Skip to main content

भूषण स्टील के प्रोपराइटर को फिलहाल नहीं जाना होगा जेल, SC से अंतरिम जमानत बहाल

नई दिल्‍ली : भूषण स्टील लिमिटेड के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सिंघलको सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सीजेआई दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को अपने आदेश में सिंघल को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत को बहाल रखा है. हालांकि हाईकोर्ट में मामले पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले को अपने पास ट्रांसफर करने का भी आदेश दिया है.

दरअसल, सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) और केंद्र सरकार ने याचिका दायर कर दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती थी जिसमें हाईकोर्ट ने सिंघल को जमानत दे दी थी. नीरज सिंघल पर आरोप है कि 80 अलग-अलग फर्मों का उपयोग करते हुए भूषण स्टील के बैंक ऋण से 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी की है. सिंघल को आठ अगस्त को कंपनी कानून के तहत केंद्र सरकार के मई 2016 के आदेश के तहत एसएफआईओ की भूषण स्टील लिमिटेड और भूषण स्टील एंड पावर लिमिटेड के कामकाज की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था.

supreme court continues interim bail of bhushan steels proprietor neeraj singhal

हाईकोर्ट ने सिंघल को पांच लाख रुपये के निजी मुचलके और दो-दो लाख रुपये के दो जमानती देने का आदेश देते हुए अंतरिम राहत दी थी. नीरज सिंघल ऐसे पहले व्यक्ति हैं जिन्हें एसएफआईओ ने गिरफ्तार किया था. एसएफआईओ को पिछले साल अगस्त में गिरफ्तार करने का अधिकार मिला था.

सिंघल ने हाईकोर्ट में दायर याचिका में कंपनी कानून के कुछ प्रावधानों को चुनौती दी थी. याचिका में कहा गया था कि यह मूलभूत अधिकारों का उल्लंघन है क्योंकि इसमें अनुचित अंकुश लगाए गए हैं. याचिका में ये भी कहा गया था कि यह गिरफ्तारी गैरकानूनी है क्योंकि जांच एजेंसी ने गिरफ्तारी के समय सिंघल को हिरासत में लेने की वजह के बारे में न तो मौखिक और न ही लिखित रूप से कोई जानकारी दी.

supreme court continues interim bail of bhushan steels proprietor neeraj singal

बता दें कि वित्त मंत्रालय के मुताबिक सिंघल पर कथित तौर पर 80 से ज्यादा कंपनियों की मदद से 2500 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि के गलत इस्तेमाल का आरोप है. यह राशि भूषण स्टील लिमिटेड ने कर्ज के जरिये जुटाई थी. कंपनियों का इस्तेमाल एक-दूसरे को कर्ज व एडवांस देनेवनिवेश करने के नाम पर धोखाधड़ी को अंजाम देने में किया जाता था.

मंत्रालय ने ट्वीट में कहा था कि इस तरह की धोखाधड़ी वाली गतिविधियों के कारण ही कंपनी दिवालिया हो गई. मंत्रालय ने बताया था कि भूषण स्टील उन 12 बड़े मामलों में से है, जिन्हें इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन के लिए चुना गया था.

Comments

Popular posts from this blog

आत्मघाती होगा राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना : लालू प्रसाद यादव

पटना :  लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने सीडब्ल्यू की मीटिंग में इस्तीफे की पेशकश की थी और गांधी-नेहरू परिवार से अलग किसी व्यक्ति को अध्यक्ष पद के लिए चुनने के लिए कहा था. राहुल गांधी के इस फैसले को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव ने आत्मघाती करार दिया है. लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश आत्मघाती है. विपक्ष का एकमात्र लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता से हटाना था, लेकिन हम इसे राष्ट्रीय धारणा बनाने में असफल रहे. एक चुनाव के परिणाम से देश की वास्तविक्ता नहीं बदल सकती है.'

VIDEO: कमरा बंद कर अश्लील डांस कर रही थीं बेटियां, मां ने चप्पलों से पीटा

नई दिल्लीः  सोशल मीडिया की आज की दुनिया में हर कोई अपने अलग-अलग वीडियो बनाकर शेयर करता दिख जाता है. लेकिन कभी-कभी कुछ वीडियो ऐसे शूट होते है जिसे आप बार-बार देखना चाहेंगे. ऐसे वीडियो तेजी से वायरल होते है और ऐसे में कई बार ऐसा होता है उस वीडियो में दिख रहा शख्स अपने आप ही फेमस हो जाता है. इन दिनों सोशल मीडिया पर लड़कियों के डांस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के जरिए जमकर शेयर किया जा रहा है. दरअसल इस वीडियो में दो लड़कियां सेक्सी अंदाज में डांस करती दिख रही हैं. ये वीडियो इन लड़कियों ने एक बंद कमरे में शूट किया है जिसमें इन्होंने मोबाइल का कैमरा सामने लगाया और उसके तुरंत बाद म्यूजिक बजने लगता है. बस फिर क्या था. दोनों लड़कियों ने इस डांस के दौरान कुछ सेक्सी मूव्स किए. लेकिन इतने में हीं इन लड़कियों की मां कमरे में दाखिल होती है और अपनी चप्पल निकाल कर इनकी पिटाई शुरू कर देती है. आपको बता दें कि ये वीडियो नाना और जूली नाम की दो लड़कियों ने बनाया है और ये दोनों Premix Sis नाम का यूट्यूब चैनल चलाती हैं. ये वीडियो यूट्यूब पर शेयर करते हुए उन...