Skip to main content

भगवान 'शिव' के बाद 'कृष्ण' अवतार में दिखे लालू के लाल तेज प्रताप, सोशल मीडिया पर हुए हिट

तेजप्रताप यादव ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फोटो और वीडियो को शेयर किया है.मथुरा: राष्‍ट्रीय जनता दल के अध्‍यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव कुछ ऐसा करते हैं, जिसकी वजह से वो मीडिया की सुर्खियों में आ जाते हैं. राजनीति के साथ साथ अपने अनोखे अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. सावन के माह में उन्होंने शंकर भगवान का वेष धर पूजा-अर्चना की, तो वो सुर्खियों में आ गए, आज फिर उनका एक नया अवतार सामने आया. कृष्ण की नगरी में पहुंचे लालू के बेटे ने कृष्ण के रूप में रंगें हैं. तेजप्रताप यादव ने अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर फोटो और वीडियो को शेयर किया है. तेजप्रताप यादव ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपने आपको भगवान कृष्ण के रूप में दिखाया है, वह गायों के बीच बांसुरी बजा रहे हैं और सर में मोर पंख भी लगा रखा है. जैसा भगवान कृष्ण गायों को अपने पास बुलाने के लिए करते थे, उन्होंने इंस्ट्राग्राम पर वीडियो का कैप्शन भी लिखा है. सोशल मीडिया पर उनका ये अंदाज लोग काफी पंसद कर रहे हैं. इसे अब तक 9,431 लोग देख चुके हैं, वहीं 285 लोगों नेसिर्फ वीडियो ही नहीं उन्होंने यनुना किनारे हाथ में बांसुरी लिए, गायों के साथ, बांसुरी बजाते और एक ग्वाला के साथ बैठे अपनी तस्वीर भी साझा किया है. ये कोई पहली बार नहीं है, जब तेज प्रताप अपने बदले हुए स्वरूप के कारण चर्चा में आए हों. इससे पहले जुलाई माह में सावन के पावन महीने में उन्होंने शिव अवतार लिया था. उन्‍होंने भगवान शिव का रूप धारण कर शिव की पूजा के लिए देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथ धाम के लिए निकले थे.  इस वीडियो परइससे पहले एक बार और लोगों ने उन्हें फतुहा के मौजीपुर में गोवर्धन यज्ञ में बांसुरी बजाते हुए सुना था. वहां भी लोगों ने उन्हें एक अलग ही अंदाज में देखा था. सफेद कुर्ते पजाने और पीले अंगवस्त्र (फतका) में दिखाई दिए थे.  कमेंट भी किया है. आपको बता दें लालू के दोनों बेटों के बीच मतभेद की खबरे आती रही हैं. जिस पर आरजेडी नेता और खुद दोनों भाई खंडन करते रहे हैं. लेकिन कुछ दिन पहले ही लालू यादव की सबसे बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने खुद दोनों भाइयों के बीच मनमुटाव की बात स्वीकार किया था. हालांकि, बाद में उन्होंने ये बयान दिया था कि मीडिया ने मेरी बात का गलत अर्थ निकाला.

Comments

Popular posts from this blog

आत्मघाती होगा राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना : लालू प्रसाद यादव

पटना :  लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने सीडब्ल्यू की मीटिंग में इस्तीफे की पेशकश की थी और गांधी-नेहरू परिवार से अलग किसी व्यक्ति को अध्यक्ष पद के लिए चुनने के लिए कहा था. राहुल गांधी के इस फैसले को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव ने आत्मघाती करार दिया है. लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश आत्मघाती है. विपक्ष का एकमात्र लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता से हटाना था, लेकिन हम इसे राष्ट्रीय धारणा बनाने में असफल रहे. एक चुनाव के परिणाम से देश की वास्तविक्ता नहीं बदल सकती है.'

भूषण स्टील के प्रोपराइटर को फिलहाल नहीं जाना होगा जेल, SC से अंतरिम जमानत बहाल

नई दिल्‍ली :  भूषण स्टील लिमिटेड के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सिंघलको सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सीजेआई दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को अपने आदेश में सिंघल को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत को बहाल रखा है. हालांकि हाईकोर्ट में मामले पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले को अपने पास ट्रांसफर करने का भी आदेश दिया है. दरअसल, सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) और केंद्र सरकार ने याचिका दायर कर दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती थी जिसमें हाईकोर्ट ने सिंघल को जमानत दे दी थी. नीरज सिंघल पर आरोप है कि 80 अलग-अलग फर्मों का उपयोग करते हुए भूषण स्टील के बैंक ऋण से 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी की है. सिंघल को आठ अगस्त को कंपनी कानून के तहत केंद्र सरकार के मई 2016 के आदेश के तहत एसएफआईओ की भूषण स्टील लिमिटेड और भूषण स्टील एंड पावर लिमिटेड के कामकाज की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. हाईकोर्ट ने सिंघल को पांच लाख रुपये के निजी मुचलके और दो-दो लाख रुपये के दो जमानती देने का आदेश देते हुए अंतरिम राहत दी थी. नीरज सिंघल ऐसे पहले व्यक्ति...

VIDEO: शाहरुख-मलाइका के साथ नाचे रणवीर, दीपिका से कहा 'चल छैंया-छैंया'

इसी रिसेप्‍शन का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें रणवीर सिंह बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा के साथ 'छैंया छैंया' गाने पर जोरदार डांस करते नजर आ रहे हैं नई दिल्‍ली:  आखिरकार शनिवार को  दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह  ने सिनेमा के सितारों को अपनी शादी के इस जश्‍न में शामिल कर ही लिया. मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में दीपवीर के इस आखिरी रिसेप्‍शन में बॉलीवुड का लगभग हर सितारा नजर आया.  इस मौके रणवीर ने सितारों के साथ  मिलकर जोरदार डांस किया हैं. इसी रिसेप्‍शन का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें रणवीर सिंह बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा के साथ 'छैंया छैंया' गाने पर जोरदार डांस करते नजर आ रहे हैं. रणवीर को ऐसे ही नहीं कहते एनर्जी बम इस वीडियो में रणवीर सिंह अपनी नई  दुल्हन दीपिका पादुकोण को 'छैंया छैंया' ले जाने के इरादे में हैं. रणवीर का जोरदार डांस देखकर आप भी झूमे बिना नहीं रह पाएंगे. इस वीडियो को देखकर साफ पता लग रहा है कि रणवीर सिंह को ऐसे ही एनर्जी बम का खिताब नहीं मिला है.  देखें यह वीडियो... बता दें कि शनिवार को हुए मुंबई रिसेप्...