Skip to main content

2007 हैदराबाद ब्‍लास्‍ट केस में दो दोषी करार, 10 सितंबर को सुनाई जाएगी सजा








नई दिल्‍ली : 2007 में हैदराबाद में हुए दोहरे बम ब्‍लास्‍ट के मामले की सुनवाई कर रही राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की विशेष कोर्ट ने मंगलवार को दो आरोपियों को दोषी करार दिया है. इनमें अकबर इस्‍माइल और अनीक शौफीक शामिल हैं. वहीं कोर्ट ने दो अन्‍य आरोपियों को बरी कर दिया है. अब NIA की यह विशेष कोर्ट 10 सितंबर को दोषियों की सजा का ऐलान करेगी.







ANI @ANI







2007 Hyderabad Twin Blasts case: Judgement on one more accused to be pronounced on Monday. All five accused are lodged in Charlapalli Jail and two people are absconding.





ANI

@ANI



2007 Hyderabad Twin Blasts case: Aneeq Shafeeq Sayeed and Ismail Chaudhary convicted. Two more accused in the case have been acquitted.













मंगलवार को सुनवाई के दौरान NIA की विशेष कोर्ट ने पांच में से दो आरोपियों फारूक शर्फुद्दीन तर्किश और मो. सादिक इसरार शेख को बरी कर दिया है. अब विशेष कोर्ट एक अन्‍य आरोपी तारिक अंजुम के मामले पर फैसला भी 10 सितंबर को देगी. हैदराबाद में 2007 में हुए इन बम धमाकों में 42 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. यह बम धमाके हैदराबाद के गोकुलचाट और लुंबिनी पार्क इलाके में हुए थे. बम धमाकों के बाद पुलिस ने दो अलग स्‍थानों से दो जिंदा आईईडी बम भी बरामद किए थे.











ANI @ANI







2007 Hyderabad Twin Blasts case: Two out of the five accused, Farooq Sharfuddin Tarkish & Mohd Sadiq Israr Shaik have been acquitted. The Court will pronounce judgement on one more accused Tareeq Anjum on Monday, September 10. Accused Riyaz Bhatkal & Iqbal Bhatkal are absconding.





ANI

@ANI



2007 Hyderabad Twin Blasts case: Aneeq Shafeeq Sayeed and Ismail Chaudhary convicted. Two more accused in the case have been acquitted.













11 साल बाद कोर्ट ने आखिरी बहस के आधार पर अपना फैसला सुनाया. इसके लिए चेरापल्ली सेंट्रल जेल में विशेष इंतजाम किए गए थे, जहां इस मामले का ट्रायल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चल रहा था. बता दें कि हैदराबाद बम ब्‍लास्‍ट केस में अन्‍य आरोपी रियाज भटकल, इकबाल भटकल, फारुख शर्फूद्दीन और आमिर रसूल अब भी फरार हैं. इस मामले में अभी अनीक शफीक, मोहम्मद अकबर इस्माइल और मोहम्मद सादिक को ही गिरफ्तार किया गया था.












Comments

Popular posts from this blog

भूषण स्टील के प्रोपराइटर को फिलहाल नहीं जाना होगा जेल, SC से अंतरिम जमानत बहाल

नई दिल्‍ली :  भूषण स्टील लिमिटेड के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सिंघलको सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सीजेआई दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को अपने आदेश में सिंघल को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत को बहाल रखा है. हालांकि हाईकोर्ट में मामले पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले को अपने पास ट्रांसफर करने का भी आदेश दिया है. दरअसल, सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) और केंद्र सरकार ने याचिका दायर कर दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती थी जिसमें हाईकोर्ट ने सिंघल को जमानत दे दी थी. नीरज सिंघल पर आरोप है कि 80 अलग-अलग फर्मों का उपयोग करते हुए भूषण स्टील के बैंक ऋण से 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी की है. सिंघल को आठ अगस्त को कंपनी कानून के तहत केंद्र सरकार के मई 2016 के आदेश के तहत एसएफआईओ की भूषण स्टील लिमिटेड और भूषण स्टील एंड पावर लिमिटेड के कामकाज की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. हाईकोर्ट ने सिंघल को पांच लाख रुपये के निजी मुचलके और दो-दो लाख रुपये के दो जमानती देने का आदेश देते हुए अंतरिम राहत दी थी. नीरज सिंघल ऐसे पहले व्यक्ति

World Environment Day: ई-वेस्ट पैदा करने में भारत 5वें नंबर पर

आज दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है और इस दिन को मनाने के मकसद पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने साल 1972 में इसकी घोषणा की थी, लेकिन पहला विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 1974 को मनाया गया और इसबार 45वां विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. इस साल भारत पर्यावरण दिवस होस्ट कर रहा है और इस साल की थीम 'बीट प्लास्टिक पोल्यूशन' रखी गई है. भारत भले ही इस साल पर्यावरण दिवस होस्ट कर रहा हो, लेकिन भारत पर्यावरण संरक्षण के मामले में बहुत पीछे है. सरकार की ओर से स्वच्छ भारत अभियान और स्मार्ट शहर परियोजना पर जोर दिए जाने के बाद भी भारत ई-कचरा पैदा करने वाले शीर्ष पांच देशों में बना हुआ है. एसोचैम-नेक की ओर से हाल ही में कराए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है. इस रिपोर्ट के अनुसार, ई-कचरा पैदा करने वाले देशों की सूची में चीन, अमेरिका, जापान और जर्मनी जैसे देश टॉप स्थान पर बने हुए हैं. यह अध्ययन पर्यावरण दिवस के मौके पर जारी किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में महाराष्ट्र ई-कचरा में सर्वाधिक 19.8 फीसदी का योगदान करता है और मात्र

आत्मघाती होगा राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना : लालू प्रसाद यादव

पटना :  लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने सीडब्ल्यू की मीटिंग में इस्तीफे की पेशकश की थी और गांधी-नेहरू परिवार से अलग किसी व्यक्ति को अध्यक्ष पद के लिए चुनने के लिए कहा था. राहुल गांधी के इस फैसले को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव ने आत्मघाती करार दिया है. लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश आत्मघाती है. विपक्ष का एकमात्र लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता से हटाना था, लेकिन हम इसे राष्ट्रीय धारणा बनाने में असफल रहे. एक चुनाव के परिणाम से देश की वास्तविक्ता नहीं बदल सकती है.'