Skip to main content
नई दिल्‍ली: मध्‍य प्रदेश चुनाव 2018 के मद्देनजर सूबे के सभी राजनैतिक दलों ने अपना प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. प्रचार अभियान के जरिए प्रमुख रूप से बीजेपी और कांग्रेस मतदाताओं को अपने पक्ष में लाने का प्रयास कर रही है. चुनाव प्रचार अभियान की कवायद के बाद 31 अगस्‍त को मध्‍य प्रदेश सरकार प्रोत्साहन पारिश्रमिक सीजन-2017 के तहत तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 495 करोड़ रुपए का वितरण करेगी. इस कार्यक्रम की शुरूआत मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर जिले से करेंगे. जिसके बाद सूबे के सभी जिलों में राशि वितरण का कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा.

राज्‍य सरकार की योजना के तहत वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार शहडोल में, विधानसभा अध्यक्ष सीतासरन शर्मा होशंगाबाद में, वित्त मंत्री जयंत मलैया दमोह में, स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह शिवपुरी में औ, स्कूल शिक्षा मंत्री कुँवर विजय शाह खण्डवा में प्रोत्‍साहन पारिश्रमिक राशि का वितरण करेंगे. वहीं, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री कुसुम सिंह महदेले पन्ना में, परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह सागर के मालथौन में, महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनिस बुरहानपुर और मत्स्य-पालन एवं पशु-पालन मंत्री अंतर सिंह आर्य बड़वानी जिले के सेंधवा में तेन्दूपत्ता संग्राहकों को बोनस वितरण करेंगे.

राज्‍य सरकार के अनुसार, खनिज साधन मंत्री राजेन्द्र शुक्ल सिंगरौली, मण्डला और डिण्डोरी के संयुक्त कार्यक्रम में खाद्य मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे और सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, सिवनी में स्वास्थ्य राज्य मंत्री शरद जैन, बालाघाट कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन, उमरिया में सांसद ज्ञान सिंह, रायसेन के ओबेदुल्लागंज में संस्कृति राज्य मंत्री सुरेन्द्र पटवा, बैतूल में सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य, देवास के हाटपिपल्या में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री दीपक जोशी, सीधी के मझौली में विधायक केदारनाथ शुक्ल, छिन्दवाड़ा में विधायक चौधरी चन्द्रभान सिंह, तेन्दूपत्ता संग्राहकों को बोनस वितरित करेंग.

वहीं, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री संजय पाठक कटनी, वन राज्य मंत्री सूर्यप्रकाश मीणा विदिशा, महिला बाल विकास राज्य मंत्री ललिता यादव छतरपुर के बिजावर, सांसद गणेश सिंह सतना के मैहर, राज्य मंत्री जालम सिंह पटेल नरसिंहपुर, राज्य मंत्री बालकृष्ण पाटीदार खरगोन के बड़वाह में तेन्दूपत्ता संग्राहकों को बोनस वितरित करेंगे. इसके अलावा, कार्यक्रम के तहत बाकी बचे विधायक अपनी- अपनी विधानसभा क्षेत्रों में तेन्दूपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक सीजन-2017 का वितरण करेंगे.

Comments

Popular posts from this blog

भूषण स्टील के प्रोपराइटर को फिलहाल नहीं जाना होगा जेल, SC से अंतरिम जमानत बहाल

नई दिल्‍ली :  भूषण स्टील लिमिटेड के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सिंघलको सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सीजेआई दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को अपने आदेश में सिंघल को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत को बहाल रखा है. हालांकि हाईकोर्ट में मामले पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले को अपने पास ट्रांसफर करने का भी आदेश दिया है. दरअसल, सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) और केंद्र सरकार ने याचिका दायर कर दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती थी जिसमें हाईकोर्ट ने सिंघल को जमानत दे दी थी. नीरज सिंघल पर आरोप है कि 80 अलग-अलग फर्मों का उपयोग करते हुए भूषण स्टील के बैंक ऋण से 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी की है. सिंघल को आठ अगस्त को कंपनी कानून के तहत केंद्र सरकार के मई 2016 के आदेश के तहत एसएफआईओ की भूषण स्टील लिमिटेड और भूषण स्टील एंड पावर लिमिटेड के कामकाज की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. हाईकोर्ट ने सिंघल को पांच लाख रुपये के निजी मुचलके और दो-दो लाख रुपये के दो जमानती देने का आदेश देते हुए अंतरिम राहत दी थी. नीरज सिंघल ऐसे पहले व्यक्ति

World Environment Day: ई-वेस्ट पैदा करने में भारत 5वें नंबर पर

आज दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है और इस दिन को मनाने के मकसद पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने साल 1972 में इसकी घोषणा की थी, लेकिन पहला विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 1974 को मनाया गया और इसबार 45वां विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. इस साल भारत पर्यावरण दिवस होस्ट कर रहा है और इस साल की थीम 'बीट प्लास्टिक पोल्यूशन' रखी गई है. भारत भले ही इस साल पर्यावरण दिवस होस्ट कर रहा हो, लेकिन भारत पर्यावरण संरक्षण के मामले में बहुत पीछे है. सरकार की ओर से स्वच्छ भारत अभियान और स्मार्ट शहर परियोजना पर जोर दिए जाने के बाद भी भारत ई-कचरा पैदा करने वाले शीर्ष पांच देशों में बना हुआ है. एसोचैम-नेक की ओर से हाल ही में कराए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है. इस रिपोर्ट के अनुसार, ई-कचरा पैदा करने वाले देशों की सूची में चीन, अमेरिका, जापान और जर्मनी जैसे देश टॉप स्थान पर बने हुए हैं. यह अध्ययन पर्यावरण दिवस के मौके पर जारी किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में महाराष्ट्र ई-कचरा में सर्वाधिक 19.8 फीसदी का योगदान करता है और मात्र

आत्मघाती होगा राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना : लालू प्रसाद यादव

पटना :  लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने सीडब्ल्यू की मीटिंग में इस्तीफे की पेशकश की थी और गांधी-नेहरू परिवार से अलग किसी व्यक्ति को अध्यक्ष पद के लिए चुनने के लिए कहा था. राहुल गांधी के इस फैसले को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव ने आत्मघाती करार दिया है. लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश आत्मघाती है. विपक्ष का एकमात्र लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता से हटाना था, लेकिन हम इसे राष्ट्रीय धारणा बनाने में असफल रहे. एक चुनाव के परिणाम से देश की वास्तविक्ता नहीं बदल सकती है.'