Skip to main content

राजस्थान: कांग्रेस को छोड़ फिर BJP में शामिल हुए महेश प्रताप सिंह, कहा- घर वापसी कर खुश हूं

बीजेपी में शामिल होने के बाद महेश प्रताप सिंह ने कहा कि लंबे अंतराल के बाद उनकी घर वापसी हो रही है और पार्टी में एक बार फिर से शामिल होकर वह बहुत खुश हैं.

शशि मोहन, जयपुर: कभी बीजेपी में रहने के बाद कांग्रेस का दामन थामने वाले नाथद्वारा ठिकाने के महेश प्रताप सिंह एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ गए हैं. महेश प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी के सामने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथुर, विधानसभा चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक गजेंद्र सिंह शेखावत, बीजेपी के विधानसभा चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर, प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी समेत पार्टी के नेता मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने महेश प्रताप सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी.

बीजेपी में शामिल होने के बाद महेश प्रताप सिंह ने कहा कि लंबे अंतराल के बाद उनकी घर वापसी हो रही है और पार्टी में एक बार फिर से शामिल होकर वह बहुत खुश हैं. महेश प्रताप सिंह ने कहा कि राजपूत समाज के साथ ही दूसरे समाजों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में बीजेपी से जोड़ने के लिए वह सक्रिय होकर काम करेंगे.

नाथद्वारा के कोठारिया ठिकाने के महेश प्रताप सिंह ने कहा कि कांग्रेस में उनका दम घुट रहा था और वहां के नेताओं की आपसी गुटबाजी और कार्यकर्ताओं से दूरी के चलते उन्होंने कांग्रेस का साथ छोड़ने का फैसला लिया. महेश प्रताप सिंह ने राजपूत समाज को बीजेपी के साथ जोड़ने के लिए प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में अपनी रिश्तेदारी होने का हवाला तो दिया लेकिन बीजेपी से मानवेंद्र सिंह का दूर जाना पार्टी के लिए बड़ा नुकसान था या महेश प्रताप सिंह का बीजेपी में वापस लौटना पार्टी के लिए बड़ा फायदा है इस सवाल पर वह जवाब देने से पूरी तरह बचते हुए दिखाई दिए.



चुनावी दौर में नेताओं का पार्टी बदलने का सिलसिला रफ्तार पकड़ता जा रहा है और आने वाले दिनों में ऐसे मामलों में और भी इजाफा होने के कयास राजनीतिक हलकों में लगाए जा रहे हैं. लेकिन 'आया राम-गया राम' की यह राजनीति पार्टियों के लिए कितनी सार्थक और उन्हें कितनी मजबूती देने वाली होगी इस बारे में राजनेता भी दावे से कुछ नहीं कह पा रहे.

Comments

Popular posts from this blog

भूषण स्टील के प्रोपराइटर को फिलहाल नहीं जाना होगा जेल, SC से अंतरिम जमानत बहाल

नई दिल्‍ली :  भूषण स्टील लिमिटेड के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सिंघलको सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सीजेआई दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को अपने आदेश में सिंघल को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत को बहाल रखा है. हालांकि हाईकोर्ट में मामले पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले को अपने पास ट्रांसफर करने का भी आदेश दिया है. दरअसल, सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) और केंद्र सरकार ने याचिका दायर कर दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती थी जिसमें हाईकोर्ट ने सिंघल को जमानत दे दी थी. नीरज सिंघल पर आरोप है कि 80 अलग-अलग फर्मों का उपयोग करते हुए भूषण स्टील के बैंक ऋण से 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी की है. सिंघल को आठ अगस्त को कंपनी कानून के तहत केंद्र सरकार के मई 2016 के आदेश के तहत एसएफआईओ की भूषण स्टील लिमिटेड और भूषण स्टील एंड पावर लिमिटेड के कामकाज की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. हाईकोर्ट ने सिंघल को पांच लाख रुपये के निजी मुचलके और दो-दो लाख रुपये के दो जमानती देने का आदेश देते हुए अंतरिम राहत दी थी. नीरज सिंघल ऐसे पहले व्यक्ति

World Environment Day: ई-वेस्ट पैदा करने में भारत 5वें नंबर पर

आज दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है और इस दिन को मनाने के मकसद पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने साल 1972 में इसकी घोषणा की थी, लेकिन पहला विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 1974 को मनाया गया और इसबार 45वां विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. इस साल भारत पर्यावरण दिवस होस्ट कर रहा है और इस साल की थीम 'बीट प्लास्टिक पोल्यूशन' रखी गई है. भारत भले ही इस साल पर्यावरण दिवस होस्ट कर रहा हो, लेकिन भारत पर्यावरण संरक्षण के मामले में बहुत पीछे है. सरकार की ओर से स्वच्छ भारत अभियान और स्मार्ट शहर परियोजना पर जोर दिए जाने के बाद भी भारत ई-कचरा पैदा करने वाले शीर्ष पांच देशों में बना हुआ है. एसोचैम-नेक की ओर से हाल ही में कराए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है. इस रिपोर्ट के अनुसार, ई-कचरा पैदा करने वाले देशों की सूची में चीन, अमेरिका, जापान और जर्मनी जैसे देश टॉप स्थान पर बने हुए हैं. यह अध्ययन पर्यावरण दिवस के मौके पर जारी किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में महाराष्ट्र ई-कचरा में सर्वाधिक 19.8 फीसदी का योगदान करता है और मात्र

आत्मघाती होगा राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना : लालू प्रसाद यादव

पटना :  लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने सीडब्ल्यू की मीटिंग में इस्तीफे की पेशकश की थी और गांधी-नेहरू परिवार से अलग किसी व्यक्ति को अध्यक्ष पद के लिए चुनने के लिए कहा था. राहुल गांधी के इस फैसले को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव ने आत्मघाती करार दिया है. लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश आत्मघाती है. विपक्ष का एकमात्र लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता से हटाना था, लेकिन हम इसे राष्ट्रीय धारणा बनाने में असफल रहे. एक चुनाव के परिणाम से देश की वास्तविक्ता नहीं बदल सकती है.'