नई दिल्ली : कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन तेज हो गया है. शुक्रवार को दक्षिणी कश्मीर के नौशेरा गांव में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर (आईएसजेके) के चीफ दाऊद अहम सलाफी और उसके तीन साथी आतंकियों को मार गिराए जाने के बाद सुरक्षाबलों की 'हिट लिस्ट' में 21 टॉप टेरेरिस्ट हैं. यह मुठभेड़ सालाना अमरनाथ यात्रा शुरू होने से छह दिन पहले हुई. जानकारी के अनुसार, दाऊद जिसे सलाफी और बुरहान के नाम से भी जाना जाता था वह आईएसआईएस का जम्मू-कश्मीर प्रमुख था. वह पुलिसकर्मियों पर कई आतंकियों हमलों, हथियार छीनने, पत्थरबाजी के मामलों में भी शामिल था. राज्य में राज्यपाल शासन लगने के बाद यह एनकाउंटर सुरक्षाबलों की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार , सुरक्षाबल सूत्रों के मुताबिक, 21 मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन चल रहे हैं, जिनमें 11 हिजबुल मुजाहिद्दी, सात लश्कर-ए-तैयबा, दो जैश-ए-मोहम्मद और एक अनसर गजवत उल-हिंद (एजीएच) के आतंकी शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार, "अभी सुरक्षाबलों का ...
Comments
Post a Comment