जिनेवा: संयुक्त राष्ट्र की एक विशेषज्ञ ने सोमवार को कहा कि फेसबुक की ‘‘आतंकवाद’’ की परिभाषा कुछ ‘‘ज्यादा ही व्यापक’’ है जिससे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक और इसकी सेवाओं तक पहुंच से मनमाने ढंग से इनकार का जोखिम बढ़ता है. बयान के अनुसार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के समय मानवाधिकारों की रक्षा एवं इन्हें बढ़ावा देने से जुड़े मामलों की संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत फिओनुआला नी एओलैन ने फेसबुक के प्रमुख मार्क जकरबर्ग को पत्र लिखकर ‘‘आतंकवादियों’’ को फेसबुक मंच का इस्तेमाल करने से रोकने के कंपनी के प्रयासों के बारे में चिंता जताई है.
उन्होंने आगाह किया कि आतंकवाद की फेसबुक की व्यापक और अनिश्चित परिभाषा के इस्तेमाल से नियम के भेदभावपूर्ण तरीके से क्रियान्वयन, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक और फेसबुक सेवाओं तक पहुंच से मनमाने ढंग से इनकार करने का जोखिम बढ़ता है. फेसबुक की नीतियां आतंकवादियों को इसकी सेवाओं के इस्तेमाल से रोकती हैं और यह खोजी प्रौद्योगिकियों का सहारा लेता है तथा इसके विशेषज्ञों की टीम किसी भी आपत्तिजनक सामग्री का पता लगाने तथा इसे हटाने के लिए काम करती है.
सोशल मीडिया पर बैन हुई इस मुस्लिम देश के लोगों की एंट्री, भ्रम फैलाने का आरोप
नई दिल्ली : फेसबुक, गूगल+ और माइक्रोसॉफ्ट ने गलत और भ्रामक जानकारी देने वाले यूजर पर शिकंजा कस दिया है. इसके तहत ईरान के यूजर के कई सोशल मीडिया खाते सील किए गए हैं. मसलन गूगल ने ईरान से जुड़े कुछ यूट्यूब चैनल और अन्य खातों को ब्लॉक कर दिया है. बताया जा रहा है कि इन खातों का इस्तेमाल गलत सूचनाएं फैलाने में किया जा रहा था. फेसबुक और टि्वटर पहले की कई यूजरों के खाते बंद कर चुके हैं या ब्लॉक कर दिए हैं.
'फायरआई' कर रही है मदद
ये कंपनियां साइबर सुरक्षा कंपनी 'फायरआई' की मदद से ऐसा कर पा रही हैं. जांच में पाया गया कि ये खाते इस्लामिक रिपब्लिक आफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग से जुड़े थे. उसके अनुसार यह सबंध कम से कम जनवरी, 2017 से चुल रहे एक प्रयास के तहत था. ज्यादातर यूट्यूब चैनल ईरान के फोन नंबरों से लिंक थे. इन चैनलों के जरिए अमेरिका, ब्रिटेन, लातिनी अमेरिका और खाड़ी देशों के यूजर को बरगलाया जा रहा था. फेसबुक ने ऐसे करीब 650 पन्नों और समूहों को डिसेबल किया है.
भ्रम फैलाना हमारी नीतियों के खिलाफ : गूगल
गूगल के उपाध्यक्ष केंट वॉकर ने बयान में कहा कि हमने आईआरआईबी संगठन से जुड़े कई खातों की पहचान कर उन्हें बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह खातों के जरिए भ्रम फैलाना हमारी नीतियों का उल्लंघन है. हम अपने नेटवर्क से इस तरह की सामग्री को जल्द से जल्द हटा देते हैं और ऐसे लोगों के खातों को बंद कर देते हैं.
यूट्यूब ने 39 चैनल ब्लॉक किए
गूगल ने कहा कि उसने 39 यू ट्यूब चैनल ब्लॉक और संबंधित वीडियो ब्लॉक किए हैं. साथ ही उसने ब्लॉगरों के छह खातों को बंद किया और गूगल प्लस सोशल नेटवर्क पर 13 खाते ब्लॉक किए हैं.
उन्होंने आगाह किया कि आतंकवाद की फेसबुक की व्यापक और अनिश्चित परिभाषा के इस्तेमाल से नियम के भेदभावपूर्ण तरीके से क्रियान्वयन, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर रोक और फेसबुक सेवाओं तक पहुंच से मनमाने ढंग से इनकार करने का जोखिम बढ़ता है. फेसबुक की नीतियां आतंकवादियों को इसकी सेवाओं के इस्तेमाल से रोकती हैं और यह खोजी प्रौद्योगिकियों का सहारा लेता है तथा इसके विशेषज्ञों की टीम किसी भी आपत्तिजनक सामग्री का पता लगाने तथा इसे हटाने के लिए काम करती है.
सोशल मीडिया पर बैन हुई इस मुस्लिम देश के लोगों की एंट्री, भ्रम फैलाने का आरोप
नई दिल्ली : फेसबुक, गूगल+ और माइक्रोसॉफ्ट ने गलत और भ्रामक जानकारी देने वाले यूजर पर शिकंजा कस दिया है. इसके तहत ईरान के यूजर के कई सोशल मीडिया खाते सील किए गए हैं. मसलन गूगल ने ईरान से जुड़े कुछ यूट्यूब चैनल और अन्य खातों को ब्लॉक कर दिया है. बताया जा रहा है कि इन खातों का इस्तेमाल गलत सूचनाएं फैलाने में किया जा रहा था. फेसबुक और टि्वटर पहले की कई यूजरों के खाते बंद कर चुके हैं या ब्लॉक कर दिए हैं.
'फायरआई' कर रही है मदद
ये कंपनियां साइबर सुरक्षा कंपनी 'फायरआई' की मदद से ऐसा कर पा रही हैं. जांच में पाया गया कि ये खाते इस्लामिक रिपब्लिक आफ ईरान ब्रॉडकास्टिंग से जुड़े थे. उसके अनुसार यह सबंध कम से कम जनवरी, 2017 से चुल रहे एक प्रयास के तहत था. ज्यादातर यूट्यूब चैनल ईरान के फोन नंबरों से लिंक थे. इन चैनलों के जरिए अमेरिका, ब्रिटेन, लातिनी अमेरिका और खाड़ी देशों के यूजर को बरगलाया जा रहा था. फेसबुक ने ऐसे करीब 650 पन्नों और समूहों को डिसेबल किया है.
भ्रम फैलाना हमारी नीतियों के खिलाफ : गूगल
गूगल के उपाध्यक्ष केंट वॉकर ने बयान में कहा कि हमने आईआरआईबी संगठन से जुड़े कई खातों की पहचान कर उन्हें बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि इस तरह खातों के जरिए भ्रम फैलाना हमारी नीतियों का उल्लंघन है. हम अपने नेटवर्क से इस तरह की सामग्री को जल्द से जल्द हटा देते हैं और ऐसे लोगों के खातों को बंद कर देते हैं.
यूट्यूब ने 39 चैनल ब्लॉक किए
गूगल ने कहा कि उसने 39 यू ट्यूब चैनल ब्लॉक और संबंधित वीडियो ब्लॉक किए हैं. साथ ही उसने ब्लॉगरों के छह खातों को बंद किया और गूगल प्लस सोशल नेटवर्क पर 13 खाते ब्लॉक किए हैं.
Comments
Post a Comment