बिग बॉस गांव में हुई रंगोली प्रतियोगिता, पिछले सीजन के मास्टर माइंड विकास गुप्ता और विनर शिल्पा
नई दिल्ली. दिवाली के एक हफ्ते पहले से ही 'बिग-बॉस' के घर में दिवाली की धूम नजर आने लगी है, मंगलवार को घर के सदस्यों को मिला टास्क इस दिवाली की रंगत को बढ़ाने के लिए ही था, जिसमें किसी 'बिग बॉस' के घर के आउट एरिया को किसी गांव का रूप दिया गया. इस बार टास्क भी कोई ऐसा-वैसा नहीं था, यहां टास्क था रंगोली सजाने का. इस टास्क की सबसे बड़ी विशेषता है यह थी कि यहां 'बिग बॉस 11' की विनर शिल्पा शिंदे और मास्टर माइंट विकास गुप्ता भी टास्क में शामिल थे.
कौन बना किसके परिवार का सदस्य
इस रंगोली वाले टास्क को पूरा करने के लिए पूरे घर को दो परिवारों वाली टीम में बांटा गया, गुप्ता परिवार और शिंदे परिवार. गुप्ता परिवार में करणवीर बोहरा, सृष्टि रोड़े, दीपिका कक्कड़, शिवशीष मिश्रा, मेघा और जसलीन मथारू थे, जबकि शिंदे परिवार में रोमिल चौधरी, सोमी खान, सुरभी राणा, दीपक ठाकुर, उर्वशी और श्रीसंत शामिल हुए. इसके बाद शुरु हुई 'बिग बॉस गांव की रंगोली प्रतियोगिता'
शिंदे ने ली घर में एंट्री दीपिका और श्रीसंत ने पकाई कैसी खिचड़ी
इस टास्क में जहां दोनों परिवार जोर शोर से रंगोली बनाने में व्यस्त नजर आए, वहीं दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत कुछ अलग ही तरह से नजर आ रहे थे. यहां दीपिका ने अपने दिल का डर सुनाते हुए विकास से कहा कि वह कमजोर पड़ रहीं हैं उन्हेंवहीं पिछले दिनों सोशल मीडिया पर श्रीसंत का सपोर्ट करने वाली पिछली विनर शिल्पा ने श्रीसंत को खेल के गुरुमंत्र दिए. शिल्पी ने कहा कि श्रीसंत को सबसे मिलकर रहना चाहिए, वह अलग रहकर खेल नहीं जीत सकते. लग रहा है किशिल्पा ने किया विकास के साथ झगड़ा
शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता एक मौखिक स्पॉट में आ गए क्योंकि दोनों टीमें अपनी रंगोली पूरी नहीं कर सकीं. जल्द ही, बिग बॉस ने घोषणा कर दी कि चूंकि विकास और शिल्पा निर्णय नहीं ले सके, तो इस टास्क को काउंट नहीं किया जाएगा. वह हार जाएंगी. ऐसे में विकास उन्हें समझाते नजर आए.
नई दिल्ली. दिवाली के एक हफ्ते पहले से ही 'बिग-बॉस' के घर में दिवाली की धूम नजर आने लगी है, मंगलवार को घर के सदस्यों को मिला टास्क इस दिवाली की रंगत को बढ़ाने के लिए ही था, जिसमें किसी 'बिग बॉस' के घर के आउट एरिया को किसी गांव का रूप दिया गया. इस बार टास्क भी कोई ऐसा-वैसा नहीं था, यहां टास्क था रंगोली सजाने का. इस टास्क की सबसे बड़ी विशेषता है यह थी कि यहां 'बिग बॉस 11' की विनर शिल्पा शिंदे और मास्टर माइंट विकास गुप्ता भी टास्क में शामिल थे.
कौन बना किसके परिवार का सदस्य
इस रंगोली वाले टास्क को पूरा करने के लिए पूरे घर को दो परिवारों वाली टीम में बांटा गया, गुप्ता परिवार और शिंदे परिवार. गुप्ता परिवार में करणवीर बोहरा, सृष्टि रोड़े, दीपिका कक्कड़, शिवशीष मिश्रा, मेघा और जसलीन मथारू थे, जबकि शिंदे परिवार में रोमिल चौधरी, सोमी खान, सुरभी राणा, दीपक ठाकुर, उर्वशी और श्रीसंत शामिल हुए. इसके बाद शुरु हुई 'बिग बॉस गांव की रंगोली प्रतियोगिता'
शिंदे ने ली घर में एंट्री दीपिका और श्रीसंत ने पकाई कैसी खिचड़ी
इस टास्क में जहां दोनों परिवार जोर शोर से रंगोली बनाने में व्यस्त नजर आए, वहीं दीपिका कक्कड़ और श्रीसंत कुछ अलग ही तरह से नजर आ रहे थे. यहां दीपिका ने अपने दिल का डर सुनाते हुए विकास से कहा कि वह कमजोर पड़ रहीं हैं उन्हेंवहीं पिछले दिनों सोशल मीडिया पर श्रीसंत का सपोर्ट करने वाली पिछली विनर शिल्पा ने श्रीसंत को खेल के गुरुमंत्र दिए. शिल्पी ने कहा कि श्रीसंत को सबसे मिलकर रहना चाहिए, वह अलग रहकर खेल नहीं जीत सकते. लग रहा है किशिल्पा ने किया विकास के साथ झगड़ा
शिल्पा शिंदे और विकास गुप्ता एक मौखिक स्पॉट में आ गए क्योंकि दोनों टीमें अपनी रंगोली पूरी नहीं कर सकीं. जल्द ही, बिग बॉस ने घोषणा कर दी कि चूंकि विकास और शिल्पा निर्णय नहीं ले सके, तो इस टास्क को काउंट नहीं किया जाएगा. वह हार जाएंगी. ऐसे में विकास उन्हें समझाते नजर आए.
Comments
Post a Comment