Skip to main content

भारत में ऑटो के सफर से भी सस्‍ती है विमान यात्रा, मंत्री जी ने बताई ये कैलकुलेशन

गोरखपुर/नई दिल्‍ली : भारत में विमान यात्रा करना ऑटो में सफर करने से भी सस्‍ता है. आपको शायद यकीन ना हो, लेकिन मंत्री जी ने खुद इस बात को पुष्‍ट करने के लिए अपनी कैलकुलेशन दी है. दरअसल केंद्रीय नागर विमानन राज्‍यमंत्री जयंत सिन्‍हा ने सोमवार को इसकी जानकारी देते हुए बताया कि देश में हवाई सफर ऑटो रिक्‍शा के सफर से भी सस्‍ता है.




View image on Twitter









ANI UP @ANINewsUP







Today airfare is less than that of an auto-rickshaw. You'll ask how is that possible? When two people take an auto-rickshaw they pay fare of Rs 10 which means they're charged Rs 5/km but when you go by air you are charged Rs 4/km: Jayant Sinha, MoS Civil Aviation (03.09.2018)








jayant sinha says, Today airfare is less than that of an auto rickshaw in country

गोरखपुर हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन के लोकार्पण समारोह में जयंत सिन्‍हा ने कहा कि हमारे विमानन क्षेत्र में क्रांति हो रही है. उन्‍होंने कहा कि हमारे रांची में 30 फ्लाइट हो गई हैं. उत्‍तर प्रदेश में ये क्रांति बहुत तेजी से फैलती जा रही है. आज फिर एक फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई गई, जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ जी ने दिखाया है.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

आत्मघाती होगा राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना : लालू प्रसाद यादव

पटना :  लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने सीडब्ल्यू की मीटिंग में इस्तीफे की पेशकश की थी और गांधी-नेहरू परिवार से अलग किसी व्यक्ति को अध्यक्ष पद के लिए चुनने के लिए कहा था. राहुल गांधी के इस फैसले को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव ने आत्मघाती करार दिया है. लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश आत्मघाती है. विपक्ष का एकमात्र लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता से हटाना था, लेकिन हम इसे राष्ट्रीय धारणा बनाने में असफल रहे. एक चुनाव के परिणाम से देश की वास्तविक्ता नहीं बदल सकती है.'

भूषण स्टील के प्रोपराइटर को फिलहाल नहीं जाना होगा जेल, SC से अंतरिम जमानत बहाल

नई दिल्‍ली :  भूषण स्टील लिमिटेड के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सिंघलको सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सीजेआई दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को अपने आदेश में सिंघल को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत को बहाल रखा है. हालांकि हाईकोर्ट में मामले पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले को अपने पास ट्रांसफर करने का भी आदेश दिया है. दरअसल, सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) और केंद्र सरकार ने याचिका दायर कर दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती थी जिसमें हाईकोर्ट ने सिंघल को जमानत दे दी थी. नीरज सिंघल पर आरोप है कि 80 अलग-अलग फर्मों का उपयोग करते हुए भूषण स्टील के बैंक ऋण से 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी की है. सिंघल को आठ अगस्त को कंपनी कानून के तहत केंद्र सरकार के मई 2016 के आदेश के तहत एसएफआईओ की भूषण स्टील लिमिटेड और भूषण स्टील एंड पावर लिमिटेड के कामकाज की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. हाईकोर्ट ने सिंघल को पांच लाख रुपये के निजी मुचलके और दो-दो लाख रुपये के दो जमानती देने का आदेश देते हुए अंतरिम राहत दी थी. नीरज सिंघल ऐसे पहले व्यक्ति...

VIDEO: शाहरुख-मलाइका के साथ नाचे रणवीर, दीपिका से कहा 'चल छैंया-छैंया'

इसी रिसेप्‍शन का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें रणवीर सिंह बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा के साथ 'छैंया छैंया' गाने पर जोरदार डांस करते नजर आ रहे हैं नई दिल्‍ली:  आखिरकार शनिवार को  दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह  ने सिनेमा के सितारों को अपनी शादी के इस जश्‍न में शामिल कर ही लिया. मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में दीपवीर के इस आखिरी रिसेप्‍शन में बॉलीवुड का लगभग हर सितारा नजर आया.  इस मौके रणवीर ने सितारों के साथ  मिलकर जोरदार डांस किया हैं. इसी रिसेप्‍शन का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें रणवीर सिंह बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा के साथ 'छैंया छैंया' गाने पर जोरदार डांस करते नजर आ रहे हैं. रणवीर को ऐसे ही नहीं कहते एनर्जी बम इस वीडियो में रणवीर सिंह अपनी नई  दुल्हन दीपिका पादुकोण को 'छैंया छैंया' ले जाने के इरादे में हैं. रणवीर का जोरदार डांस देखकर आप भी झूमे बिना नहीं रह पाएंगे. इस वीडियो को देखकर साफ पता लग रहा है कि रणवीर सिंह को ऐसे ही एनर्जी बम का खिताब नहीं मिला है.  देखें यह वीडियो... बता दें कि शनिवार को हुए मुंबई रिसेप्...