Skip to main content

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने बकरे के साथ शेयर की सेल्फी और नाम दिया विराट, भड़के फैन्स

इस तस्वीर को शेयर करते हुए माइकल वॉन ने जो कैप्शन लिखा उससे विराट कोहली के फैन काफी नाराज हो

नई दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन पिछले काफी वक्त से टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर निशाने साध रहे हैं. इंग्लैंड दौरे पर जब एक टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली के दो रिव्यू गलत हो गए थे. तब वॉन विराट कोहली को दुनिया का सबसे खराब रिव्यूअर करार दिया था. वॉन ने ट्वीट करके कहा था, 'विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं यह एक फैक्ट है, विराट दुनिया के सबसे बेकार रिव्यूअर हैं यह भी फैक्ट है।' अब एक बार फिर से माइकल वॉन ने सोशल मीडिया पर विराट कोहली का मजाक बनाया है.

दरअसल, 29 अक्टूबर को माइकल वॉन का जन्मदिन था. माइकल ने 29 अक्टूबर को अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज से एक बकरे के साथ अपनी तस्वीर शेयर दी. इस तस्वीर को शेयर करते हुए वॉन ने जो कैप्शन लिखा उससे विराट कोहली के फैन काफी नाराज हो गए हैं.

भारतीय गेंदबाजी को 'कूड़ा' बताकर बुरे फंसे इंग्लैंड के पूर्व कप्तान, फैन्स ने लगा दी क्लास

गए हैं.  दरअसल, माइकल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वन-डे में, गुवाहटी में 21 अक्टूबर को खेले गए मैच में विराट कोहली के शानदार 140 रनों के बाद टि्वटर पर उन्हें 'गॉट' लिखा था. इसके लिए उन्होंने एक बकरे का इमोजी लगाया था. इसके बाद 29 अक्टूबर को वॉमाइकल वॉन ने बकरे के साथ एक सेल्फी पोस्ट की. इसे कैप्शन दिया- मार्निंग ऑल, बर्थडे सेल्फी विद विराट. लेकिन कुछ यूजर्स को माइकल वॉन का यह ट्वीट पसंद नहीं आया और उन्होंने उनकी आलोचना की.न ने एक बार फिर बकरे की तस्वीर के साथ ट्वीट किया है. फैन्स ने माइकल वॉन के इस पोस्ट पर जवाब देते हुए विराट कोहली को GOAT- Greatest of All Time बताया है. वहीं, कुछ यूजर्स ने लिखा है- माइकल वॉन अपने करियर में विराट कोहली की तरह नहीं खेल पाए इसलिए वह उनसे जलते हैं. बता दें कि इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बनाए हैं. उन्होंने 13 मैचों में 1169 रन बनाए हैं. उनके अलावा सिर्फ इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो (1025) ही इस साल 1000 से अधिक रन बना सके हैं. विराट कोहली के नाम इस साल सबसे अधिक छह शतक लगाने का रिकॉर्ड भी है. रोहित शर्मा 5 शतक के साथ इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. रोहित (967) सबसे अधिक रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं.

Comments

Popular posts from this blog

आत्मघाती होगा राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना : लालू प्रसाद यादव

पटना :  लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने सीडब्ल्यू की मीटिंग में इस्तीफे की पेशकश की थी और गांधी-नेहरू परिवार से अलग किसी व्यक्ति को अध्यक्ष पद के लिए चुनने के लिए कहा था. राहुल गांधी के इस फैसले को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव ने आत्मघाती करार दिया है. लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश आत्मघाती है. विपक्ष का एकमात्र लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता से हटाना था, लेकिन हम इसे राष्ट्रीय धारणा बनाने में असफल रहे. एक चुनाव के परिणाम से देश की वास्तविक्ता नहीं बदल सकती है.'

भूषण स्टील के प्रोपराइटर को फिलहाल नहीं जाना होगा जेल, SC से अंतरिम जमानत बहाल

नई दिल्‍ली :  भूषण स्टील लिमिटेड के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सिंघलको सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सीजेआई दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को अपने आदेश में सिंघल को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत को बहाल रखा है. हालांकि हाईकोर्ट में मामले पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले को अपने पास ट्रांसफर करने का भी आदेश दिया है. दरअसल, सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) और केंद्र सरकार ने याचिका दायर कर दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती थी जिसमें हाईकोर्ट ने सिंघल को जमानत दे दी थी. नीरज सिंघल पर आरोप है कि 80 अलग-अलग फर्मों का उपयोग करते हुए भूषण स्टील के बैंक ऋण से 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी की है. सिंघल को आठ अगस्त को कंपनी कानून के तहत केंद्र सरकार के मई 2016 के आदेश के तहत एसएफआईओ की भूषण स्टील लिमिटेड और भूषण स्टील एंड पावर लिमिटेड के कामकाज की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. हाईकोर्ट ने सिंघल को पांच लाख रुपये के निजी मुचलके और दो-दो लाख रुपये के दो जमानती देने का आदेश देते हुए अंतरिम राहत दी थी. नीरज सिंघल ऐसे पहले व्यक्ति...

VIDEO: शाहरुख-मलाइका के साथ नाचे रणवीर, दीपिका से कहा 'चल छैंया-छैंया'

इसी रिसेप्‍शन का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें रणवीर सिंह बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा के साथ 'छैंया छैंया' गाने पर जोरदार डांस करते नजर आ रहे हैं नई दिल्‍ली:  आखिरकार शनिवार को  दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह  ने सिनेमा के सितारों को अपनी शादी के इस जश्‍न में शामिल कर ही लिया. मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में दीपवीर के इस आखिरी रिसेप्‍शन में बॉलीवुड का लगभग हर सितारा नजर आया.  इस मौके रणवीर ने सितारों के साथ  मिलकर जोरदार डांस किया हैं. इसी रिसेप्‍शन का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें रणवीर सिंह बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा के साथ 'छैंया छैंया' गाने पर जोरदार डांस करते नजर आ रहे हैं. रणवीर को ऐसे ही नहीं कहते एनर्जी बम इस वीडियो में रणवीर सिंह अपनी नई  दुल्हन दीपिका पादुकोण को 'छैंया छैंया' ले जाने के इरादे में हैं. रणवीर का जोरदार डांस देखकर आप भी झूमे बिना नहीं रह पाएंगे. इस वीडियो को देखकर साफ पता लग रहा है कि रणवीर सिंह को ऐसे ही एनर्जी बम का खिताब नहीं मिला है.  देखें यह वीडियो... बता दें कि शनिवार को हुए मुंबई रिसेप्...