Skip to main content

Video: आमिर खान ने बिग बी से पूछा, 'लेट आने के चक्‍कर में क्‍या बंद हुई घर में एंट्री?'

आमिर खान, अमिताभ बच्‍चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्‍टारर फिल्‍म 'ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान' 12 नवंबर को रिलीज हो रही है.

नई दिल्‍ली: बॉलीवुड के 'मिस्‍टर परफेक्‍शनिस्‍ट' आमिर खान और 'शहंशाह' अमिताभ बच्‍चन जल्‍द ही फिल्‍म 'ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान' में पहली बार साथ नजर आने वाले है. लेकिन अगर आप इस जोड़ी को देखने के लिए एक्‍साइटेड हैं तो फिल्‍म से पहले ही यह जोड़ी 'कौन बनेगा करोड़पति' के सेट पर नजर आने वाली है. इतना ही नहीं, सेट पर पहुंचे आमिर खान, बिग बी से काफी दिलचस्‍प सवाल भी पूछने वाले हैं.आमिर खान केबीसी में 'केबीसी कर्मवीर' एपिसोड के लिए पहुंचने वाले हैं. ऐसे में आमिर खान ने बिग बी से यहां एक दिलचस्‍प सवाल पूछा. उन्‍होंने अमिताभ बच्‍चन से कहा, 'अमित जी, आप लोगों को मुश्किल-मुश्किल सवाल पूछते हैं. हम चाहते हैं कि हम आपसे कुछ सवाल पूंछे. क्‍या कभी काम से लेट जाने के कारण आपको A. घर में कभी एंट्री नहीं मिली B. जया जी ने कहा हो 'ये कोई वक्‍त है आने का' C. घर में घुसने के लिए सिक्‍योरिटी को पटाना पड़ा हो D. कभी भूखा सोना पड़ा हो.' आमिर का यह सवाल सुनकर अमिताभ भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए. आप भी देखें यह मजेदार वीडियो.बता दें कि आमिर खान, अमिताभ बच्‍चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्‍टारर फिल्‍म 'ठग्‍स ऑफ हिंदोस्‍तान' 12 नवंबर को रिलीज हो रही है. यह एपिक एक्‍शन-एडवेंचर फिल्‍म ब्रिटिश लेखक और प्रशासक फिलिप मीडोज टेलर के 1839 के उपन्‍यास 'कंफेशंस ऑफ ए ठग' (Confessions of a Thug) पर आधारित है. इसमें एक ऐसे ठग की कथा है जिसका गैंग 19वीं सदी की शुरुआत में ब्रिटिश भारत में अंग्रेजों के लिए खासा सिरदर्द बन गया था.

Comments

Popular posts from this blog

भूषण स्टील के प्रोपराइटर को फिलहाल नहीं जाना होगा जेल, SC से अंतरिम जमानत बहाल

नई दिल्‍ली :  भूषण स्टील लिमिटेड के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सिंघलको सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सीजेआई दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को अपने आदेश में सिंघल को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत को बहाल रखा है. हालांकि हाईकोर्ट में मामले पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले को अपने पास ट्रांसफर करने का भी आदेश दिया है. दरअसल, सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) और केंद्र सरकार ने याचिका दायर कर दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती थी जिसमें हाईकोर्ट ने सिंघल को जमानत दे दी थी. नीरज सिंघल पर आरोप है कि 80 अलग-अलग फर्मों का उपयोग करते हुए भूषण स्टील के बैंक ऋण से 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी की है. सिंघल को आठ अगस्त को कंपनी कानून के तहत केंद्र सरकार के मई 2016 के आदेश के तहत एसएफआईओ की भूषण स्टील लिमिटेड और भूषण स्टील एंड पावर लिमिटेड के कामकाज की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. हाईकोर्ट ने सिंघल को पांच लाख रुपये के निजी मुचलके और दो-दो लाख रुपये के दो जमानती देने का आदेश देते हुए अंतरिम राहत दी थी. नीरज सिंघल ऐसे पहले व्यक्ति...

आत्मघाती होगा राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना : लालू प्रसाद यादव

पटना :  लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने सीडब्ल्यू की मीटिंग में इस्तीफे की पेशकश की थी और गांधी-नेहरू परिवार से अलग किसी व्यक्ति को अध्यक्ष पद के लिए चुनने के लिए कहा था. राहुल गांधी के इस फैसले को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव ने आत्मघाती करार दिया है. लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश आत्मघाती है. विपक्ष का एकमात्र लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता से हटाना था, लेकिन हम इसे राष्ट्रीय धारणा बनाने में असफल रहे. एक चुनाव के परिणाम से देश की वास्तविक्ता नहीं बदल सकती है.'

भगवान राम की शरण में पहुंची केरल की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी

नई दिल्ली:  बदले राजनीतिक माहौल में केरल की मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) भी भगवान राम की शरण में पहुंच गई है. मलयालम कैलेंडर के अंतिम महीने करकीडक्कम को रामायण मास के रूप में मनाया जाता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस दौरान राज्य सरकार के साथ ही सीपीएम पार्टी स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. रामायण माह 17 जुलाई से 16 अगस्त तक मनाया जाएगा. केरल राज्‍य इकाई ने 17 जुलाई से रामायण माह मनाने का निर्णय लिया है. पार्टी 25 जुलाई को रामायण पर एक सम्मेलन आयोजित कर रही है. रामायण महीने को बूथ स्‍तर तक मनाने के लिए पूरे राज्‍य में रामायण पर कक्षाएं आयोजित करने का फैसला लिया गया है. पार्टी की छात्र इकाई  स्‍टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई)  के पूर्व अध्‍यक्ष और अब पार्टी की राज्य समिति के सदस्य शिवदासन को इस अभियान का प्रभारी बनाया गया है. ये फैसला इसलिए चौकाने वाला है क्योंकि माना जाता है कि कम्युनिस्ट विचारधारा में धर्म के लिए कोई जगह नहीं, और धार्मिक आयोजनों से पार्टी दूर रहती है. ये समय केरल में भारी बारिश का है और इस समय सामान्य कामकाज बंद रहा है. ऐसे में धार्मिक चर्चा के...