Get latest Hindi news (हिंदी न्यूज़) on Zee News, Hindi news tv channel. Read and watch today breaking news in Hindi with live TV news coverage from India and world including Samachar for all the topics such as politics, entertainment, bollywood, cricket, business, sports, health and more.
Search This Blog
वाराणसी को क्योटो जैसा बनाने के लिए वहां डेरा जमाएगी पीएम मोदी की 'टीम 25'
वाराणसी/नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को जापान के क्योटो शहर जैसा बनाने की कवायद में अब तेजी आएगी. इसकी जिम्मेदारी पीएम मोदी के करीब 25 मंत्रियों को सौंपी गई है. ये सभी मंत्री अगले तीन महीने के लिए वाराणसी में ही डेरा डाले रहेंगे.
दरअसल पीएम मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र को क्योटो शहर जैसा बनाने का वादा किया था और अब लोकसभा चुनाव को महज कुछ ही समय बचा है. ऐसे में सरकार की ओर से यह कदम उठाया गया है. सरकार का पूरा जोर है कि वाराणसी 2014 और वाराणसी 2019 में अंतर साफ दिखे. अब इसको गति देने के लिए कवायद भी तेज हो गई है. फाइल फोटो
PM के संसदीय क्षेत्र में अगले तीन महीनों में लगभग 25 केंद्रीय मंत्री डेरा डालने की तैयारी कर रहे हैं. हर मंत्री अपने विभाग से संबंधित 5 हजार से दस हजार की संख्या में प्रोफेशनल लोगों का सम्मेलन करेंगे. मंत्री खुद जानकारी देंगे कि उनके विभाग के कौन-कौन से काम वाराणसी में हुए हैं. यही नहीं सम्मेलन में शामिल लोगों के सुझाव पर अमल भी किया जाएगा.
ये मंत्री यह भी बताएंगे कि उनके मंत्रालय की योजनाओं का सीधा फायदा कैसे लिया जा सकता है. साथ ही यह मंत्री मंत्रालय से संबंधित समस्याओं का समाधान भी देंगे. इसी के मद्देनजर पिछले एक सितंबर को कृषि मंत्री राधामोहन सिंह ने वाराणसी में 5000 किसानों का सम्मेलन किया. इसी तरह से अगले हफ्ते मनोज सिन्हा वाराणसी और उसके साथ लगी अन्य लोकसभा क्षेत्रों के रेलवे कुलियों से मुलाकात करेंगे. फाइल फोटो इसके बाद आने वाले सप्ताह में वकीलों के साथ कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, चार्टर अकाउंटेंट के साथ वित्त राज्यमंत्री शिवप्रताप शुक्ला, ई रिक्शा चालकों के साथ सड़क और परिवहन राज्य मंत्री मनसुख मांडविया, स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाले डॉक्टरों के साथ स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा और अनंत कुमार, ग्राम प्रधानों के साथ ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, व्यापारियों के साथ शिव प्रताप शुक्ला, महिलाओं के लिए काम करने वाली संस्थाओं के साथ मेनका गांधी और बुनकरों व साड़ी बनाने वाले कारीगरों के साथ स्मृति ईरानी मुलाकात करेंगी.
पटना : लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने सीडब्ल्यू की मीटिंग में इस्तीफे की पेशकश की थी और गांधी-नेहरू परिवार से अलग किसी व्यक्ति को अध्यक्ष पद के लिए चुनने के लिए कहा था. राहुल गांधी के इस फैसले को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव ने आत्मघाती करार दिया है. लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश आत्मघाती है. विपक्ष का एकमात्र लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता से हटाना था, लेकिन हम इसे राष्ट्रीय धारणा बनाने में असफल रहे. एक चुनाव के परिणाम से देश की वास्तविक्ता नहीं बदल सकती है.'
नई दिल्ली : भूषण स्टील लिमिटेड के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सिंघलको सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सीजेआई दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को अपने आदेश में सिंघल को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत को बहाल रखा है. हालांकि हाईकोर्ट में मामले पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले को अपने पास ट्रांसफर करने का भी आदेश दिया है. दरअसल, सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) और केंद्र सरकार ने याचिका दायर कर दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती थी जिसमें हाईकोर्ट ने सिंघल को जमानत दे दी थी. नीरज सिंघल पर आरोप है कि 80 अलग-अलग फर्मों का उपयोग करते हुए भूषण स्टील के बैंक ऋण से 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी की है. सिंघल को आठ अगस्त को कंपनी कानून के तहत केंद्र सरकार के मई 2016 के आदेश के तहत एसएफआईओ की भूषण स्टील लिमिटेड और भूषण स्टील एंड पावर लिमिटेड के कामकाज की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. हाईकोर्ट ने सिंघल को पांच लाख रुपये के निजी मुचलके और दो-दो लाख रुपये के दो जमानती देने का आदेश देते हुए अंतरिम राहत दी थी. नीरज सिंघल ऐसे पहले व्यक्ति...
इसी रिसेप्शन का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें रणवीर सिंह बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा के साथ 'छैंया छैंया' गाने पर जोरदार डांस करते नजर आ रहे हैं नई दिल्ली: आखिरकार शनिवार को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने सिनेमा के सितारों को अपनी शादी के इस जश्न में शामिल कर ही लिया. मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में दीपवीर के इस आखिरी रिसेप्शन में बॉलीवुड का लगभग हर सितारा नजर आया. इस मौके रणवीर ने सितारों के साथ मिलकर जोरदार डांस किया हैं. इसी रिसेप्शन का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें रणवीर सिंह बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा के साथ 'छैंया छैंया' गाने पर जोरदार डांस करते नजर आ रहे हैं. रणवीर को ऐसे ही नहीं कहते एनर्जी बम इस वीडियो में रणवीर सिंह अपनी नई दुल्हन दीपिका पादुकोण को 'छैंया छैंया' ले जाने के इरादे में हैं. रणवीर का जोरदार डांस देखकर आप भी झूमे बिना नहीं रह पाएंगे. इस वीडियो को देखकर साफ पता लग रहा है कि रणवीर सिंह को ऐसे ही एनर्जी बम का खिताब नहीं मिला है. देखें यह वीडियो... बता दें कि शनिवार को हुए मुंबई रिसेप्...
Comments
Post a Comment