Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2018

BIMSTEC Summit : नेपाल के विकास के लिए भारत का सहयोग हमेशा-हमेशा रहेगा : पीएम मोदी

नई दिल्ली :   नेपाल  में चल रहे  बिम्स्टेक (बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन) सम्मेलन  के दूसरे तथा आखिरी दिन प्रधानमंत्री ने कई देशों के नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता की. बिम्सटेक सम्मेलन में शिरकत करने के लिए नेपाल के दौरे पर गए  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने शुक्रवार को प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की. नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली भी उनके साथ थे. पीएम मोदी ने यहां काठमांडू में एक धर्मशाला का भी उद्घाटन किया. पशुपतिनाथ धर्मशाला में 400 लोगों के ठहरने की व्यवस्था है और यह धर्मशाला भारत-नेपाल मैत्री का प्रतीक है. 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने नेपाल की अपनी पहली यात्रा में इस धर्मशाला के निर्माण का ऐलान किया था. भारत ने इसके निर्माण में 25 करोड़ रुपये की मदद की थी. पशुपतिनाथ धर्मशाला का उद्घाटन करते हुए पीएम मोदी ने एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि नेपाल के विकास के लिए भारत का सहयोग हमेशा-हमेशा रहेगा. काठमांडू की धरती हिंदू और बौद्ध धर्म की संगम स्थली है. बुद्ध द्वारा दिखाया गया रास्ता

यूपी: सुल्तानपुर का नाम बदलकर 'कुश भवनपुर' रखने की BJP की मांग, सदन में होगी चर्चा

लखनऊ:   यूपी विधानसभा  में तीन प्रस्तावों को चर्चा के लिए मंजूर किया गया.   सदन में सुल्तानपुर का नाम बदलकर कुश भवनपुर रखने का प्रस्ताव रखा गया. यह प्रस्ताव बीजेपी विधायक देवमणि द्विवेदी ने रखा. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि इस प्रस्ताव को मैंने सदन में रखा. सदन ने इस प्रस्ताव पर चर्चा की अनुमति दे दी है. इसके अलावा बीजेपी विधायक अविनाश त्रिवेदी ने लखनऊ विश्वविद्यालय का नाम बदल कर  अटल बिहारी वाजपेयी  विश्वविद्यालय रखने का प्रस्ताव रखा है. साथ ही, लखनऊ के परिवर्तन चौक का नाम बदल कर अटल चौक रखने का भी प्रस्ताव रखा गया है. एकबार फिर से आज कांग्रेसी  विधायक सदन से वाकआउट कर गए. कांग्रेस विधायकों ने पूछा कि बीते एक साल में कितने बेरोजगारों को रोजगार मिला है. कांग्रेसी विधायक सरकार के जवाब से नाराज होकर वाकआउट किए. कांग्रेसी विधायकों ने सरकार से बेरोजगारों की संख्या को लेकर जवाब मांगा. कांग्रेस के सवालों पर सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जमकर तकरार हुई. सरकार की तरफ से जवाब में कहा गया है कि बेरोजगारों की संख्या में इजाफा हुआ है. ANI UP  ✔ @ANINewsUP I have submitted

कैलाशनाथ की शरण में राहुल गांधी, कांग्रेस बोली बीजेपी क्यों है इतनी व्याकुल?

नई दिल्ली:  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को अपनी कैलाश मानसरोवर यात्रासे पहले बृहदारण्यक उपनिषद का एक मंत्र ट्वीट करके असत्य से सत्य की ओर, अंधकार से प्रकाश की ओर, और मृत्यु से अमरता की ओर जाने की कामना की. उनके द्वारा पोस्ट किए गए मंत्र की अंतिम पंक्ति है- ॐ 'शान्ति: शान्ति: शान्ति:', हालांकि उनकी यात्रा शुरू होने से पहले ही हंगामा मच गया है. Rahul Gandhi  ✔ @RahulGandhi ॐ असतो मा सद्गमय। तमसो मा ज्योतिर्गमय। मृत्योर्मामृतम् गमय। ॐ शान्ति: शान्ति: शान्ति: ॥ 4:10 PM - Aug 31, 2018 बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने उनकी यात्रा पर सवाल उठाते हुए कहा था कि राहुल गांधी 'चायनीज गांधी' की तरह बर्ताव कर रहे हैं. पटलवार करते हुए कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 'शिव-भक्त' राहुल गांधी की कैलाश से बीजेपी क्यों व्याकुल हो रही है. उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा से बीजेपी और पीएम मोदी क्यों व्याकुल हो रहे हैं? क्या वो नहीं जानते हैं कि कैलाश मानसरोवर कहां है? क्या वो नहीं जानते हैं कि कैलाश मानसरोवर चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में

IMRAN KHAN की टेंशन दूर करेगा भारत, पाकिस्‍तानी एक्‍सपर्ट को आने की इजाजत दी

लाहौर :  भारत ने  चेनाब नदी  पर पनबिजली परियोजनाओं स्थलों का दौरा करने के लिये पाकिस्तानी विशेषज्ञों को अगले आमंत्रित किया है. इसका मकसद परियोजनाओं को लेकर उनकी चिंता दूर करना है. पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. हालांकि पाकिस्तान की आपत्ति के बावजूद भारत उस पर काम जारी रखने का संकेत दिया है. सिंधु जल संधि पर दो दिवसीय उच्च स्तरीय द्विपक्षीय वार्ता पूरी होने के बाद इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने के पश्चात भारत और पाकिस्तान के बीच पहली आधिकारिक बातचीत में भारत ने चेनाब नदी पर 1,000 मेगावाट क्षमता की पाकल दुल और 48 मेगावाट की लोअर कालनाई पनबिजली परियोजनाओं के निर्माण को लेकर पाकिस्तान की आपत्तियों को खारिज कर दिया. अधिकारी ने कहा, 'भारत ने दोनों पनबिजली परियोजनाओं पर काम जारी रखने का संकेत दिया है.' पाकिस्तान के जल संसाधन सचिव एस अहमद ख्वाजा ने समाचार पत्र डान से कहा, 'लाहौर में दो दिन की बातचीत की यह बड़ी सफलता है कि भारत ने परियोजना स्थलों पर हमारे विशेषज्ञों को आने की अनुमति दी है. इसीलिए हमारे विशेषज्ञ अगले महीने के अंत तक भारत की यात्रा करेंगे.' उन्हो

नोटबंदी से बाथरूम, बिस्तरों में छिपाया गया पैसा निकलकर बैंकों में पहुंचा: नायडू

हैदराबाद :  उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने शुक्रवार को कहा कि  नोटबंदी  के कारण शौचालयों और बिस्तरों के नीचे दबाए गए पैसे निकलकर बैंकिंग प्रणाली में लौट आये हैं. उन्होंने बंद किये गये 500 और हजार रुपये के 99.3 प्रतिशत नोट प्रणाली में लौट आने की रिजर्व बैंक की रिपोर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि उन्हें इस बात पर आश्चर्य है कि इससे लोगों को आपत्ति क्यों हुई. उन्होंने कहा कि वह इस बात से खुश हुए कि लगभग सारा  पैसा बैंकिंग प्रणाली में लौट आया . उन्होंने कहा, 'जो पैसे शौचालयों और बिस्तरों के नीचे दबाकर रखा गया था वह बैंकों में लौट आया है. मेरा केवल इतना कहना है कि पैसे लौटकर आये हैं. इसमें से कितना कालाधन अथवा सफेद है, यह देखना रिजर्व बैंक और आयकर विभाग का काम है और वे इसका सत्यापन कर लेंगे.' नायडू ने कहा, 'यदि लोग काला धन को सफेद करना चाहते हैं, संसद ने इसका भी उपाय किया है. कर का भुगतान करिये और उसे राजस्व में शामिल करिये ताकि इसे लोगों की भलाई के लिये खर्च किया जा सके.' नोटबंदी से नकद लेनदेन कम हुआ: नीति आयोग उपाध्यक्ष नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने कहा कि नवंबर 2016 म

एयरसेल-मैक्सिस मनी लांड्रिंग मामले में पी चिदंबरम से फिर पूछताछ

नई दिल्ली :  प्रवर्तन निदेशालय (ED)  ने एयरसेल-मैक्सिस मनी लांड्रिंग मामले में पूर्व वित्त मंत्री  पी चिदंबरम  से शुक्रवार को फिर पूछताछ की. अधिकारियों की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई. उन्होंने बताया कि चिदंबरम सुबह ईडी के दफ्तर पहुंचे. मनी लांड्रिंग निरोधक कानून के तहत उनके बयान को रिकार्ड किया गया. यह चौथा मौका है जब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता से पूछताछ की गई. इससे पहले, उनसे 24 अगस्त को करीब छह घंटे तक पूछताछ की गई थी. कार्ति चिदंबरम से ईडी ने दो बार पूछताछ की चिदंबरम  के बेटे कार्ति चिदंबरम से ईडी ने दो बार पूछताछ की है. सीबीआई ने जुलाई में इस मामले में आरोपपत्र दाखिल किया था. ईडी अगले पखवाड़े इस संबंध में अभियोजन पत्र दायर कर सकता है. एयरसेल-मैक्सिस मामला विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (FIPB) द्वारा मैसर्स ग्लोबल कम्युनिकेशन होल्डिंग सर्विसेज लि. को एयरसेल में निवेश की मंजूरी से जुड़ा है. उच्चतम न्यायालय ने 12 मार्च को जांच एजेंसियों सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय को एयरसेल-मैक्सिस मामले में कथित मनी लांड्रिंग समेत 2G स्पेक्ट्रम आवंटन मामले में छह महीने में जांच पूरी करने को निर्देश द

कैसे हुआ पीएम को मारने की साज़िश का भांडाफोड़?

पांच शहरी या फिर यूं कह लीजिए कि सभ्य समाज के बीच रहने वाले नक्सलियों की गिरफ्तारी पर देशभर में कोहराम मचा हुआ है। महाराष्ट्र पुलिस की इस कार्रवाई की आलोचना में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इन शहरी नक्सलियों के समर्थक इनको शिक्षाविद्, समाजसेवी, लेखक बता रहे हैं और समाज की सहानुभूति बटोरने के लिए हर तरह के हथकंडे आजमा रहे हैं। इनका प्रोपगैंडा इतना जबरदस्त है, कि आम तौर पर तटस्थ रहने वाले लोग भी इनके झांसे में आते हुए दिख रहे हैं। यहां तक कि सरकार के समर्थक माने जाने वाले ग्रुप भी महाराष्ट्र पुलिस की कार्रवाई का बचाव नहीं कर पा रहे हैं। विपक्ष इसको सरकार के खिलाफ हमले का जबरदस्त हथियार बना चुका है। उपर से देखा जाए तो यह सभी सूती कुर्ता या साड़ी पहनने वाले बेहद मासूम, सीधे और सरल दिखाई देते हैं। पिछड़े और आदिवासी इलाकों में जनहित के कामों में जुटे रहते हैं, उनसे घुल-मिल कर रहते हैं, उनके पक्ष में लॉबिंग करते हैं। इन सब कामों में उपर से कोई बुराई नहीं दिखती। लेकिन अंदरखाने इनका उद्देश्य क्या है। आखिर किस मकसद से यह लोग विदेशी नागरिकता, अपना फलता-फूलता करियर, सुख सुविधाओं का त्याग करके लग

रिसर्च: असफलता से निराश हैं तो दें उससे जुड़ी सलाह, सफल होने की बढ़ेगी संभावना

नई दिल्ली:  अगर आप किसी काम को पूरा करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं लेकिन उसमें असफल हो रहे हैं तो आप उस काम के बारे में दूसरों को सलाह देना शुरू कर दें. इस तरह आपके खुद के सफल होने की संभावना 65% से ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसा एक शोध के बाद सामने आया है. हाल ही में 2 हजार से ज्यादा लोगों पर एक  शोध किया गया है जिसके बाद यह नतीजा सामने आया है . यह शोध अमेरिकन साइकोलॉजिकल एसोसिएशन और यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो ने मिलकर किया है. इस शोध का मुख्य आधार मोटिवेशन से जुड़ा था. शोधकर्ताओं द्वाया यह शोध यह जानने के लिए किया गया था कि अगर कोई व्यक्ति बार बार मिल रही असफलता से निराश है तो उसे प्रेरित करने का सबसे अच्छा तरीका क्या होगा. इस सवाल का जवाब ढूंढते ढूंढते शोधकर्ताओं को अनोखा परिणाम मिला. शोध में पता चला, भले ही कोई व्यक्ति खुद असफल हो रहा हो, लेकिन जब वो  किसी और को सलाह देता है तो खुद-ब-खुद उसका आत्मविश्वास  बढ़ता है. साथ ही वह दूसरों को जो सलाह दे रहा है, वो उसके अवचेतन या अचेतन दिमाग तक पहुंचती है. इन बातों का असर उस सलाह देने वाले व्यक्ति के व्यवहार और आउटपुट में दिखने लगता है. इसी वजह से उसके

जॉनसन एंड जॉनसन के हिप रिप्‍लेसमेंट में निकली घटिया सामग्री? 20 लाख मुआवजे दे : समिति

नई दिल्‍ली:  जॉनसन एं ड जॉनसन  की सहायक इकाई ने देश में 3600 घटिया हिप रिप्‍लेसमेंट सिस्‍टम बेचे थे. इसका खुलासा केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की सरकारी समिति की रिपोर्ट में हुआ है. समिति ने कंपनी के खिलाफ  सख्‍त कार्रवाई की सिफारिश  की है और जिन मरीजों के यह सिस्‍टम लगा है उन्‍हें 20-20 लाख रुपए मुआवजा दिलवाने की सिफारिश केंद्र सरकार से की है. समिति ने कहा है कि सरकार को कंपनी से मुआवजा दिलाने के लिए एक हाईलेवल कमेटी बनानी चाहिए. इन घटिया हिप रिप्‍लेसमेंट सिस्‍टम से मरीजों की जान खतरे में है. समिति ने कहा है कि सिस्‍टम में बेहत घटिया सामग्री का इस्‍तेमाल हुआ है. हिप ज्‍वाइंट में बॉल और सॉकेट है, जो कार्टिलेज से कवर्ड है और लुब्रिकेटिंग मेम्‍ब्रेन से ढका हुआ है तो यह सुरक्षित रहे. पूरे हिप रिप्‍लेसमेंट में सभी उपकरणों को प्रोस्‍थेटिक कंपोनेंट से बदला जाता है जबकि मेटल स्‍टेल को थाई बोन के हॉलो सेंटर में लगाया गया है. प्रोस्‍थेटिक बॉल, सॉकेट और कार्टिलेज मजबूत प्‍लास्टिक, मेटल या सिरामिक के बने हैं. सामान्‍यत: जो हिप इम्‍प्‍लांट बाजार में मौजूद है वह मेटल ऑन पॉलीथीन, सिरेमिक ऑन पॉलीथीन

प्रदूषण से केवल हेल्‍थ नहीं बल्कि आपकी मैथ्‍स भी हो सकती है कमजोर!

बीजिंग:  लंबे समय तक प्रदूषित हवा में सांस लेने से संज्ञानात्‍मक संबंधी कौशल पर असर पड़ता है जिससे मौखिक और गणित परीक्षा के अंकों में कमी आ सकती है. चीन में किए गए एक शोध में आगाह किया गया है कि सामाजिक कल्याण पर प्रदूषण का अप्रत्यक्ष तौर पर असर सोच से कहीं ज्यादा हो सकता है. यह शोध पत्रिका पीएनएएस में प्रकाशित हुआ है. अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय खाद्य नीति शोध संस्थान में वरिष्ठ शोधार्थी शिओबो झांग ने कहा, ‘‘चीन के शहरों के मुकाबले भारतीय शहरों में वायु प्रदूषण की स्थिति ज्यादा गंभीर है इसलिए मुझे आशंका है कि भारत में इसका असर बेहद बुरा होगा.’’ झांग ने कहा, ‘‘लंबे समय तक प्रदूषित वायु में सांस लेने से मौखिक और गणित परीक्षाओं में ज्ञानात्मक प्रदर्शन में बाधा उत्पन्न होती है.’’ चीन में पेकिंग विश्वविद्यालय में प्रोफेसर झांग ने कहा, ‘‘वायु प्रदूषण से संज्ञानात्मक कौशल को होने वाले नुकसान से मानवीय क्षमता के विकास में भी बाधा पैदा होने की आशंका होती है.’’

मंत्रालय को दी रिपोर्ट में DGCA ने माना, क्रैश की कगार पर था राहुल गांधी का विमान

नई दिल्ली:   नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए)  ने कांग्रेस अध्यक्ष  राहुल गांधी  को लेकर एक ऐसी जानकारी दी है जो चिंताजनक है. डीजीसीए ने बताया कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी बाल-बाल बचे थे. केंद्र सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि 26 अप्रैल को राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करने के लिए चार्टर्ड विमान में बैठकर उड़ान भरी थी. राहुल गांधी ने सुपर लग्जरी 10 सीटर दसौल्ट फाल्कन 2000 विमान से दिल्ली से हुबली के लिए उड़ान भरी थी. इस चार्टर्ड विमान में तकनीकी खराबी के चलते इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी थी. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अगर चार्टर्ड विमान लैंडिंग में 20 सेकेंड की भी देरी होती तो परिणाम गंभीर हो सकते थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डीजीसीए की रिपोर्ट में साफ तौर से कहा गया है कि राहुल गांधी का चार्टर्ड विमान क्रैश हो सकता था. बताया गया है कि तकनीकी खराबी के चलते राहुल गांधी का चार्टर्ड विमान अचानक एक तरफ झुकने लगा था और उसमें से आवाज आ रही थी. जबकि पायलट को विमान को ऑटो मोड पर उड़ा रहा था. इस घटना के बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि राहुल गांध

चंदा कोचर फिर बनीं ICICI सिक्योरिटीज बोर्ड की डायरेक्टर, AGM में फैसला

नई दिल्ली/ अमित त्रिपाठी :  चंदा कोचर  को एक बार फिर से आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज बोर्ड का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है. आईसीआईसीआई बैंक की गुरुवार को हुई सालाना बैठक में इस बारे में फैसला लिया गया.  कोचर  पर अपने भाई के कंपनी को लाभ पहुंचाने का आरोप लगा था. उसके बाद बैंक ने उन्हें 19 जून को लंबी छुट्टी पर भेज दिया था. इससे पहले पिछले हफ्ते  चंदा कोचर  ने समूह की कंपनी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज बोर्ड के निदेशक मंडल में शामिल होने के लिए अपने नाम की पेशकश की थी. कोचर पर लगे आरोपों की जांच चल रही आपको बता दें कि जांच एजेंसियां इस समय कोचर पर लगे आरोपों की जांच कर रही हैं. कोचर ने आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के निदेशक मंडल में अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले ही आवेदन किया था. आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की 2017- 18 की वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया था कि चंदा कोचर ने निदेशक मंडल में फिर से नियुक्ति के लिए खुद को पेश किया है. वह आईसीआईसीआई बैंक की सहयोगी कंपनी की चेयरपर्सन हैं. कोचर पर आईसीआईसीआई बैंक की एमडी और सीईओ के पद पर रहते हुए कुछ कंपनियों को एक-दूसरे को लाभ पहुंचाते हुए कर्ज देने का आरोप है. इन आरो

Google की भारत में इंटरनेट का यूज सरल बनाने की योजना

न्यूयॉर्क :  सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री  रवि शंकर प्रसाद  ने गूगल के भारत में जन्मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ)  सुंदर पिचई  से उनके कार्यालय में मुलाकात की. इस दौरान मंत्री ने उनके साथ भारत में कंप्यूटर में भारतीय भाषाओं के प्रयोग और यांत्रिक बुद्धि के इस्तेमाल आदि के जरिए हर जगह के व्यक्ति के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल आसान बनाने और भारतीय यूजर्स को सशक्त बनाने के लिए प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल की कंपनी की योजनाओं पर चर्चा की. प्रसाद कैलिफोर्निया स्थित मुख्यालय गए अमेरिकी यात्रा पर आए प्रसाद गूगल के कैलिफोर्निया के माउंटेन व्यू मुख्यालय गए. गूगल ने एक बयान में कहा कि प्रसाद ने कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात की. इस बैठक के दौरान भारतीय प्रयोगकर्ताओं को सशक्त करने के लिए प्रौद्योगिकी की भूमिका पर चर्चा हुई. प्रसाद को बताया गया कि गूगल की योजना पूरे भारत में लोगों के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल सरल बनाने की है. प्रसाद को भारत में हर जगह के लोगों के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल आसान करने, भारतीय भाषाओं में कंप्यूटर के परिचालन, सामाजिक लाभ के लिए यांत्रिक बुद्धि आधारित समाधान तथा नव प्रवर्

5 सितंबर को लांच होंगे Redmi 6 सीरीज के तीन स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन

नई दिल्ली:   Xiaomi (शाओमी)  ग्राहकों के लिए एक नई खबर है. Redmi 5 के बाद Redmi 6 सीरीज के तीन स्मार्टफोन बहुत जल्द भारतीय बाजार में लांच होने जा रहा है. 5 सितंबर को Redmi 6, Redmi 6 Pro और Redmi 6A को भारतीय बाजार में लांच किया जाएगा. Redmi 6 सीरीज चाइनीज बाजार में पहले ही लांच हो चुका है. इसकी जानकारी शाओमी के ग्लोबल वाइस प्रेसीडेंट और शाओमी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनु कुमार जैन ने गुरुवार को ट्वीट कर दी. लांचिंग से पहले मीडिया को इनविटेशन भेजा जा चुका है. उन्होंने एक वीडियो ट्वीट किया है. इस ट्वीट में 6 तारीख का जिक्र किया गया है और कहा गया है कि आपके लिए इसबार एक से ज्यादा! बहुत जल्द. इसमें तीन फोन दिखाए गए हैं, जिसमें दो फोन में डिस्पेल नॉच नहीं है, जबकि एक फोन में डिस्पेल नॉच है. ऐसा कहा जा रहा है कि नॉच के साथ Redmi 6 Pro को लांच किया जा रहा है. Redmi 6 सीरीज के स्मार्टफोन की कीमत कीमत की बात करें तो चीन में Redmi 6 की कीमत करीब 8400 रुपए है. इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटर्नल मेमोरी है. दूसरे वेरिएंट की कीमत करीब 10500 रुपए है जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल मेमोरी ह

IFA 2018 में HTC U12 हुआ लांच, जानें स्पेसिफिकेशन और कीमत

नई दिल्ली:   ताइवान की स्मार्टफोन मेकर HTC  ने  IFA 2018  में U12 को जर्मनी के बर्लिन में लांच किया. वहां इस फोन की कीमत 390 डॉलर है जो भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब 28000 रुपए हुआ. दो कलर ऑप्शन- ब्लू और पर्पल में यह फोन उपलब्ध है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, HTC U12 को भारतीय बाजार में सितंबर के अंत में लांच किया जाएगा. यह फोन HTC U11 का नेक्स्ट वर्जन है. इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर भी दिया गया है. ओक्टा कोर Qualcomm स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर का इस्तेमाल इसका डिस्प्ले 6 इंच फुल एचडी है जिसका रिजॉल्यूशन  2160 x1080 पिक्सल  है. इसका ऑस्पेक्ट रेशियो 18:9 है. प्रोसेसर की बात करें तो यह फोन ओक्टा कोर Qualcomm स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर पर काम करता है. रैम 4 जीबी है. इंटर्नल मेमोरी 64 जीबी है. माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से मेमोरी बढ़ाई जा सकती है. यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो विद HTC सेंस ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है. रियर प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल है रियर में डुअल कैमरे का इस्तेमाल किया गया है. प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल है. सेकेंड्री सेंसर डुअल LED फ्लैश के साथ 5

अर्बन नक्सल पर नया खुलासा: साजिश रचने के लिए शीर्ष माओवादी नेताओं ने म्यांमार में की थी मीटिंग

राकेश त्रिवेदी, नई दिल्ली:  अर्बन नक्सल मामले में पुणे पुलिस द्वारा पहले की गई गिरफ्तारियों के दौरान जब्त किए गए दस्तावेजों में से एक और सनसनीखेज बात सामने आई है. जो बताती है कि देश के खिलाफ नक्सलवादियों का यह अभियान किस कदर खतरनाक था. सूत्रों के मुताबिक ताजा दस्तावेज यह साबित करने के लिए काफी है कि यह माओवादियों का अब तक का सबसे बड़ा षड्यंत्र था. आपको बता दें कि जी मीडिया के हाथ जो जानकारी लगी है वह बताती है कि देश के खिलाफ साजिश रचते-रचते इन्होंने आतंकवादी संगठनों से भी हाथ मिलाने से गुरेज नहीं की. दस्तावेजों ने खोले नए राज सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये जानकारी जब खुफिया एजेंसियों के साथ शेयर की गईं तो उनकी जांच में तमाम नई बातें सामने आईं. ये बातें चौंकाने वाली हैं कि भारत में रह रहे लोग ही कैसे भारत के खिलाफ षड्यंत्र रच रहे थे और देश के दुश्मनों से हाथ मिलाकर देश विरोधी गतिविधियां चला रहे थे. ये बातें आईं सामने - शीर्ष माओवादी नेताओं ने हाल ही में म्यांमार में एक मीटिंग आयोजित की थी, जहां उन्होंने अन्य प्रतिबंधित संगठनों के साथ रणनीतिक गठबंधन बनाए. - इस बैठक में प्रतिबंधित

रेस्त्रां में चोरों को जब कैश नहीं मिला तो बिरयानी खाकर लेपटॉप उड़ाया

नई दिल्ली :  राजधानी दिल्ली के सरिता बिहार से चोरी का एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां पर दो चोरों ने उसी रेस्त्रां में चोरी को अंजाम दिया, जहां वह रोजाना बिरयानी खाते थे. उन्हें यहां की बिरयानी इतनी पसंद थी, कि उन्हें लगता था कि रेस्त्रां के मालिक की रोजाना की कमाई काफी ज्यादा होगी. इसलिए उन्होंने वहां पर चोरी करने की ठानी वहां उन्हें कैश तो नहीं मिला, लेकिन वह लेपटॉप  ले उड़े, लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर पूरे मामले का भंडाफोड़ कर दिया. ये मामला दिल्ली के सरिता विहार का है. पुलिस के अनुसार दो बदमाश यहां एक छोटे से रेस्त्रां पर बिरयानी खाने आते थे. इन दोनों आरोपियों की पहचान राजू सिंह (19) और बॉबी राजू उर्फ छोटू बंगाली (22) के रूप में हुई. छोटू और राजू को यहां के एक रेस्त्रां की बिरयानी बहुत पसंद थी. उन्हें लगता था कि रेस्त्रां मालिक की रोजाना की कमाई अच्छी होती होगी. इसी कारण दोनों ने वहां चोरी करने की सोची. इसके बाद उन्होंने इसकी योजना बनाई. सोमवार की रात उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. दोनों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे की पकड़ में न आएं, इसके लिए उन्होंने अपने चेहरों को

7वां वेतन आयोग : इस राज्‍य के सरकारी कर्मचारियों को नवंबर में मिलेगी खुशखबरी!

नई दिल्‍ली :  केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का  महंगाई भत्‍ता (DA)  2% बढ़ा दिया है. यूपी व अन्‍य राज्‍य भी अब अपने यहां डीए बढ़ाने की घोषणा करेंगे. राज्‍य कर्मचारी संयुक्‍त परिषद उत्‍तर प्रदेश के प्रांतीय संप्रेक्षक आरके वर्मा के मुताबिक यूपी में महंगाई भत्‍ता बढ़ाने का ऐलान दिवाली के आसपास यानि नवंबर 2018 में होने की संभावना है. अगर योगी सरकार देर भी करती है तो दिसंबर में इसकी घोषणा तय है. यह जुलाई 2018 से लागू होगा. अभी  राज्‍य कर्मचारियों को केंद्र के बराबर 7% डीए मिल रहा है. इसे 5% से बढ़ाकर 7% मई 2018 में किया गया था. यह 1 जनवरी 2018 से लागू है. अफसरों की ज्‍यादा बढ़ गई सैलरी आरके वर्मा के मुताबिक 7वां वेतन आयोग जब से राज्‍य में लागू हुआ है तब से निचले स्‍तर के कर्मचारियों के वेतन में 3 से 4 हजार रुपए की बढ़ोतरी हई है. वहीं मिडल स्‍तर के कर्मचारियों की 4 से 6 हजार रुपए तक सैलरी बढ़ी लेकिन सबसे ज्‍यादा फायदा लेवल 9 के ऊपर के अफसरों के वेतन में हुआ है. उन्‍हें 3 से 4 गुना तक बढ़ोतरी हुई है. यानि इससे निचले स्‍तर और उच्‍च स्‍तर के अधिकारियों की सैलरी में अंतर काफी बढ़ गया है.

बिहार : सीट शेयरिंग पर नहीं हुई है कोई चर्चा, NDA में मेरी स्थिति 'हाथी' जैसी- उपेंद्र कुशवाहा

पटना :  आगामी  लोकसभा चुनाव  को लेकर सीट शेयरिंग के मामले पर  राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी)  के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अभी कोई चर्चा नहीं हुई है. साथ उन्होंने खुद को एनडीए का हाथी बताया. महागठबंधन में जाने को लेकर उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हम पीएम मोदी को खीर खिलाने वाले हैं. उन्होंने 2019 में दोबारा देश का प्रधानमंत्री बनाना है. 'खीर पॉलिटिक्स' के लेकर चर्चा में हैं कुशवाहा हाल ही में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद को गोपालक कहा था. उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि नीतीश कुमार जो गाय पाले हैं उसका भी दूध खीर में डाला जाएगा. ज्ञात हो कि उपेंद्र कुशवाहा इन दिनों 'खीर पॉलिटिक्स' के लेकर चर्चा में हैं. RLSP का अगला कार्यक्रम पैगाम-ए-खीर पटना में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आरएलएसपी की ओर से आयोजित दलित, पिछड़ा और अतिपिछड़ा समेलन की कल (शनिवार से) शुरूआत होगी. उन्होंने कहा कि समाज के इस वर्ग के प्रतिनिधित्व को आगे बढ़ाना चाहते हैं. साथी उन्होंने कहा कि आरएलएसपी का अगला कार्यक्रम पैगाम-ए-खीर का है, ज

सुप्रीम कोर्ट ने SSC CGL और CHSL Exam 2017 का रिजल्ट रोका, कहा- 'परीक्षा में गड़बड़ी नजर आ रही है'

नई दिल्ली :  सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कड़ा कदम उठाते हुए  एसएससी  संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा 2017 (SSC CGL) और  एसएससी  संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर परीक्षा, 2017 (SSC Combined Senior Secondary Level Exams 2017) का रिजल्ट जारी करने पर रोक लगा दी है. शीर्ष अदालत ने कहा पहली नजर में पूरी एसएससी परीक्षा प्रक्रिया और परीक्षा में गड़बड़ी नजर आ रही है. न्यायालय ने कहा कि वह  एसएससी परीक्षा घोटाले  से लाभान्वित होने वाले लोगों को सेवा में शामिल नहीं होने से रोक सकती है. सात दिन तक चला था प्रदर्शन आपको बता दें कि इसी साल परीक्षा देने वाले हजारों परीक्षार्थियों ने  एसएससी  एग्जाम में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए सीबीआई जांच कराने की मांग की थी. परीक्षार्थियों की मांग थी कि 17 से 22 फरवरी 2018 के बीच हुए सभी पेपर की सीबीआई से जांच हो. सात दिन तक चले परीक्षार्थियों के प्रदर्शन के बाद मार्च में केंद्र सरकार ने सीबीआई जांच की मांग को मान लिया था. सीबीआई ने अपनी जांच के आधार पर मई में 17 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली. जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, उनमें 10 कर्मचारी सिफी टेक्नोलॉजी प्राइ

अंतरिक्ष स्टेशन में यान से हो रहा था रिसाव, वैज्ञानिकों ने ऐसे किया मरम्मत

केप कैनावरल:  पृथ्वी के निकटवर्ती कक्षा में स्थापित अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र से जुड़े रूसी अंतरिक्षयान में हुए एक छोटे से छेद को भरने के लिए अंतरिक्ष यात्रियों को गुरुवार को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस छेद की वजह से आईएसएस से हवा का रिसाव अंतरिक्ष में हो रहा था. अंतरिक्ष एजेंसी नासा और रूस के अंतरिक्ष अधिकारियों ने इस बात पर खास जोर दिया कि अब वहां मौजूद छह अंतरक्षियात्रियों को कोई खतरा नहीं है. इस रिसाव के बारे में बुधवार रात को पता चला जो संभवत: किसी बेहद छोटे कण के आकार के उल्का के टकराने की वजह से शुरू हुआ था. केबिन में दबाव में कुछ कमी आने के बाद इसके बारे में पता चल सका. सोयुज कैप्सूल (अंतरिक्षयान) में हुआ या यह छेद करीब दो मिलीमीटर का था. शुक्रवार को सुबह चालक दल के सदस्यों ने छेद पर पहले टेप लगाकर रिसाव को कम किया. बाद में दो रूसी अंतरिक्षयात्रियों ने एक कपड़े पर सीलेंट डालकर छेद पर रखा जबकि उनके सहयोगियों ने जमीन पर मौजूद इंजीनियरों के लिए इसकी तस्वीरें उतारी. इस बीच यान नियंत्रकों ने कैबिन के दबाव पर नजर रखी और बेहतर स्थायी समाधान के लिए काम करते रहे. अधिकारियों ने बताया क

सितंबर के पहले हफ्ते में लगातार 5 दिन बंद नहीं रहेंगे बैंक, ये है हकीकत

नई दिल्ली :  सितंबर के पहले हफ्ते में बैंकों की लगातार पांच दिन की छुट्टी रहेगी. इससे बैंक के काम में काफी परेशानी होगी, यहां तक कि फंड ट्रांसफर भी नहीं हो पाएगा. कुछ न्यूज वेबसाइट और समाचार चैनल्स में ऐसा दावा किया जा रहा है. इस खबर को देखने के बाद काफी यूजर्स परेशान हैं. जबकि हकीकत यह नहीं है. यह एक महज अफवाह है. खबरों में किया जा रहा यह दावा खबर में बताया जा रहा है कि एक सितंबर यानी शनिवार को बैंक बंद रहेंगे. दो सितंबर को रविवार और 3 सितंबर को  श्रीकृष्ण जन्माष्टमी  की छुट्टी होने के कारण बैंक बंद रहेंगे. खबरों में बताया जा रहा है कि 4 और 5 सितंबर को  भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)  के कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. पेंशन से जुड़ी अपनी मांगों को मनवाने के लिए आरबीआई कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने की धमकी दी है. ऐसे में बैंक में बंद रहेंगे. कुछ खबरों में बताया जा रहा है कि इससे बैंकिंग लेनदेन प्रभावित होगा और कैश की किल्लत होगी. यह है हकीकत सितंबर के शुरुआत में लगातार चार या पांच दिन बैंक बंद रहने की खबर अफवाह है. आपको बता दें कि 1 सितंबर को महीने का पहला शनिवार है. पहले शनिवा

डिजिटल पेमेंट का ये है सबसे बढ़िया विकल्प, जानें क्यों है दूसरों से अलग

नई दिल्ली:  नई तकनीक में लगातार नए-नए इनोवेशन हो रहे हैं. डिजिटल पेमेंट भी तकनीक की एक शानदार देन है. इसी क्रम में आज डि़जिटल पेमेंट के ढेरों विकल्प हैं. इनमें इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, बैंक ट्रांसफर मोड, ई वॉलेट और यूपीआई (यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस) प्रमुख हैं. यूं तो हम डिजिटल पेमेंट के रूप में इन सभी विकल्पों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या आपने कभी यह ध्यान दिया है कि इन सभी में सबसे आसान और बेहतर कौन सा विकल्प है? लाइवमिंट की खबर के मुताबिक, जब इस पर अध्ययन करना शुरू किया गया तो पता चला कि यूपीआई डिजिटल पेमेंट में सबसे बेहतर विकल्प है. बात चाहे पेमेंट की हो, फंड ट्रांसफर की हो या कोई बिल भुगतान की ही क्यों न हो, यूपीआई आपको सबसे अधिक सुविधा प्रदान करता है. बेनिफिशियरी को जोड़ने का झंझट  डिजिटल तकनीक से भुगतान से जहन में सबसे पहले यह अहसास होता है कि बिना ज्यादा तामझाम के भुगतान हो जाएगा. कम तामझाम से यहां मतलब है कि कुछ स्टेप में प्रक्रिया पूरी हो जाए और समय भी कम लगे. लेकिन पाया गया कि डिजिटल पेमेंट के किसी भी विकल्प की तुलना में यूपीआई ही सबसे आगे है. नियमित इं

7वां वेतन आयोग : केंद्रीय कर्मचारियों को हुआ 16000 रुपए से ज्‍यादा का फायदा, ऐसे बढ़ी उनकी सैलरी

नई दिल्‍ली:  केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी 1 जनवरी 2016 को  7वां वेतन आयोग  लागू होने के बाद से 2800 रुपए बढ़ी है. जब नया वेतनमान लागू हुआ था तब उनकी टेक होम सैलरी 8% कम थी. उस समय उनकी सैलरी में महंगाई भत्‍ता (DA) शून्‍य था लेकिन बाद में मोदी सरकार ने डीए देना शुरू कर दिया. हाल में केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनर का डीए दो फीसदी बढ़ाकर 9% कर दिया है. इससे 18000 बेसिक पे वाले की तनख्‍वाह में 360 रुपए की और बढ़ोतरी हुई है. वहीं  2016 के मुकाबले  अब उसकी तनख्‍वाह 9% डीए मिलाकर 1620 रुपए बढ़ गई है. अगर छठे वेतनमान के बेसिक पे-डीए से तुलना की जाए तो यह बढ़ोतरी 2800 रुपए प्रति माह बैठती है. वहीं 67700 बेसिक पाने वाले कर्मचारी का वेतन 16755 रुपए बढ़ गया है. यह बढ़ोतरी जनवरी 2016 के वेतन से अगस्‍त 2018 का वेतन घटाने पर निकलती है. छठे वेतनमान के समय बेसिक और डीए अलग थे इलाहाबाद (यूपी) स्थित एजी ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष और ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के पूर्व सहायक महासचिव (असिस्‍टेंट सेक्रेटरी जनरल) हरीशंकर तिवारी ने 'जी न्‍यूज' डिजिटल से फोन पर कहा कि

राजस्‍थान में गुजरात जैसा विकास चाहिए तो बीजेपी को देने होंगे मौके: वसुंधरा राजे

नई दिल्‍ली:  राजस्‍थान विधानसभा चुनाव 2018 के मद्देनजर मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा गुरुवार को सुमेरपुर कस्‍बे में पहुंची. सुमेरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुजरात के विकास मॉडल के नाम पर बीजेपी के लिए वोट मांगे. उन्‍होंने कहा कि राजस्‍थान के विकास के लिए बीजेपी की सरकार ने बीते 5 साल में जो काम किया है, वह काम कांग्रेस बीते 50 सालों में नहीं कर पाई. यदि आप गुजरात जैसा विकास मॉडल राजस्‍थान में देखना चाहते है तो आपको बीजेपी के नेतृत्‍व वाली बीजेपी सरकार को कुछ मौके देने होंगे. 5 साल में संभव नहीं है 22 साल का काम सुमेरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए  मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे  ने कहा कि गुजरात के विकास मॉडल के पीछे बीजेपी के सरकार की 22 साल की मेहनत है. 22 साल की कड़ी मेहनत के बाद तैयार हुए गुजरात की तर्ज पर राजस्‍थान का विकास महज 5 साल में संभव नहीं है. उन्‍होंने कहा कि गुजरात की जनता ने विकास की महत्‍ता को समझते हुए बीजेपी की सरकार को लगातार चौथी बार जीत दिलाई है. लिहाजा, राजस्‍थान के सर्वांगीण विकास के लिए यहां की जनता को भी हर चुनाव मे

क्या संथारा से देह त्याग देंगे जैन मुनि तरुण सागर? दिख रहे हैं बेहद कमजोर

नई दिल्ली:  संथारा शुरू कर चुके जैन मुनि तरुण सागर की हालत बेहद नाजुक हो गई है. करीब 20 दिनों से बीमार चल रहे तरुण सागर का वीडियो शुक्रवार को जारी किया गया है. इस वीडियो को आचार्य लोकेश मुनि ने अपने ट्विटर अकाउंट @Munilokesh पर ट्वीट किया है. वीडियो में साफ तौर से दिख रहा है कि तरुण सागर बेहद कमजोर हो गए हैं. वे अन्य जैन मुनियों के साथ बैठे दिख रहे हैं. जैन मुनि उनके शरीर को सहलाते दिख रहे हैं. मानों वे उन्हें हिम्मत दे रहे हों. मैक्स अस्पताल में पीलिया का 20 दिनों से इलाज करा रहे तरुण सागर की तबियत में सुधार नहीं हो रहा था. डॉक्टरों ने जब उन्हें इस बात की जानकारी दी तो उन्होंने आगे इलाज कराने से मना कर दिया और अपने अनुयायियों के साथ गुरुवार शाम कृष्णा नगर (दिल्ली) स्थित राधापुरी जैन मंदिर चातुर्मास स्थल आ गए. दिल्ली जैन समाज के अध्यक्ष चक्रेश जैन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तरुण सागर अपने गुरु पुष्पदंत सागर महाराज की स्वीकृति के बाद संथारा ले रहे हैं. Acharya Lokesh Muni @Munilokesh समस्त देश वासियों से पूज्य संत तरूणसागर जी के लिए पूज्य आचार्य लोकेशजी की मार्मिक अपील जिस पर
नई दिल्‍ली:  मध्‍य प्रदेश चुनाव 2018 के मद्देनजर सूबे के सभी राजनैतिक दलों ने अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. प्रचार अभियान के जरिए प्रमुख रूप से बीजेपी और कांग्रेस मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने का प्रयास कर रही है. चुनाव प्रचार अभियान की कवायद के बाद 31 अगस्‍त को मध्‍य प्रदेश सरकार प्रोत्साहन पारिश्रमिक सीजन-2017 के तहत तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 495 करोड़ रुपए का वितरण करेगी. इस कार्यक्रम की शुरूआत मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले से करेंगे. जिसके बाद सूबे के सभी जिलों में राशि वितरण का कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा. राज्‍य सरकार की योजना के तहत वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार शहडोल में, विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा होशंगाबाद में, वित्त मंत्री जयंत मलैया दमोह में, स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह शिवपुरी में औ, स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह खण्डवा में प्रोत्‍साहन पारिश्रमिक राशि का वितरण करेंगे. वहीं, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री कुसुम सिंह महदेले पन्ना में, परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह सागर के मालथौन में, महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस बुरहानपुर और मत्स्य-पाल

यूपी : हमीरपुर में छात्रा ने दुष्‍कर्म के बाद फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

हमीरपुर :  उत्‍तर प्रदेश के  हमीरपुर  में एक नाबालिग छात्रा ने छेड़छाड़ और दुष्‍कर्म के बाद फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली. उसने मरने से पहले ऑडियो टेप और सुसाइड नोट में अपने साथ हुई घटना की पूरी कहानी बयां की है. छात्रा ऑडियो रिकार्डिंग में अपने घर वालों को बता रही है कि उसके साथ क्या-क्या हुआ. उसने यह रिकार्डिंग अपनी मौत के कुछ सेकंड पहले रिकॉर्ड किया है. मुस्करा थानाक्षेत्र के पहाड़ी गांव में रहने वाली कक्षा 11 की छात्रा को उसके प्रेमी के दोस्त ने अपनी हवस का शिकार बनाया. उसने छात्रा का अश्लील वीडियो भी बनाया. इससे दुखी छात्रा ने घर में फांसी लगाकर जान दे दी. नाबालिक छात्रा ने पांच पेज के सुसाइड नोट में आरोपी का नाम भी लिखा है. दरअसल छात्रा का एक लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी खड़ेही लोधन में रहने वाले प्रेमी के दोस्त को हो गई. उसने छात्रा से उसके परिजनों को ये बात बताने की धमकी देकर उसे मिलने के लिए बुलाया. छात्रा ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि वह उससे अकेले मिलने गई थी. आरोपी ने उसके प्रेमी को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि वह उसके साथ कमरे में चले. उसने मना

कम नहीं, बल्कि अभी और बढ़ेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें क्‍या है इसकी वजह

नई दिल्ली :  कच्चे तेल में आई हालिया तेजी के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है. इस सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल करीब चार डॉलर महंगा हो गया है, हालांकि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार जंग गहराने की आशंका से वैश्विक बाजार में शुक्रवार कच्चे तेल की तेजी थम गई. मगर, जानकार बताते हैं मांग और पूर्ति के बदलते परिदृश्य में बहरहाल तेल की महंगाई से निजात मिलने की संभावना नहीं दिख रही है. एंजेल ब्रोकिंग लिमिटेड के रिसर्च (कमोडिटीज व करेंसी) के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट अनुज गुप्ता की मानें तो ब्रेंट क्रूड में 80 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई (अमेरिकी लाइट क्रूड) में 75 डॉलर प्रति बैरल का स्तर तक का उछाल देखने को मिल सकता है. इस प्रकार पेट्रोल और डीजल की कीमतें आगे और बढ़ सकती हैं. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में शुक्रवार को फिर  पेट्रोल और डीजल के दाम  में बढ़ोतरी हुई. दिल्ली में पेट्रोल 78.52 रुपये प्रति लीटर और डीजल 70.21 रुपये प्रति लीटर हो गया है. अनुज गुप्ता ने कहा कि सऊदी अरब द्वारा कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती करने, अमेरिका में पिछले सप्ताह तेल

जम्‍मू-कश्‍मीर : अनुच्छेद 35ए पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, टालने की हुई मांग

नई दिल्ली :  जम्मू और कश्मीर के नागरिकों को विशेष दर्जा और राज्य के स्थाई निवासी की परिभाषा देने वाले संविधान के अनुच्छेद 35ए के मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. सीजेआई दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली 3 जजों की पीठ इस मामले की सुनवाई करेगी. वहीं सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को होने वाली इस सुनवाई को टालने के लिए एक अर्जी दाखिल की गई है. राज्य सरकार की ओर से दायर की गई याचिका में कहा गया है कि राज्य में जल्द होने वाले स्थानीय निकायों के चुनावों के मद्देनजर इस मामले पर 31 अगस्त को सुनवाई न करके इसे आगे के लिए टाल दिया जाए. पीठ करेगी विचार पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट कहा था कि वो विचार करेगा कि क्या अनुच्छेद 35ए संविधान के मूलभूत ढांचे का उल्लंघन तो नहीं करता है, इसमें विस्तृत सुनवाई की जरूरत है. सुनवाई के दौरान जम्मू और कश्मीर सरकार ने मामले की सुनवाई दिसंबर तक टालने की मांग की थी हालांकि इस मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने कोई गौर नहीं किया था. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट को तय करना है कि इस मामले को संविधान पीठ के पास विचार के लिए भेजा जाए या नहीं. श्रीनगर में प्रतिबंध लगा दिया गया दूसरी ओर

BIMSTEC सम्मेलन: पशुपतिनाथ मंदिर में भारत-नेपाल मैत्री धर्मशाला का उद्घाटन करेंगे PM मोदी

नई दिल्ली:  नेपाल में चल रहे बिम्स्टेक यानी 'बे ऑफ बंगाल इनीशिएटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल टेक्निकल एंड इकोनॉमिक को-ऑपरेशन' सम्मेलन का शुक्रवार (31 अगस्त) को दूसरा और आखिरी दिन है. आज सदस्य देशों के नेता एक-दूसरे से मुलाकात करेंगे. बिम्स्टेक बैठक के समापन के बाद प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार पशुपतिनाथ धर्मशाला का उद्घाटन करेंगे. करीब 400 लोगों के ठहरने की व्यवस्था वाली ये धर्मशाला भारत-नेपाल मैत्री का प्रतीक है. शुक्रवार दोपहर में सम्मेलन खत्म होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार भी इस बैठक में हिस्सा लिया और तमाम नेताओं से मुलाकात की थी. पीएम मोदी ने एनआरसी विवाद के बीच बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना से भी मुलाकात की. आपको बता दें कि साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी की पहली नेपाल यात्रा के दौरान इसे निर्माण में मदद का एलान किया गया था. भारत ने इस धर्मशाला को बनाने के लिए 25 करोड़ रुपये की मदद की है. पीएम मोदी इससे पहले पशुपतिनाथ मंदिर 12 मई को आए थे, जब कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा था. पीएम मोदी शुक्रवार  (31 अगस्त) जनसभा को भी संबोधत करेंगे. क्या है बिम्सटेक? बिम्सटेक

जैन मुनि तरुण सागर की हालत नाजुक, डॉक्टरों ने खड़े किए हाथ तो शुरू किया संथारा

नई दिल्ली:  प्रसिद्ध जैन मुनि तरुण सागर महाराज की हालत गंभीर बनी हुई है. मैक्स अस्पताल की ओर से कहा गया है कि उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा है. डॉक्टरों के हवाले से कहा जा रहा है कि 20 दिन पहले पीलिया की शिकायत मिलने के बाद तरुण सागर महाराज को मैक्स अस्पताल में लाया गया था, लेकिन ई्लाज के बाद भी उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हो रहा था. बुधवार को उन्होंने आगे इलाज कराने से मना कर दिया और अपने अनुयायियों के साथ गुरुवार शाम कृष्णा नगर (दिल्ली) स्थित राधापुरी जैन मंदिर चातुर्मास स्थल आ गए. दिल्ली जैन समाज के अध्यक्ष चक्रेश जैन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि तरुण सागर अपने गुरु पुष्पदंत सागर महाराज की स्वीकृति के बाद संथारा ले रहे हैं. मालूम हो कि तरूण सागर महाराज के प्रवचनों का टीवी पर प्रसारण होता है. वे अपने प्रवचनों में कही बातों को लेकर विवादों में रहे हैं. हाल ही में उन्होंने सरकार से दो बच्चों का नियम लागू करने का आग्रह किया था. उन्होंने मीडिया से कहा कि दो से ज्यादा बच्चों वाले हर व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि यह नीति सभी जातियों और धर्मों