Skip to main content

चिदंबरम ने पेट्रोल की कीमतों पर सरकार को घेरा, GST के दायरे में लाने की मांग

नई दिल्ली : वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार को जिम्मेदार बताते हुए कहा कि टैक्स ज्यादा होने के कारण ईंधन के दाम बढ़ रहे हैं. चिदंबरम ने मंगलवार को इस बारे में ट्वीटर पर एक के बाद कई बयान जारी किए. उन्होंने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल को तुरंत माल एवं सेवा कर (GST) के दायरे में लाया जाना चाहिए.

कीमत ज्यादा टैक्स होने के कारण बढ़ी
उन्होंने कहा, ‘पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में वृद्धि को टाला नहीं जा सकता, ऐसा नहीं है. इनकी कीमतें ज्यादा टैक्स होने के कारण बढ़ी हैं. यदि टैक्स कम कर दिए जाएं तो कीमतें काफी कम हो जाएंगी.’ चिदंबरम ने कहा कि केंद्र सरकार इसके लिए राज्यों को दोष दे रही है पर उसका तर्क भ्रामक है. डीजल-पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा, ‘भाजपा 19 राज्यों में सत्ता में होने का दम ठोंकती है.








P. Chidambaram @PChidambaram_IN








Congress demands that petrol and diesel be brought under GST immediately.












P. Chidambaram @PChidambaram_IN





Centre blaming the States is a spurious argument. BJP forgets its boast that BJP is ruling 19 States. Centre and States must act together and bring petrol and diesel under GST.











पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में लाया जाए




केंद्र एवं राज्यों को साथ मिलकर काम करना चाहिए और डीजल-पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाना चाहिए. कांग्रेस यह मांग करती है कि डीजल-पेट्रोल को जल्दी से जल्दी जीएसटी में लाया जाना चाहिए.’ गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमत मंगलवार को रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई. पेट्रोल 79.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 71.34 रुपये लीटर हो गया.


Comments

Popular posts from this blog

आत्मघाती होगा राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना : लालू प्रसाद यादव

पटना :  लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने सीडब्ल्यू की मीटिंग में इस्तीफे की पेशकश की थी और गांधी-नेहरू परिवार से अलग किसी व्यक्ति को अध्यक्ष पद के लिए चुनने के लिए कहा था. राहुल गांधी के इस फैसले को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव ने आत्मघाती करार दिया है. लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश आत्मघाती है. विपक्ष का एकमात्र लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता से हटाना था, लेकिन हम इसे राष्ट्रीय धारणा बनाने में असफल रहे. एक चुनाव के परिणाम से देश की वास्तविक्ता नहीं बदल सकती है.'

भूषण स्टील के प्रोपराइटर को फिलहाल नहीं जाना होगा जेल, SC से अंतरिम जमानत बहाल

नई दिल्‍ली :  भूषण स्टील लिमिटेड के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सिंघलको सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सीजेआई दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को अपने आदेश में सिंघल को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत को बहाल रखा है. हालांकि हाईकोर्ट में मामले पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले को अपने पास ट्रांसफर करने का भी आदेश दिया है. दरअसल, सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) और केंद्र सरकार ने याचिका दायर कर दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती थी जिसमें हाईकोर्ट ने सिंघल को जमानत दे दी थी. नीरज सिंघल पर आरोप है कि 80 अलग-अलग फर्मों का उपयोग करते हुए भूषण स्टील के बैंक ऋण से 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी की है. सिंघल को आठ अगस्त को कंपनी कानून के तहत केंद्र सरकार के मई 2016 के आदेश के तहत एसएफआईओ की भूषण स्टील लिमिटेड और भूषण स्टील एंड पावर लिमिटेड के कामकाज की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. हाईकोर्ट ने सिंघल को पांच लाख रुपये के निजी मुचलके और दो-दो लाख रुपये के दो जमानती देने का आदेश देते हुए अंतरिम राहत दी थी. नीरज सिंघल ऐसे पहले व्यक्ति...

VIDEO: शाहरुख-मलाइका के साथ नाचे रणवीर, दीपिका से कहा 'चल छैंया-छैंया'

इसी रिसेप्‍शन का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें रणवीर सिंह बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा के साथ 'छैंया छैंया' गाने पर जोरदार डांस करते नजर आ रहे हैं नई दिल्‍ली:  आखिरकार शनिवार को  दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह  ने सिनेमा के सितारों को अपनी शादी के इस जश्‍न में शामिल कर ही लिया. मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में दीपवीर के इस आखिरी रिसेप्‍शन में बॉलीवुड का लगभग हर सितारा नजर आया.  इस मौके रणवीर ने सितारों के साथ  मिलकर जोरदार डांस किया हैं. इसी रिसेप्‍शन का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें रणवीर सिंह बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा के साथ 'छैंया छैंया' गाने पर जोरदार डांस करते नजर आ रहे हैं. रणवीर को ऐसे ही नहीं कहते एनर्जी बम इस वीडियो में रणवीर सिंह अपनी नई  दुल्हन दीपिका पादुकोण को 'छैंया छैंया' ले जाने के इरादे में हैं. रणवीर का जोरदार डांस देखकर आप भी झूमे बिना नहीं रह पाएंगे. इस वीडियो को देखकर साफ पता लग रहा है कि रणवीर सिंह को ऐसे ही एनर्जी बम का खिताब नहीं मिला है.  देखें यह वीडियो... बता दें कि शनिवार को हुए मुंबई रिसेप्...