Skip to main content

7वां वेतन आयोग : केंद्रीय कर्मचारियों को हुआ 16000 रुपए से ज्‍यादा का फायदा, ऐसे बढ़ी उनकी सैलरी

नई दिल्‍ली: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी 1 जनवरी 2016 को 7वां वेतन आयोग लागू होने के बाद से 2800 रुपए बढ़ी है. जब नया वेतनमान लागू हुआ था तब उनकी टेक होम सैलरी 8% कम थी. उस समय उनकी सैलरी में महंगाई भत्‍ता (DA) शून्‍य था लेकिन बाद में मोदी सरकार ने डीए देना शुरू कर दिया. हाल में केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मचारियों व पेंशनर का डीए दो फीसदी बढ़ाकर 9% कर दिया है. इससे 18000 बेसिक पे वाले की तनख्‍वाह में 360 रुपए की और बढ़ोतरी हुई है. वहीं 2016 के मुकाबले अब उसकी तनख्‍वाह 9% डीए मिलाकर 1620 रुपए बढ़ गई है. अगर छठे वेतनमान के बेसिक पे-डीए से तुलना की जाए तो यह बढ़ोतरी 2800 रुपए प्रति माह बैठती है. वहीं 67700 बेसिक पाने वाले कर्मचारी का वेतन 16755 रुपए बढ़ गया है. यह बढ़ोतरी जनवरी 2016 के वेतन से अगस्‍त 2018 का वेतन घटाने पर निकलती है.

छठे वेतनमान के समय बेसिक और डीए अलग थे
इलाहाबाद (यूपी) स्थित एजी ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष और ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के पूर्व सहायक महासचिव (असिस्‍टेंट सेक्रेटरी जनरल) हरीशंकर तिवारी ने 'जी न्‍यूज' डिजिटल से फोन पर कहा कि जब छठा वेतनमान लागू था तब एंट्री लेवल पर बेसिक पे 7000 रुपए (पे बैंड 5200+ग्रेड पे 1800) थी. वहीं डीए 125% प्रतिशत मिलता था यानि बेसिक से ज्‍यादा डीए बनता था. बाकी भत्‍ते व कटौती मिलाकर कर्मचारी के हाथ में 14757 रुपए महीना आता था. लेकिन 7वां वेतनमान लागू होने के बाद उसके हाथ में 15931 रुपए (1 जनवरी 2016 को) आने लगे, यानि 8% की बढ़ोतरी. इसके बाद डीए जोड़ा गया, जिसकी दर मौजूदा समय में 9% फीसदी है. यानि 1620 रुपए और बढ़ गए. कुलमिलाकर जिस कर्मचारी को 31 दिसंबर 2015 तक 15931 रुपए महीना वेतन मिलता था अब वह 17551 रुपए महीना (अगस्‍त 2018 में) वेतन ड्रा करेगा. यानि उसके वेतन में वर्ष 2015 के छठे वेतनमान के मुकाबले करीब 2800 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.
6ठे व 7वें वेतन आयोग में तुलना

                               6ठा वेतन आयोग 7वां वेतन आयोग
(31 दिसंबर 2015)                 (1 जनवरी 2016)

लेवल-1
1- बेसिक पे    7000 18000
2- डीए 8750 0
3- ग्रॉस पे                     15750 18000
4- कटौती 993 2069
5- टेक होम पे 14757 15931


लेवल-10

1- बेसिक पे 25350 67700

2- डीए 31688 0

3- ग्रॉस पे 57038 67700

4- कटौती 8369 14451

5- टेक होम पे 48669 53249


नोट : कर्मचारियों के बेसिक पे के आधार पर छठे व सातवें वेतन आयोग का तुलनात्‍मक चार्ट

Comments

Popular posts from this blog

आत्मघाती होगा राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना : लालू प्रसाद यादव

पटना :  लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने सीडब्ल्यू की मीटिंग में इस्तीफे की पेशकश की थी और गांधी-नेहरू परिवार से अलग किसी व्यक्ति को अध्यक्ष पद के लिए चुनने के लिए कहा था. राहुल गांधी के इस फैसले को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव ने आत्मघाती करार दिया है. लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश आत्मघाती है. विपक्ष का एकमात्र लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता से हटाना था, लेकिन हम इसे राष्ट्रीय धारणा बनाने में असफल रहे. एक चुनाव के परिणाम से देश की वास्तविक्ता नहीं बदल सकती है.'

भूषण स्टील के प्रोपराइटर को फिलहाल नहीं जाना होगा जेल, SC से अंतरिम जमानत बहाल

नई दिल्‍ली :  भूषण स्टील लिमिटेड के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सिंघलको सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सीजेआई दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को अपने आदेश में सिंघल को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत को बहाल रखा है. हालांकि हाईकोर्ट में मामले पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले को अपने पास ट्रांसफर करने का भी आदेश दिया है. दरअसल, सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) और केंद्र सरकार ने याचिका दायर कर दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती थी जिसमें हाईकोर्ट ने सिंघल को जमानत दे दी थी. नीरज सिंघल पर आरोप है कि 80 अलग-अलग फर्मों का उपयोग करते हुए भूषण स्टील के बैंक ऋण से 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी की है. सिंघल को आठ अगस्त को कंपनी कानून के तहत केंद्र सरकार के मई 2016 के आदेश के तहत एसएफआईओ की भूषण स्टील लिमिटेड और भूषण स्टील एंड पावर लिमिटेड के कामकाज की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. हाईकोर्ट ने सिंघल को पांच लाख रुपये के निजी मुचलके और दो-दो लाख रुपये के दो जमानती देने का आदेश देते हुए अंतरिम राहत दी थी. नीरज सिंघल ऐसे पहले व्यक्ति...

VIDEO: शाहरुख-मलाइका के साथ नाचे रणवीर, दीपिका से कहा 'चल छैंया-छैंया'

इसी रिसेप्‍शन का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें रणवीर सिंह बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा के साथ 'छैंया छैंया' गाने पर जोरदार डांस करते नजर आ रहे हैं नई दिल्‍ली:  आखिरकार शनिवार को  दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह  ने सिनेमा के सितारों को अपनी शादी के इस जश्‍न में शामिल कर ही लिया. मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में दीपवीर के इस आखिरी रिसेप्‍शन में बॉलीवुड का लगभग हर सितारा नजर आया.  इस मौके रणवीर ने सितारों के साथ  मिलकर जोरदार डांस किया हैं. इसी रिसेप्‍शन का एक इनसाइड वीडियो सामने आया है, जिसमें रणवीर सिंह बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान और मलाइका अरोड़ा के साथ 'छैंया छैंया' गाने पर जोरदार डांस करते नजर आ रहे हैं. रणवीर को ऐसे ही नहीं कहते एनर्जी बम इस वीडियो में रणवीर सिंह अपनी नई  दुल्हन दीपिका पादुकोण को 'छैंया छैंया' ले जाने के इरादे में हैं. रणवीर का जोरदार डांस देखकर आप भी झूमे बिना नहीं रह पाएंगे. इस वीडियो को देखकर साफ पता लग रहा है कि रणवीर सिंह को ऐसे ही एनर्जी बम का खिताब नहीं मिला है.  देखें यह वीडियो... बता दें कि शनिवार को हुए मुंबई रिसेप्...