Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2018

मस्ती फुल ऑन में क्‍या है खास

मस्ती फुल ऑन कार्यक्रम में आज हम आपके ले कर चलेंगे बच्चों के लिए बने एक खास इनडोर थीम पार्क में जिसका नाम है kidzania. यह नोएडा के एंटरटेनमेंट सिटी में बना है.  यहां छोटी सी उम्र में ही आप अपने बच्चों को डॉक्टर, पायलट, शेफ या डांसर बनता देख सकते हैं.  यहां 4 से 16 साल तक के बच्चों के लिए हैं ढेरों एंटरटेनमेंट ऑप्शंस.

इंडिया 360: दिल्ली से दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने पुरानी दिल्ली से दो संदिग्ध आतंकियों को जामा मस्जिद के पास बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने 2 पिस्टल, 10 कारतूस और 4 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. 2 Suspected Terrorists Arrested in Delhi Two suspected terrorists have been arrested by the Delhi Police's special cell. The police say they have found advanced weapons, including imported pistols, in the possession of men, identified as Pervez and Jamshed.

दक्षिण कोलकाता में पुल का हिस्सा गिरा, कई वाहनों के दबे होने की आशंका

कोलकाता:  दक्षिण कोलकाता के माजेरहट में फ्लाइओवर का हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हुआ है. हादसे में कई वाहनों के दबे होने की आशंका है. रेस्कयू टीम एंबुलेंस मौके पर पहुंच चुकी है. राहत और बचाव कार्य जारी है. तस्वीरों में देख सकते हैं कि कैसे कई वाहन पुल के ऊपर फंसे हुए है. ANI  ✔ @ANI # SpotVisuals : Majerhat bridge in South Kolkata has collapsed. More details awaited. # WestBengal 5:08 PM - Sep 4, 2018 पुल के ढह जाने से आसपास के इलाकों की बिजली सप्लाई कट गई है. ANI  ✔ @ANI # WATCH : Eye-witnesses react after a part of Majerhat bridge in South Kolkata collapsed. # WestBengal 5:21 PM - Sep 4, 2018 बता दें कि कोलकाता में 2016 में भी इसी तरह का एक बड़ा हादसा हुआ था. उस समय गिरिश नगर पार्क में एक निर्माणाधीन पुल 31 मार्च, 2016 को ढह गया था. इस घटना में 27 लोग मारे गए थे और 70 से अधिक घायल हुए थे.

सोने के भाव में लगातार दूसरे दिन बड़ी गिरावट, चांदी में तेजी

नई दिल्ली :  दुनियाभर के बाजारों में कमजोर रुख के कारण मंगलवार को स्थानीय सर्राफा बाजार में सोना का भाव 50 रुपये गिरकर 31,200 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. हालांकि चांदी के भाव में हल्का सुधार दिखाई दिया. सिक्का ढलावों और उपभोक्ता इकाइयों का उठाव बढ़ने से चांदी का भाव 150 रुपये बढ़कर 37,850 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. सर्राफा व्यवसायियों ने बताया कि कमजोर वैश्विक रुख के बीच सोना भाव गिरा है. वैश्विक बाजार में भी इसके भाव में नरमी देखी गई है. मांग कमजोर होने के कारण आई गिरावट स्थानीय आभूषण निर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं की ओर से मांग कमजोर होने के कारण भी हाजिर बाजार में सोने की कीमत कम रही. दिल्ली के सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत में 50-50 रुपये की गिरावट देखी गई और भाव क्रमश: 31,200 और 31,050 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे. कल सोना भाव 100 रुपये गिरा था. हालांकि 8 ग्राम की सोने की गिन्नी का भाव 24,500 रुपये पर स्थिर रहा. चांदी भाव में सुधार आया दूसरी तरफ चांदी भाव में सुधार देखा गया. यह 150 रुपये की तेजी के साथ 37,850 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. वह

चिदंबरम ने पेट्रोल की कीमतों पर सरकार को घेरा, GST के दायरे में लाने की मांग

नई दिल्ली :  वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि टैक्स ज्यादा होने के कारण ईंधन के दाम बढ़ रहे हैं. चिदंबरम ने मंगलवार को इस बारे में ट्वीटर पर एक के बाद कई बयान जारी किए. उन्होंने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल को तुरंत माल एवं सेवा कर (GST) के दायरे में लाया जाना चाहिए. कीमत ज्यादा टैक्स होने के कारण बढ़ी उन्होंने कहा, ‘पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में वृद्धि को टाला नहीं जा सकता, ऐसा नहीं है. इनकी कीमतें ज्यादा टैक्स होने के कारण बढ़ी हैं. यदि टैक्स कम कर दिए जाएं तो कीमतें काफी कम हो जाएंगी.’ चिदंबरम ने कहा कि केंद्र सरकार इसके लिए राज्यों को दोष दे रही है पर उसका तर्क भ्रामक है. डीजल-पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, ‘भाजपा 19 राज्यों में सत्ता में होने का दम ठोंकती है. P. Chidambaram  ✔ @PChidambaram_IN Replying to @PChidambaram_IN Congress demands that petrol and diesel be brought under GST immediately. P. Chidambaram  ✔ @PChidambar

तमाम यातनाएं सहकर बनीं संयुक्त राष्ट्र की नई मानवाधिकार प्रमुख

सेंटियागो:  चिली की पूर्व राष्ट्रपति मिशेल बैशेलेट जब 23 साल की थीं तो उन्हें और उनके परिवार को यातनाओं का सामना करना पड़ा और निर्वासन में भी रहना पड़ा. अब चार दशक से अधिक समय बाद वह संयुक्त राष्ट्र की नयी मानवाधिकार प्रमुख के तौर पर कामकाज संभालेंगी. 66 वर्षीय बैशेलेट को अक्सर उनके भाषणों के दौरान मुस्कराते, आसानी से बातचीत करते या हल्की फुल्की मजाकिया टिप्पणी करते हुए देखा जा सकता है. लेकिन उनके इस अच्छे हास्यबोध के पीछे उस क्रूर तानाशाह शासन की हृदय विदारक यादें हैं, जिसने उनके परिवार को अलग-थलग कर दिया. बैशेलेट के पिता जनरल अलबर्टो बैशेलेट वायु सेना अधिकारी थे. 1974 में जेल में कुछ महीने तक यातनाएं झेलने के बाद उन्होंने जान गंवा दी. जनरल अगस्तो पिनोशेट की सेना ने उन्हें 1973 के सैन्य तख्तापलट का विरोध करने के लिए देशद्रोही करार दिया था. उस तख्तापलट में राष्ट्रपति सल्वाडोर अलेंडे को पद छोड़ना पड़ा था. बैशेलेट को भी 1975 में उनकी मां के साथ गिरफ्तार कर लिया गया था. वह सोशलिस्ट पार्टी की युवा सदस्य थीं और गुप्त जेल में उन्होंने जो वक्त काटा है, वो ऐसी अग्निपरीक्षा की तरह गुजरा कि वह उ

बीजिंग में स्कूल में पोल डांस, प्रिंसिपल बर्खास्त

बीजिंग:  चीन में एक किंडरगार्टन स्कूल की प्रधानाचार्या को स्कूल में बच्चों के सामने पोल डांस आयोजित करने के आरोप में बर्खास्त कर दिया गया. क्योंकि बच्चों के अभिभावकों में इसको लेकर गुस्सा था. पोल में चीन का झंडा लगा हुआ था. ग्लोबल टाइम्स की खबर के मुताबिक दक्षिणी चीन के गुआंगदोंग प्रांत के शेनझेन जिले के शिक्षा प्राधिकारियों ने प्रधानाचार्या को स्कूल से बर्खास्त कर दिया है. सोमवार को बच्चों की कक्षा का पहला दिन था और इसी दिन पोल डांस का आयोजन कराया गया. इस डांस में बाहर से कलाकार आए थे. स्कूल और उसकी प्रधानाचार्या लाई रोंग को पोल डांस का वीडियो वायरल होने के बाद ऑनलाइन आलोचनाओं को भी झेलना पड़ा.

विफल ‘मोदीनॉमिक्स’ का परिणाम है देश में गंभीर आर्थिक संकट : कांग्रेस

नई दिल्ली :  कांग्रेस ने डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में लगातार आ रही गिरावटऔर निर्यात के लिए ऋण सुविधा में कमी को लेकर मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकारपर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह सरकार ‘गंभीर आर्थिक संकट’ को मानने से भी इनकार कर रही है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘‘एक तरफ डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में लगातार गिरावट आ रही है तो दूसरी तरफ निर्यात के लिए ऋण सुविधा में 47 फीसदी की कमी आई है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अर्थव्यवस्था की स्थिति खराब है और मोदी सरकार ने चुप्पी साध रखी है. गंभीर आर्थिक संकट का निवारण तो दूर की बात है, यह सरकार इसे स्वीकारने को भी तैयार नहीं है. यह संकट विफल ‘मोदीनॉमिक्स’ (मोदी का अर्थशास्त्र) का परिणाम है.’ Randeep Singh Surjewala  ✔ @rssurjewala On one hand, ₹ slides uncontrollably, ‘Exports Credit’ declines by 47% ! Economy in doldrums as Modi Govt remains on ‘mute’ mode, refusing to address or even acknowledge the ‘grave economic crisis’ spurred by the failure of failed ‘Modinomics’. pic.twitter.com/9rN4ArTu1n 8:59 AM - Sep 4,

गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर इंजीनियरिंग स्टूडेंट कर रहा था शातिर काम, भेद खुलते ही उड़े सबके होश

बेंगलुरु:  कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के हॉस्टल से एक युवक को ऐसे आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जो हैरान करने वाला है. आरोप है कि यह युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर हॉस्टल के शौचालयों में छुपा हुआ कैमरा लगाते थे और इसकी मदद से छात्राओं के न्यूड वीडियो बनाता था. आरोपी छात्र की पहचान तमिलनाडु के तंजावुर के रहने वाले सिद्धार्थ के रूप में हुई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक सिद्धार्थ इंजीनियरिंग का छात्र है. इस मामले में गिरफ्तार हुए सिद्धार्थ ने अपना जुर्म कबूल लिया है. वहीं उसकी गर्लफ्रेंड ने पुलिस को बताया है कि कुछ महीने पहले उसका सिद्धार्थ के साथ अफेयर शुरू हुआ था. एक बार सिद्धार्थ के जाल में फंसकर लड़की ने अपना न्यूड वीडियो बनाकर उसे भेज दिया था. आरोप है कि सिद्धार्थ इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर गर्लफ्रेंड को ब्लैकमेल करने लगा था. ब्लैकमेलिंग में फंसकर लड़की सिद्धार्थ के गलत काम में उसका साथ देने लगी थी. पुलिस पूछताछ में गर्लफ्रेंड ने बताया कि वह बदनामी के डर से सिद्धार्थ के इशारे पर हॉस्टल के बॉथर

SC ने अपहरण और यातना देने के आरोपों की SIT जांच का ले. कर्नल पुरोहित का अनुरोध ठुकराया

नई दिल्‍ली :  उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को ले. कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित की उस याचिका पर विचार करने से इंकार कर दिया, जिसमें 2008 के मालेगांव मामले में उनका कथित अपहरण, गैरकानूनी तरीके से हिरासत में रखने और यातना देने के आरोपों की न्यायालय की निगरानी वाली एसआईटी से जांच का अनुरोध किया गया था. न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति नवीन सिन्हा और न्यायमूर्ति के एम जोसेफ की पीठ ने कहा कि पुरोहित की याचिका पर इस समय विचार करने से मालेगांव मामले में चल रहे मुकदमे की सुनवाई पर असर पड़ सकता है. पीठ ने हालांकि पुरोहित को निचली अदालत में उनकी दलीलें रखने की छूट प्रदान करते हुए कहा कि उनकी याचिका पर वह कोई राय व्यक्त नहीं कर रही है. पीठ ने कहा, ‘‘हमें इस समय इसमें क्यों हस्तक्षेप करना चाहिए. इससे सुनवाई पर असर पड़ सकता है.’’ पुरोहित की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने कहा कि इस याचिका में उठाये गए मुद्दों पर गौर करने की आवश्यकता है. हालांकि पीठ ने उनसे कहा कि इन्हें निचली अदालत के समक्ष उठाया जाए. पुरोहित इस समय जमानत पर हैं. उन्हें पिछले साल शीर्ष अदालत ने जमानत प्रदान की थी. पुरोहित ने

वाराणसी को क्‍योटो जैसा बनाने के लिए वहां डेरा जमाएगी पीएम मोदी की 'टीम 25'

वाराणसी/नई दिल्‍ली :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को जापान के क्‍योटो शहर जैसा बनाने की कवायद में अब तेजी आएगी. इसकी जिम्‍मेदारी पीएम मोदी के करीब 25 मंत्रियों को सौंपी गई है. ये सभी मंत्री अगले तीन महीने के लिए वाराणसी में ही डेरा डाले रहेंगे. दरअसल पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र को क्‍योटो शहर जैसा बनाने का वादा किया था और अब लोकसभा चुनाव को महज कुछ ही समय बचा है. ऐसे में सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है. सरकार का पूरा जोर है कि वाराणसी 2014 और वाराणसी 2019 में अंतर साफ दिखे. अब इसको गति देने के लिए कवायद भी तेज हो गई है. फाइल फोटो PM के संसदीय क्षेत्र में अगले तीन महीनों में लगभग 25 केंद्रीय मंत्री डेरा डालने की तैयारी कर रहे हैं. हर मंत्री अपने विभाग से संबंधित 5 हजार से दस हजार की संख्या में प्रोफेशनल लोगों का सम्मेलन करेंगे. मंत्री खुद जानकारी देंगे कि उनके विभाग के कौन-कौन से काम वाराणसी में हुए हैं. यही नहीं सम्मेलन में शामिल लोगों के सुझाव पर अमल भी किया जाएगा. ये मंत्री यह भी बताएंगे कि उनके मंत्रालय की योजनाओं का सीधा फायदा कैसे लिया जा सकता है. स

मथुरा में जन्माष्टमी कार्यक्रम में पहुंचे थे ऊर्जा मंत्री, कई बार चली गई बिजली तो हो गए नाराज

मथुरा :  अयोध्या, मथुरा, काशी और गोरखपुर को 24 घंटे बिजली देने का दावा करने वाला विद्युत विभाग इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी जैसे ब्रज के महापर्व पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने में पूरी तरह नाकाम रहा. सोमवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर स्थित लीलामंच पर पुष्पांजलि कार्यक्रम के दौरान बार-बार बिजली जाने से क्षुब्ध ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गए. शर्मा को कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था. विद्युत आपूर्ति में व्यवधान को लेकर नाराज ऊर्जामंत्री ने वहां मौजूद सुपरिटेंडेंट इंजीनियर राघवेंद्र सिंह के समक्ष नाराजगी जाहिर की. अधिशासी अभियंता राजीव कालरा सहित कुछ इंजीनियरों ने तत्काल प्रयास कर विद्युत आपूर्ति चालू की और व्यवधान को अंदरूनी खराबी बताया. इस बारे में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के ऊर्जा सलाहकार एके त्यागी का कहना है कि श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर आई बाधा वहां के ठेकेदार की व्यवस्था में शॉर्ट सर्किट जैसी समस्या थी. बिजलीघर से आपूर्ति जारी थी और खराबी पांच मिनट में दूर कर ली गई थी. इससे पूर्व, करीब एक सप्ताह से जिले के कई गांवों में बिजल

AAP विधायकों के खिलाफ कोर्ट में केस नहीं टिकने से दिल्ली पुलिस परेशान, बनेगी नई रणनीति

नई दिल्ली:  आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायकों के खिलाफ एक के बाद एक केस जिस तरह से अदालतों में खारिज हुए हैं, इससे दिल्ली पुलिस पर दबाव बढ़ गया है. अब इससे सीख लेते हुए दक्षिण रेंज के स्पेशल पुलिस कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) ने पिछले हफ्ते सात डीसीपी की बैठक बुलाई और बचे हुए केस की चार्जशीट दाखिल करने से पहले उसकी गहन जांच करने के निर्देश दिए हैं. करीब साढ़े पांच महीने पहले आप विधायकों, सांसदों की भूमिका की जांच की सुनवाई के लिए स्पेशल फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया गया था. सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से दाखिल 22 मामलों में से 19 में आप के विधायक या नेता रिहा हो गए या निर्दोष साबित हुए. राहत पाए आप विधायकों या नेताओं में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, पविहन मंत्री कैलाश गहलोत और पूर्व मंत्री असीम अहमद खान भी शामिल हैं. 31 जुलाई तक का रिकॉर्ड यह दिखाता है कि पार्टी के एमएलए दो मामलों में दोषी पाए गए थे. एक अन्य मामले में सीबीआई ने साक्ष्य मौजूद न होने की वजह से क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी थी. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, स्पेशल पुलिस कमिश्नर आरपी उपाध्याय को दिल्ली

राहुल गांधी के साथ खाने का टेबल साझा करने की कीमत 82000 रुपये, पढ़ें क्‍या है मामला?

नई दिल्‍ली:  हालिया चार दिवसीय यूरोपीय दौरे के दौरान राहुल गांधी जब ब्रिटेन के दौरे पर थे तो आयोजकों की तरफ से चंदा एकत्र करने के लिहाज से अमेरिकी तौर-तरीकों को अपनाने का मामला सामने आया है. जी न्‍यूज के अंग्रेजी अखबार DNA की रिपोर्ट के मुताबिक बड़े उद्योगपतियों और पत्रकारों के साथ राहुल गांधी के साथ बातचीत के लिए खाने के टेबल की एक सीट के लिए प्रति व्‍यक्ति 900 पौंड (करीब 82 हजार रुपये) चार्ज करने का मामला सामने आया है. इसको अमेरिकी स्‍टाइल में चंदा एकत्र करने के तौर-तरीके के रूप में देखा जा रहा है. लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक पार्टी के भीतर इस कारण नाराजगी के सुर भी उभरे हैं क्‍योंकि इस तरह से फंड एकत्रीकरण उस कार्यक्रम में किया गया, जिसमें खुद पार्टी अध्‍यक्ष मुख्‍य वक्‍ता थे. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस इस तरह के आयोजन के लिए इंडियन ओवरसीज कांग्रेस (आईओसी) से खफा है. आईओसी पर उठे सवाल इस संबंध में एक सूत्र ने कहा, ''पत्रकारों, उद्योगपतियों और हाई-प्रोफाइल लोगों से भरे कार्यक्रम में यदि किसी को आयोजन की वास्‍तविक प्रकृति के बारे में पता नहीं हो तो यह बहुत अच्‍छा विचार नहीं है.&

अगर आप लंबे समय तक बैठकर करते हैं काम तो हो जाएं चौकन्ने!

ह्यूस्टन:  अगर आप लंबे समय तक बैठकर काम करते रहते हैं, कोई ब्रेक नहीं लेते तो इससे आपको स्वास्थ्य संबंधी बहुत सी दिक्कतें हो सकती हैं. वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी है. लगातार बैठे रहने को कम करने के लिए सर्वाधिक प्रभावी और व्यावहारिक तरीका क्या हो सकता है, इस पर अभी और अध्ययन किए जाने की जरूरत है. अमेरिका में रियो ग्रांदे वैली में यूनिवर्सिटी आफ टेक्सास की लिंडा इयानेस ने यह जानकारी दी है. इयानेस ने बताया, ‘‘ लंबे समय तक बैठे रहने के खराब प्रभावों के बारे में जागरूकता फैलाने में नर्सो की महत्वपूर्ण भूमिका है.’’ हालिया सालों में किए गए अध्ययनों में यह पाया गया है लंबे समय तक बैठकर काम करने और कई गंभीर बीमारियों के खतरे की आशंका के बीच सीधा संबंध है. कुछ लोगों का यह दावा रहता है कि वे लंबे समय तक बैठ कर काम करने के बाद कसरत करके इस नुकसान की भरपाई कर लेते हैं लेकिन अमेरिकन जर्नल आफ नर्सिंग के अनुसार किसी भी कसरत से लंबे समय तक बैठे रहने से होने वाले नुकसान को कम नही किया जा सकता है. लगातार लंबे समय तक बैठने से सेहत को भारी नुकसान, हो सकती है जानलेवा एक ही जगह पर अधिक समय तक बैठे रहना दिल

भारतीयों के खान-पान में विटामिनों की बड़ी अनदेखी, उत्तर भारत की स्थिति सबसे खराब

नई दिल्ली: भारतीयों के खान-पान  में अनिवार्य विटामिनों की बड़ी अनदेखी देखी गई है. विटामिन ए, सी, बी 12 और फोलिक एसीड में प्रतिशत कमी के हिसाब से सबसे खराब स्थिति उत्तर भारत की है जबकि विटामिन बी 1 की सबसे अधिक कमी दक्षिण भारत में देखी गई. विटामिन बी 2 की सबसे अधिक कमी पश्चिम क्षेत्र के मरीजों में दर्ज की गई. डॉयग्नॉस्टिक चेन एसआरएल डॉयग्नास्टिक्स के साढ़े तीन सालों में 9.5 लाख से अधिक सैम्पल के विश्लेषण से यह निष्कर्ष सामने आया है. महिला एवं पुरुष आधारित विस्तृत विश्लेषण में देखा गया कि विटामिन ए, बी 2 और बी 6 की कमी महिलाओं में अधिक है जबकि पुरुषों में विटामिन सी एवं बी 12 की अधिक कमी है. तेजी से शहरीकरण और साथ ही, जीवनशैली में आए बदलाव और खान-पान की गलत आदतों की वजह से स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण मानकों पर भारतीयों के पोषण में बड़ी कमियां पाई गई हैं. एसआरएल के डाटा के इस विश्लेषण ने स्पष्ट कर दिया है कि विटामिन ए, सी, बी 1, बी 6, बी 12 और फोलेट में जिस प्रकार की कमी है उससे लंबे समय में कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. एसआरएल के विश्लेषण से यह सामने आया है कि विटामिन की कमी देश के अन्य

Jio वाले बन सकते हैं करोड़पति, घर बैठे करना होगा यह आसान काम

नई दिल्ली :  अगर आप भी जियो (Jio) का नंबर यूज करते हैं तो करोड़पति बन सकते हैं. इतना ही नहीं आप घर बैठे जियो नंबर की मदद से लाखों का इनाम भी जीत सकते हैं. दरअसल सोनी पर कौन बनेगा करोड़पति का दसवां सीजन (KBC 10) सोमवार को शुरू हो चुका है. केबीसी के दसवें सीजन में जियो यूजर्स के लिए इनाम जीतने का खास मौका है. अगर आपके पास भी जियो का नंबर है तो जानिए किस तरह आप घर बैठकर लाखों रुपये के इनाम जीत सकते हैं. जियो यूजर्स को इनाम जीतने के लिए जियो केबीसी पे एलॉग (Jio KBC Pay Along) खेलना होगा, ऐसा करने पर आप लाखों का इनाम जीत सकते हैं. केबीसी के नौंवे सीजन की तरह कार्यक्रम के दौरान आप मोबाइल पर Jiochat App के जरिये सवालों के जवाब देकर इनाम जीतने के साथ ही हॉट सीट तक भी पहुंच सकते हैं. इतना ही नहीं हॉटसीट पर सवालों का सही जवाब देकर आप करोड़पति बन सकते हैं. केबीसी का सीजन 10 सोनी टीवी पर सोमवार शाम से शुरू हो चुका है. (फोटो साभार www.kbcliv.in) ऐसे खेले Jio KBC Pay Along - सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाकर जियो चैट एप (Jiochat App) डाउनलोड करें. - एप के डाउनलोड होने के बाद इसमें नाम, जन्मतिथि और 

पाकिस्तान: भारतीय गाना गुनगुना रही थी एयरपोर्ट कर्मचारी, दिया गया दंड

लाहौर:  पाकिस्तान के हवाई अड्डा सुरक्षा बल ने सोमवार को पाकिस्तानी झंडे लगा टोपी पहनते समय एक भारतीय गाना गुनगुनाने के लिए अपनी एक महिलाकर्मी को दंडित किया है. इस गाने का एक वीडियो सोशल नेटवर्किंग वेबसाइटों पर वायरल हो रहा गया था, जिसके बाद अधिकारियों ने मामले की जांच का आदेश दिया था. हवाई अड्डा सुरक्षा बल (एएसएफ) ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए 25 वर्षीय महिला कर्मचारी के वेतन और भत्तों में दो साल तक वृद्धि पर रोक लगा दी है. अधिकारियों ने उसे आगाह किया है कि अगर वह भविष्य में आचार संहिता का फिर से उल्लंघन करती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विराट कोहली की तारीफ करने पर पाकिस्तान ने भेजा था जेल भारत जहां पड़ोसी पाकिस्तान के साथ प्रेम का संबंध रखना चाहता है, लेकिन वह इसे मानने को तैयार नहीं है. साल 2016 में एक पाकिस्तानी शख्स ने भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली की तारीफ की थी, जिसके बदले उसे सजा सुनाई गई थी. पाकिस्‍तानी की एक अदालत ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली के प्रति प्यार जताने के लिये अपने घर पर तिरंगा लहराने वाले एक पाकिस्‍तानी प्रशंसक को 10 साल जेल की सजा सुनाई थी. पाकिस्‍

चीन के शिनजियांग प्रांत में 5.5 तीव्रता के भूकंप के झटके

बीजिंग:   चीन  के शिनजियांग उइगर स्वायत्तशासी क्षेत्र के जियाशी काउंटी में मंगलवार को 5.5 तीव्रता का  भूकंप के झट के महसूस किया गया. इससे लोगों में अफरातफरी मच गई. यह जानकारी स्थानीय मीडिया ने दी है. चाइना अर्थक्वैक नेटवर्क्स सेंटर (सीईएनसी) की खबर के मुताबिक, यह भूकंप मंगलवार (04 सितंबर) को स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बजकर 52 मिनट पर शिनजियांग प्रांत के काशगर में महसूस किया गया. सीईएनसी ने एक बयान में बताया कि भूकंप से अभी किसी के हताहत होने या किसी प्रकार की क्षति होने की अभी कोई जानकारी नहीं है. भूकंप का केंद्र जमीन से आठ किलोमीटर नीचे स्थित था. हालांकि, शहर के निवासियों का कहना है कि उन्होंने भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए और झटके महसूस होने पर कई लोग घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए. सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जियाशी काउंटी से 22 किलोमीटर दूर स्थित था जहां जनसंख्या का घनत्व ज्यादा नहीं है. स्थानीय सरकार ने प्रभावित इलाकों में स्थिति के आकलन के लिए अधिकारी भेजे हैं.

रॉबर्ट वाड्रा केस की जांच में एक्‍ट आया आड़े, पुलिस ने सरकार से मांगी अनुमति

गुरुग्राम/नई दिल्‍ली :  कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर लैंड डील की जांच की आंच के बीच मौजूदा हरियाणा सरकार आ गई है. गुरुग्राम पुलिस ने प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट की धारा की वजह से 17A के तहत सरकार को लिखा है. ज़ी न्यूज से बात करते हुए गुरुग्राम पुलिस के कमिश्नर ने बताया कि 'हमने परमिशन के लिए 1 सितंबर को सरकार से जांच करने के लिए अनुमति मांगी है. जैसे ही अनुमति मिल जाएगी, हम जांच शुरू कर देंगे. क्योंकि 26 जुलाई को प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट में संशोधन हुआ थी. जिसके बाद अब इस धारा के तहत एफआईआर दर्ज होने के बाद पहले सरकार से अनुमति लेनी पड़ती है.' ANI  ✔ @ANI There's no scam. It's being done due to political malice.There was no wrong doing during our regime.Had this been the case, we wouldn't have been spared so far. It's result of govt's frustration: BS Hooda,Congress on FIR against Robert Vadra&him in alleged Gurugram land grab case 12:15 PM - Sep 4, 2018 जमीन सौदे में अपना

सरकार ने जताया 'दलित' शब्‍द पर ऐतराज, विपक्षी कांग्रेस के इस नेता का भी मिला साथ

नई दिल्ली:  केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की तरफ से मीडिया से कहा गया है कि वह दलित शब्द की जगह अनुसूचित जाति शब्द का इस्तेमाल करे. इस मामले में दलित संगठनों ने सरकार की राय पर ऐतराज जाहिर किया है. यहां तक की पार्टी के कई दलित नेता भी सरकार की राय के खिलाफ हैं. लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष पीएल पुनिया ने इस मामले में सरकार के कदम का समर्थन किया है. जी-डिजिटल से बातचीत में पुनिया ने कहा, ‘‘संविधान में और कानूनी रूप से अनुसूचित जाति शब्द ही सही है. दलित शब्द तो लोकप्रचलन में आ गया है. मेरे हिसाब से अनुसूचित जाति शब्द का प्रयोग होना चाहिए.’’ पीएल पुनिया ने कहा कि यही बात आदिवासियों के बारे में भी लागू होती है. उन्होंने कहा कि संविधान में अनुसूचित जनजाति शब्द दिया गया है. बेहतर यह होगा कि इन वर्गों का जिक्र करते समय संविधान में इस्तेमाल किए गए शब्दों का ही इस्तेमाल किया जाए. इन संज्ञाओं के जरिए ही आधिकारिक रूप से समाज को रिप्रजेंट किया जा सकता है. गौरतलब है कि मीडिया के लिए इस तरह की एडवाइजरी जारी करने से पहले इस साल मार्च में सूचना ए

जन्माष्टमी के मौके पर लंदन में शोभा यात्रा

जन्माष्टमी के मौके पर लंदन के साउथ हॉल के राम मंदिर से शोभा यात्रा निकलती है, जिसमें हजारों लोग शामिल होते हैं. शोभा यात्रा आस्था और उल्लास के साथ निकलती है. पिछले 18 वर्षों से यहां हर साल शोभा यात्रा निकलती है.   janmashtami celebration in london shobha yatra Janmashtami is an annual Hindu festival that celebrates the birth of Krishna.The annual Shobha Yatra pageantry being organised on the occasion of Sree Krishna Jayanti.

भूषण स्टील के प्रोपराइटर को फिलहाल नहीं जाना होगा जेल, SC से अंतरिम जमानत बहाल

नई दिल्‍ली :  भूषण स्टील लिमिटेड के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सिंघलको सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सीजेआई दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को अपने आदेश में सिंघल को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत को बहाल रखा है. हालांकि हाईकोर्ट में मामले पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले को अपने पास ट्रांसफर करने का भी आदेश दिया है. दरअसल, सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) और केंद्र सरकार ने याचिका दायर कर दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती थी जिसमें हाईकोर्ट ने सिंघल को जमानत दे दी थी. नीरज सिंघल पर आरोप है कि 80 अलग-अलग फर्मों का उपयोग करते हुए भूषण स्टील के बैंक ऋण से 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी की है. सिंघल को आठ अगस्त को कंपनी कानून के तहत केंद्र सरकार के मई 2016 के आदेश के तहत एसएफआईओ की भूषण स्टील लिमिटेड और भूषण स्टील एंड पावर लिमिटेड के कामकाज की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. हाईकोर्ट ने सिंघल को पांच लाख रुपये के निजी मुचलके और दो-दो लाख रुपये के दो जमानती देने का आदेश देते हुए अंतरिम राहत दी थी. नीरज सिंघल ऐसे पहले व्यक्ति

SC/ST एक्ट के खिलाफ BJP के इस वरिष्‍ठ सांसद ने भी खोला मोर्चा, कहा- 'पुनर्विचार हो'

नई दिल्‍ली :  देवरिया के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र  ने  एससी/एसटी एक्ट पर बड़ा बयान दिया है. उन्‍होंने इस कानून के ख़िलाफ़ कलराज मिश्रा ने मोर्चा खोलते हुए कहा कि सरकार को एससी-एसटी एक्ट पर पुनर्विचार करना चाहिए. इस एक्ट का दुरूपयोग हो रहा है. उन्‍होंने कहा कि 'सभी दलों के साथ मिलकर इस बिल में ऐसा संशोधन करना चाहिए ताकि कोई भी वर्ग परेशान ना हो. ब्राह्मणों और सवर्णों के साथ-साथ पिछड़ों में भी इस एक्ट को लेकर बहुत नाराज़गी है. इस एक्ट से सभी वर्ग के लोग नाराज़ हो रहे हैं. क्षेत्रों से बड़ी शिकायतें मिली हैं. लोग त्रस्त हैं. फैज़ाबाद में एक ब्राह्मण के पूरे परिवार को फर्ज़ी मुकदमे में गिरफ्तार कर लिया गया. अधिकारी हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं. ये जानते हुए भी निर्दोष लोगों को फंसाया जा रहा है'. उन्‍होंने कहा कि इसकी प्रतिक्रिया में लोग सामने आएंगे. सभी दलों को इसका संज्ञान लेना चाहिए, क्योंकि सभी दलों ने एक साथ इस बिल को पास कराया था. उधर, केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने सभी प्राइवेट टीवी चैनलों को एक एडवाइजरी जारी कर  'दलित'  शब्‍द के इस्‍तेमाल से परहेज क

2007 हैदराबाद ब्‍लास्‍ट केस में दो दोषी करार, 10 सितंबर को सुनाई जाएगी सजा

नई दिल्‍ली :  2007 में हैदराबाद में हुए दोहरे बम ब्‍लास्‍ट के मामले की सुनवाई कर रही राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की विशेष कोर्ट ने मंगलवार को दो आरोपियों को दोषी करार दिया है. इनमें अकबर इस्‍माइल और अनीक शौफीक शामिल हैं. वहीं कोर्ट ने दो अन्‍य आरोपियों को बरी कर दिया है. अब NIA की यह विशेष कोर्ट 10 सितंबर को दोषियों की सजा का ऐलान करेगी. ANI  ✔ @ANI 2007 Hyderabad Twin Blasts case: Judgement on one more accused to be pronounced on Monday. All five accused are lodged in Charlapalli Jail and two people are absconding. ANI ✔ @ANI 2007 Hyderabad Twin Blasts case: Aneeq Shafeeq Sayeed and Ismail Chaudhary convicted. Two more accused in the case have been acquitted. 11:27 AM - Sep 4, 2018 मंगलवार को सुनवाई के दौरान NIA की विशेष कोर्ट ने पांच में से दो आरोपियों फारूक शर्फुद्दीन तर्किश और मो. सादिक इसरार शेख को बरी कर दिया है. अब विशेष कोर्ट एक अन्‍य आरोपी तारिक अंजुम के मामले पर फैसला भी 10 सितंबर को देगी. हैदराबाद में 2007 में हुए इन बम धमाकों में 42 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा लो

Google ने Doodle बनाकर सेलिब्रेट किया ऑस्कर का 130वां बर्थडे

नई दिल्ली:  गूगल के होम पेज पर आज एक बहुत सुंदर डूडल बनाया गया है. इस डूडल को जर्मन पेंटर, कोरियोग्राफर और डिजाइनर ऑस्कर श्लेमर के बर्थडे पर स्पेशल तैयार किया गया है. ऑस्कर श्लेमर का 4 सितंबर को जन्मदिन होता है और आज उनकी 130वीं जयंती पर गूगल ने ये क्रिएटिव डूडल तैयार किया है. ऑस्कर श्लेमर अपनी रचना 'ट्रायाडिक बैले' के लिए मशहूर हुए थे. इस ट्रायाडिक बैले परफॉर्मेंस का पहला प्रीमियर 1922 में जर्मनी के शहर स्टुटगार्ट में हुआ. श्लेमर ने तीन डांसर, 12 मूवमेंट और 18 कॉस्ट्यूम्स को मिलाकर बैले की एक इनोवेटिव प्रयोग किया था, जिसमें उन्होंने बॉडी और स्पेस के बीच के संबंधों को दिखाया था. ऑस्कर श्लेमर ने इस परफॉर्मेंस को 'आर्टिस्टिक मेटाफिजिकल मैथेमैटिक्स' और 'पार्टी इन फॉर्म एंड कलर' का नाम दिया था. 4 सितंबर 1888 में पैदा हुए श्लेमर छह भाई-बहनों में सबसे छोटे थे. आर्ट स्कूल से पढ़ाई करने के बाद ऑस्कर डांस स्कूल बॉहॉस से जुड़ने के लिए वीमर शहर चले गए. यहां ऑस्कर स्टेज रिसर्च एंड प्रोडक्शन के डायरेक्टर बने. श्लेमर ने पेंटर होने के साथ ही स्क्ल्पचर में भी काफी योगदान दिया ल

तीन अक्‍टूबर को देश के अगले CJI के तौर पर शपथ लेंगे जस्टिस रंजन गोगोई

नई दिल्ली :  प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने मंगलवार को केंद्र सरकार को एक पत्र भेजा, जिसमें उन्होंने अगले प्रधान न्यायाधीश पद के लिए न्यायमूर्ति रंजन गोगोई के नाम की सिफारिश की है. न्यायमूर्ति गोगोई को तीन अक्‍टूबर को अगले प्रधान न्यायाधीश के तौर पर शपथ दिलाई जाएगी. प्रधान न्यायाधीश मिश्रा ने कानून एवं न्याय मंत्रालय को लिखे अपने पत्र में अगले प्रधान न्यायाधीश के लिए न्यायमूर्ति गोगोई के नाम की सिफारिश की है. न्यायमूर्ति गोगोई वरिष्ठतम न्यायाधीश हैं. अब सीजेआई की सिफारिश को सरकार द्वारा मंजूरी देने के बाद जस्टिस गोगोई को आगामी तीन अक्टूबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ दिलाएंगे. चूंकि चीफ जस्टिस मिश्रा आगामी दो अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं, लेकिन महात्मा गांधी की जयंती पर अवकाश होने के कारण चीफ जस्टिस मिश्रा का आखिरी कार्यदिवस एक अक्टूबर ही होगा. केंद्रीय कानून मंत्रालय ने पिछले ही हफ्ते देश के मुख्य न्यायाधीश से अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने की अपील की थी. दरअसल, सीजेआई के रूप में न्यायमूर्ति मिश्रा का कार्यकाल दो अक्तूबर को पूरा हो जाएगा. विधि

ये डिवाइस आपके चलने-फिरने के दौरान ही चार्ज कर देगी आपका मोबाइल

वाशिंगटन :  अब आपको अपना मोबाइल और अन्‍य गैजेट को चार्ज करने के लिए बार-बार इलेक्ट्रिक बोर्ड खोजने की जरूरत नहीं है. वैज्ञानिकों ने एक ऐसा अनोखा पहन सकने योग्य उपकरण विकसित किया है जो चलने-फिरने या जॉगिंग के दौरान हाथ की गतिविधि से ऊर्जा पैदा कर सकता है. इससे आपका मोबाइल झट से चार्ज हो जाएगा. साथ ही इस ऊर्जा को संग्रहित भी किया जा सकता है. एक अध्ययन के मुताबिक कलाई घड़ी के आकार का यह उपकरण निजी स्वास्थ्य निगरानी प्रणाली को चला सकने के लिए पर्याप्त ऊर्जा पैदा करता है. अमेरिका की पेनसिल्वेेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर सुजान ट्रोलियर मैककिंस्त्री ने कहा, “अनुकूलित सामग्री से हमने जो उपकरण बनाया है वह किसी भी अन्य उपकरण के मुकाबले पांच से 50 गुणा ज्यादा बेहतर तरीके से चलता है.” शोधकर्ताओं ने कहा कि ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ में शामिल किए जाने वाले उन लाखों उपकरणों को ऊर्जा देने के लिए दूसरे माध्यमों से ऊर्जा एकत्रित करने वाले उपकरणों की मांग बहुत ज्यादा बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि फिर से चार्ज हो सकने वाले बैटरी या सुपरकैपिसिटर को लगातार ऊर्जा उपलब्ध कराकर ये उपकरण बैटरी बदलने में आने वाली

ये दिग्गज कंपनी अब भारत में TV बनाना बंद कर देगी!, जानें कंपनी का क्या है कहना

नई दिल्ली:  दक्षिण कोरिया की दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग को लेकर खबर आ रही है कि वह भारत में TV बनाने का कारोबार बंद करेगी. जैसा कि आपको पता है हाल ही में सैंमसंग ने दिल्ली से सटे नोएडा में मोबाइल फोन बनाने की कंपनी लगाई है, जिसे दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनी बताई गई. खबर है कि सैमसंग अपनी TV ईकाई को बाहर शिफ्ट करने की योजना बना रही है. कंपनी फिलहाल चेन्नई से यह यूनिट कहीं बाहर ले जाएगी और वियतनाम से भारत में टीवी आयात करना शुरू करेगी, जो सबसे बड़ा उत्पादन हब है. टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से चल रही खबरों के मुताबिक, कंपनी ने अपने स्थानीय आपूर्तिकर्ता को इस संबंध में संदेश देना पहले ही शुरू कर दिया है. चेन्नई स्थित सैमसंग के टीवी संयंत्र में सालाना तीन लाख यूनिट टीवी का का उत्पादन होता है. आयात शुल्क बढ़ाने से नाराजगी! रिपोर्ट के मुताबिक, सैमसंग के इस कदम को बजट में टीवी पैनल बनाने में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स पर आयात शुल्क बढ़ाए जाने की घोषणा से भी जोड़ा जा रहा है. बजट में टीवी पैनल बनाने में सबसे महत्वपूर्ण पार्ट्स ओपन सेल पर आयात शुल्क बढ़ाने की घोषणा की थी

फेसबुक की 'आतंकवाद' की परिभाषा कुछ 'ज्यादा ही व्यापक' है : UN विशेषज्ञ

जिनेवा:   संयुक्त राष्ट्र  की एक विशेषज्ञ ने सोमवार को कहा कि फेसबुक की ‘‘आतंकवाद’’ की परिभाषा कुछ ‘‘ज्यादा ही व्यापक’’ है जिससे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक और इसकी सेवाओं तक पहुंच से मनमाने ढंग से इनकार का जोखिम बढ़ता है. बयान के अनुसार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के समय मानवाधिकारों की रक्षा एवं इन्हें बढ़ावा देने से जुड़े मामलों की संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत फिओनुआला नी एओलैन ने फेसबुक के प्रमुख मार्क जकरबर्ग को पत्र लिखकर ‘‘आतंकवादियों’’ को फेसबुक मंच का इस्तेमाल करने से रोकने के कंपनी के प्रयासों के बारे में चिंता जताई है. उन्होंने आगाह किया कि आतंकवाद की फेसबुक की व्यापक और अनिश्चित परिभाषा के इस्तेमाल से नियम के भेदभावपूर्ण तरीके से क्रियान्वयन, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक और फेसबुक सेवाओं तक पहुंच से मनमाने ढंग से इनकार करने का जोखिम बढ़ता है. फेसबुक की नीतियां आतंकवादियों को इसकी सेवाओं के इस्तेमाल से रोकती हैं और यह खोजी प्रौद्योगिकियों का सहारा लेता है तथा इसके विशेषज्ञों की टीम किसी भी आपत्तिजनक सामग्री का पता लगाने तथा इसे हटाने के लिए काम करती है. सोशल मीडिया पर बैन

मिल मालिक का महाघोटाला, मजदूरों की मौत की रची साजिश और डकार गया करोड़ों रुपए

चेन्नई:  घोटाले तो कई हुए हैं, लेकिन कुछ घोटाले आपको हैरान कर देते हैं. ऐसा ही हैरान कर देने वाला एक बैंक घोटाला तमिलनाडु में सामने आया. यह मामला भारतीय स्टेट बैंक में 60 करोड़ रुपये के घोटाले से जुड़ा है. यह मामला विरुधुनगर और ठेणी जिले का है. इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि 16 लोगों के नाम पर करोड़ों रुपए का कर्ज लिया गया, लेकिन इनमें से 15 लोगों की संदिग्ध हालात में मौत महज छह माह के अन्दर हो जाती है और एक लापता है. इस घोटाले के पीछे के दो मास्टरमाइंड फिलहाल पेरियाकुलम जेल में हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, सबसे अहम बात यह है कि इतनी मौत हो जाने के बावजूद तब इसकी जांच नहीं की गई थी. पुलिस ने इसकी पुष्टि की है कि मरने वाले सभी विरुधुनगर और दक्षिण तमिलनाडु के गांव के हैं और उनके नाम से लोन था. मरने वालों में से तीन के नाम सामने आए हैं, जिनमें महालिंगम और पांडी नाम के व्यक्ति की मौत उसके घर में हुई जबकि राजगोपाल अपने पड़ोस में मृत पाया गया. पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के अनुसार अप्राकृ्तिक मौत का केस दर्ज किया और फाइल बंद कर दी. मरने वाले सभी लोग इस घोटाले के एक मास्टरमाइंड

भारत में ऑटो के सफर से भी सस्‍ती है विमान यात्रा, मंत्री जी ने बताई ये कैलकुलेशन

गोरखपुर/नई दिल्‍ली :  भारत में विमान यात्रा करना ऑटो में सफर करने से भी सस्‍ता है. आपको शायद यकीन ना हो, लेकिन मंत्री जी ने खुद इस बात को पुष्‍ट करने के लिए अपनी कैलकुलेशन दी है. दरअसल केंद्रीय नागर विमानन राज्‍यमंत्री जयंत सिन्‍हा ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि देश में हवाई सफर ऑटो रिक्‍शा के सफर से भी सस्‍ता है. ANI UP  ✔ @ANINewsUP Today airfare is less than that of an auto-rickshaw. You'll ask how is that possible? When two people take an auto-rickshaw they pay fare of Rs 10 which means they're charged Rs 5/km but when you go by air you are charged Rs 4/km: Jayant Sinha, MoS Civil Aviation (03.09.2018) 8:18 AM - Sep 4, 2018 सोमवार को गोरखपुर हवाई अड्डे के नए टर्मिनल का भवन का लोकार्पण करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्‍हा ने कहा, 'मौजूदा समय में हवाई यात्रा ऑटो रिक्‍शा के सफर से भी सस्‍ती है. आप पूछेंगे कि यह कैसे संभव है, लेकिन जब दो लोग ऑटो से क‍हीं जाते हैं तो वे किराये के रूप में 10 रुपये देते हैं. इसका मतलब हुआ कि उन्‍हें एक किमी के सफर की कीमत 5 रु