड वाला रिश्ता नहीं है. मैं उसका गुरु हूं और वो मेरी मेरी शिष्या है. बस यही संबंध है हम दोनों का. मेरे और जसलीन के बीच प्यार वाला एंगल चैनल द्वारा पकाया गया था.' इन सभी बातों के अला

Bigg Boss 12, October 30, full episode: विकास गुप्ता और शिल्पा शिंदे के परिवारों में छिड़ी जंग!

बिग बॉस गांव में हुई रंगोली प्रतियोगिता, पिछले सीजन के मास्टर माइंड विकास गुप्ता और विनर शिल्पा नई दिल्ली.  दिवाली के एक हफ्ते पहले से ही 'बिग-बॉस' के घर में दिवाली की धूम नजर आने लगी है, मंगलवार को घर के सदस्यों को मिला टास्क इस दिवाली की रंगत को बढ़ाने के लिए ही था, जिसमें किसी 'बिग बॉस' के घर के आउट एरिया को किसी गांव का रूप दिया गया. इस बार टास्क भी कोई ऐसा-वैसा नहीं था,  यहां टास्क था रंगोली सजाने का. इस टास्क की सबसे बड़ी विशेषता है यह थी कि यहां 'बिग बॉस 11'  की विनर शिल्पा शिंदे और मास्टर माइंट विकास गुप्ता भी टास्क में शामिल थे. कौन बना किसके परिवार का सदस्य  इस  रंगोली वाले टास्क को पूरा करने के लिए पूरे घर को दो परिवारों वाली  टीम में बांटा गया, गुप्ता  परिवार और शिंदे परिवार. गुप्ता परिवार में करणवीर बोहरा, सृष्टि रोड़े, दीपिका कक्कड़, शिवशीष मिश्रा, मेघा और जसलीन मथारू थे, जबकि शिंदे परिवार में रोमिल चौधरी, सोमी खान, सुरभी राणा, दीपक ठाकुर, उर्वशी और श्रीसंत शामिल हुए. इसके बाद शुरु हुई 'बिग बॉस गांव की रंगोली प्रतियोगिता' शिंदे ने ली घर में

इंडियन मार्केट में धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 6T, ये है कीमत

अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) ने अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 6टी (One Plus 6T) लॉन्च कर दिया है. नए फोन की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है. नई दिल्ली :  अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी  वनप्लस (OnePlus)  ने अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 6टी (One Plus 6T) लॉन्च कर दिया है. नए फोन की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है. कंपनी ने नए स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट 6 GB/ 128 GB मेमोरी, 8 GB/ 128 GB मेमोरी और 8 GB/ 256 GB मेमोरी के साथ उतारा है. फोन 1 नवंबर को रात 12 बजे से कंपनी की वेबसाइट oneplus.in और अमेजन इंडिया पर मिलना शुरू हो जाएगा. वहीं 3 नवंबर से यह वनप्लस स्टोर, रिलायंस डिजीटल और क्रोमा सेंटर पर मिलेगा. तीन वेरिएंट के साथ आया वनप्लस 6टी फोन के 6 GB/ 128 GB मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है. इसके दूसरे यानी 8 GB/ 128 GB मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये और 8 GB/ 256 GB वाले वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये रखी गई है. स्मार्टफोन में डिस्प्ले फिंगरप्रिंट तकनीक, 6.41 इंच डिस्प्ले और 3,700 mAh की बैटरी दी गई है.  वनप्लस  के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पेट लाउ ने

दिल्ली: शिवविहार-त्रिलोकपुरी रूट पर मेट्रो सेवा शुरू, ये होंगे स्टॉपेज

केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सि नई दिल्ली:   दिल्ली मेट्रो (DMRC)  की पिंक लाइन पर 17.86 किलोमीटर लंबा शिवविहार-त्रिलोकपुरी संजय झील मार्गखंड 31 अक्टूबर को यात्रियों के लिए खोल दिया गया. केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने झंडा दिखाकर इस मेट्रो रेल मार्ग का उद्घाटन किया. दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन के शिवविहार-त्रिलोकपुरी संजय झील खंड को बुधवार से खोल दिया गया. इस रूट पर इन स्टेशनों पर रूकेगी मेट्रो इस उपरिगामी मार्गखंड में 15 स्टेशन हैं, जिनमें तीन पर ट्रेन बदलने की सुविधा है. ये स्टेशन त्रिलोकपुरी संजय झील, पूर्व विनोद नगर-मयूर विहार -2, मंडावली,पश्चिम विनोदनगर, आईपी एक्सटेंशन, आनंद विहार आईएसबीटी, कडकड़डूमा, कडकड़डूमा कोर्ट, कृष्णानगर, पूर्व आजाद नगर, वेलकम, जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी एंक्लेव और शिवविहार हैं. अधिकारी ने कहा, ‘इस खंड की बड़ी बात तीन इंटरचेंज स्टेशन (जहां आप ट्रेन बदल सकते हैं)-- आनंद विहार (ब्लूलाइन के साथ), कड

LIVE: थोड़ी देर में पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण

पीएम मोदी ने ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ के अनावरण से पहले कहा कि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया. यह प्रतिमा मातृभूमि की एकजुटता का प्रतीक है. नई दिल्‍ली/अहमदाबाद:  लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल  की आज 143वीं जयंती पर उनकी नवनिर्मित 182 मीटर ऊंची विशाल प्रतिमा  ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’  का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवड़ि‍या में थोड़ी देेर मेें अनावरण करेंगे. इसके लिए पीएम सुबह करीब पौने नौ बजे ही यहां पहुंच गए. प्रतिमा के अनावरण सेे पहले पीएम ने यहां वैली ऑफ फ्लावर्स और टेंट सिटी का उद्घाटन किया. इस दौरान गुजरात के राज्‍यपाल ओमप्रकाश कोहली, मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, भाजपा अध्‍यक्ष अमित शाह समेत कई गणमान्‍य लोग उपस्थित हैं.इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया. यह प्रतिमा मातृभूमि की एकजुटता का प्रतीक है.

LIVE: थोड़ी देर में पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण

पीएम मोदी ने ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ के अनावरण से पहले कहा कि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया. यह प्रतिमा मातृभूमि की एकजुटता का नई दिल्‍ली/अहमदाबाद:  लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल  की आज 143वीं जयंती पर उनकी नवनिर्मित 182 मीटर ऊंची विशाल प्रतिमा  ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’  का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवड़ि‍या में सुबह 10 बजे करेंगे. इसके लिए पीएम सुबह करीब पौने नौ बजे ही यहां पहुंच गए. फिलहाल पीएम यहां प्रतिमा और उससे जुड़ी तैयारियां का जायजा ले रहे हैं. पीएम ने यहां वैली ऑफ फ्लावर्स और टेंट सिटी का उद्घाटन किया. इस दौरान गुजरात के राज्‍यपाल ओमप्रकाश कोहली, मुख्‍यमंत्री विजय रुपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत कई गणमान्‍य लोग उपस्थित हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने कहा कि स्टेच्यू ऑफ यूनिटी को रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया. यह प्रतिमा मातृभूमि की एकजुटता का प्रतीक है. प्रतीक है.

इंडियन मार्केट में धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ OnePlus 6T, ये है कीमत

नई दिल्ली :  अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस (OnePlus) oneplus-6t-launched-in-india-starting-price-of-rsने अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 6टी (One Plus 6T) लॉन्च कर दिया है. नए फोन की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है. कंपनी ने नए स्मार्टफोन को तीन वेरिएंट 6 GB/ 128 GB मेमोरी, 8 GB/ 128 GB मेमोरी और 8 GB/ 256 GB मेमोरी के साथ उतारा है. फोन 1 नवंबर को रात 12 बजे से कंपनी की वेबसाइट oneplus.in और अमेजन इंडिया पर मिलना शुरू हो जाएगा. वहीं 3 नवंबर से यह वनप्लस स्टोर, रिलायंस डिजीटल और क्रोमा सेंटर पर मिलेगा. तीन वेरिएंट के साथ आया वनप्लस 6टी फोन के 6 GB/ 128 GB मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये है. इसके दूसरे यानी 8 GB/ 128 GB मेमोरी वाले वेरिएंट की कीमत 41,999 रुपये और 8 GB/ 256 GB वाले वेरिएंट की कीमत 45,999 रुपये रखी गई है. स्मार्टफोन में डिस्प्ले फिंगरप्रिंट तकनीक, 6.41 इंच डिस्प्ले और 3,700 mAh की बैटरी दी गई है. वनप्लस के संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी पेट लाउ ने कहा कि हम लगातार लोगों को सर्वश्रेष्ठ अनुभव दिलाने के लिए खुद को चुनौती देते हैं. हम जो सही होता है वह करते है

हाशिमपुरा नरसंहार पर दिल्ली हाईकोर्ट आज सुनाएगा अहम फैसला

नई दिल्ली:  दिल्ली उच्च न्यायालय 1987 के हाशिमपुरा मामले में 16 पुलिसकर्मियों को हत्या और अन्य अपराधों के आरोपों से बरी करने के निचली अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर बुधवार (31 अक्टूबर) को फैसला सुनाएगा. घटना में 42 लोगों की मौत हो गई थी. उत्तर प्रदेश राज्य, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और नरसंहार में बचे जुल्फिकार नासिर सहित कुछ निजी पक्षों की अपीलों पर उच्च न्यायालय ने छह सितंबर को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. मामले में तत्कालीन गृह राज्य मंत्री पी चिदंबरम की कथित भूमिका का पता लगाने के लिए आगे जांच की मांग को लेकर बीजेपी नेता सुब्रमण्यन स्वामी की याचिका पर भी फैसला सुरक्षित रख लिया गया था. अदालत ने 17 फरवरी 2016 को स्वामी की याचिका को मामले में अन्य याचिकाओं के साथ जोड़ दिया था. निचली अदालत ने संदेह का लाभ देते हुए मेरठ में 42 लोगों की हत्या के आरोपी 16 प्रोविंशियल आर्म्ड कांस्टेबुलरी कर्मियों को बरी कर दिया था. आपको बता दें कि 21 मार्च 2015 को निचली अदालत ने संदेश का लाभ देते हुए प्रोविजनल आ‌र्म्ड कांस्टेबलरी (पीएसी) के 16 पुलिसकर्मियों को 42 लोगों की हत्या के मामले

‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ LIVE: PM मोदी ने वैली ऑफ फ्लावर्स और टेंट सिटी का उद्घाटन किया

नई दिल्‍ली/अहमदाबाद:  लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की आज 143वीं जयंती पर उनकी नवनिर्मित 182 मीटर ऊंची विशाल प्रतिमा ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवड़ि‍या में सुबह 10 बजे करेंगे. इसके लिए पीएम सुबह करीब पौने नौ बजे ही यहां पहुंच गए. फिलहाल पीएम यहां प्रतिमा और उससे जुड़ी तैयारियां का जायजा ले रहे हैं. पीएम ने यहां वैली ऑफ फ्लॉवर्स का उद्घाटन और टेंट सिटी का अनावरण किया. दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा यह प्रतिमा ‘स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी’ से दोगुनी ऊंची है. यह नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध के पास साधु बेट टापू पर बनाई गई है. पीएम मोदी द्वारा प्रतिमा के अनावरण के बाद भारतीय वायुसेना के तीन विमान वहां उड़ान भरेंगे और भगवा, सफेद तथा हरे रंग से आसमान में तिरंगा उकेरेंगे. पीएम ‘वॉल ऑफ यूनिटी’ का भी उद्घाटन करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार पटेल की प्रतिमा के पास ‘वॉल ऑफ यूनिटी’ का भी उद्घाटन करेंगे. इस दौरान 3 जगुआर लड़ाकू विमान काफी नीचे से उड़ान भरते हुए जाएंगे. ‘वॉल ऑफ यूनिटी’ का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी सरदार पटेल को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, क