Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2018

'उसने मेरे कान पर Kiss किया और बोला I love you baby... '

नई दिल्‍ली:  कास्टिंग काउच, बॉलीवुड का एक ऐसा काला सच है, जिस पर अक्‍सर बड़े सितारे बोलने से बचते हैं. यूं तो ऐसी घटनाएं अक्‍सर सामने आती हैं लेकिन अक्‍सर एक्‍टर्स कास्टिंग काउच सुनने की बात तो करते हैं लेकिन इससे जुड़ी किसी बात का खुलासा नहीं करते. लेकिन बॉलीवुड एक्‍ट्रेस स्‍वरा भास्‍कर ने हाल ही में बॉलीवुड में कास्टिंग काउच  होने की बात पर बेबाकी से अपनी बात रखी है. स्‍वरा ने बताया कि कैसे एक प्रोड्यूसर के असिस्‍टेंट ने उन्‍हें Kiss करने की कोशिश की और कैसे वह मुंबई जाते समय इस बात के लिए तैयार थीं कि कास्टिंग काउच होगा तो वह उसका कैसे सामना करेंगी. हाल ही में  स्‍वरा  ने एक अखबार के कार्यक्रम में हिस्‍सा लिया और वहां कास्टिंग काउच के सवाल पर अपनी बात रखी. स्‍वरा भास्‍कर ने कास्टिंग काउच पर बोलते हुए कहा, 'मैं जब मुंबई गई थी तो मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार थी कि कोई आएगा और मुझसे ऐसे फेवर की बात करेगा तो मैं उसे क्‍या-क्‍या सुनाउंगी. मैंने तो फेमेनिज्‍म पर हिंदी और इंग्लिश में अलग-अलग स्‍पीच भी तैयार कर रखी थी. लेकिन एक-डेढ़ साल तक मुझसे किसी ने ऐसा कुछ कहा ही नहीं. फिर मुझे लगा

ऐसे खुलता है SWISS BANK में खाता, बिना नाम बताए कोई भी खोल सकता है अकाउंट

नई दिल्ली:  स्विस बैंकों में जमा भारतीयों का पैसा वर्ष 2017 में 50 फीसदी बढ़कर 1.01 अरब सीएचएफ यानी स्विस फ्रैंक (7 हजार करोड़ रुपए) हो गया. हालांकि, वर्ष 2006 के अंत में भारतीयों का जमा पैसा 650 करोड़ स्विस फ्रैंक (23,000 करोड़ रुपए) के अपने रिकॉर्ड हाई पर था. इसे देखते हुए यह सवाल उठना लाजमी है कि ऐसा क्या है, जिसकी वजह से सभी पैसे वाले लोग स्विस बैंक में ही खाता खोलते हैं.  काले धन और स्विस बैंकों   को लेकर कई खबरें तो पढ़ी होंगी, लेकिन क्या आपको मालूम है कि यह कैसे काम करता है. सवाल यह भी है क्या केवल बड़े धन कुबेर ही स्विस बैंक में खाता खोल सकते है? जी नहीं,  स्विस बैंक में कोई भी अपना खाता   खोल सकता है. आइए जानते हैं स्विस बैंक में कैसे खुलवाया जा सकता है खाता- ऐसे खुलवा सकते हैं खाता आप स्विटजरलैंड में स्थित किसी भी बैंक में खाता खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए बैंक आपके पहचान संबंधी दस्तावेजों को कॉरेस्पोंडेंस के जरिए मंगाता है. इसे आप ई-मेल के जरिए भी भेज सकते हैं. केवल बिना नाम वाला खाता खोलने के लिए ही आपको स्विटजरलैंड जाना जरूरी होता है. काले धन रखने के लिए

केरल में नन ने लगाया बिशप पर यौन शोषण का आरोप, कहा-शिकायत के बाद भी चर्च ने नहीं लिया एक्शन

कोट्टायम :  केरल में एक नन ने उत्तर भारत के डायोसीस के कैथोलिक बिशप पर आरोप लगाया कि उसने पास के एक कस्बे में चार साल पहले उसका कई बार यौन उत्पीड़न किया था. नन ने इस बाबत पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि कोट्टायम जिला पुलिस अधीक्षक को की गई शिकायत में नन ने आरोप लगाया है कि उसका 13 बार यौन उत्पीड़न किया गया है. उन्होंने बताया कि नन ने कहा है कि 2014 में जिले के कुरावलंगद क्षेत्र में एक अनाथालय के नजदीक एक गेस्ट हाउस में पहली बार उससे यौन शोषण किया गया. नन ने दावा किया कि उसने गिरजाघर के अधिकारियों को शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई. इस बीच, बिशप ने नन के खिलाफ एक जवाबी शिकायत दर्ज कराई है और आरोप लगाया है कि उसका तबादला करने की वजह से ही वह बदला ले रही हैं. जिला पुलिस प्रमुख ने पुलिस उपाधीक्षक को दोनों शिकायतों की जांच करने के निर्देश दिए है. 'तीन तलाक' के बाद 'हलाला' बैन कराना चाहती है केंद्र सरकार, प्रतिबंध के लिए चुना यह रास्ता नन ने दावा किया है कि उसने काफी समय पहले ही चर्च अथॉरिटी को इस बारे में शिकायत की थी, लेकिन उन्होंने

आयरलैंड सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली का बढ़ा इस बात के लिए सिरदर्द

नई दिल्ली  : टीम इंडिया ने आयरलैंड को दूसरे टी20 में रिकॉर्ड जीत से  दो मैचों की टी20 सीरीज  अपने नाम कर ली. इस सीरीज में जहां पहले मैच में  टीम इंडिया  के सितारों और दिग्गजों से सजी टीम ने 76 रनों से जीत हासिल की तो दूसरे मैच में बेंच स्ट्रेंथ में बैठे कई अनियमित खिलाड़ियों को मौका मिला और टीम ने आयरलैंड को रिकॉर्ड 143 रनों से मात देकर अपनी काबिलियत एक बार फिर साबित की. वैसे तो इस सीरीज में शुरू से ही भारत का पलड़ा भारी था, लेकिन सभी की निगाहे इस बात पर थीं की आयरलैंड कैसी चुनौती देता है और टीम इंडिया इंग्लैंड की परिस्थितियों में कैसा प्रदर्शन कर पाती है. इसके अलावा टीम इंडिया के पास अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखने का भी बढ़िया मौका था जो  कप्तान विराट कोहली  की परेशानी का कारण भी रही. सीरीज के आखरी मैच के बाद विराट ने कहा कि अब उनकी मुसीबत इस बात के लिए बढ़ गई है कि वे किसे चुनें. सीरीज के दूसरे मैच के बाद विराट ने इस बात पर खुशी जताई कि वे टीम के जिस तरह की शुरुआत चाहते थे बिलकुल वैसी ही शुरुआत उन्हें मिली. खेल के सभी विभागों ने संतुलित प्रदर्शन किया. विराट ने कहा, “अब मेरा सरदर्द बढ़

आधार कार्ड नहीं आएगा काम, कल से मोदी सरकार ला रही है नई 'वर्चुअल ID'

नई दिल्ली:  आधार डाटा लीक होने की खबरों के बीच  भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI)   ने इसमें कुछ और बदलाव करने का निर्णय लिया है. यूआईडीएआई ने वर्चुअल आईडी की शुरुआत करने का फैसला किया है. अब कई सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आधार नंबर नहीं देना होगा.  आधार के मिसयूज  की खबरों के आने के बाद सरकार ने भी आधार वर्चुअल आईडी के इस्तेमाल पर जोर दिया है. यह सब आधार की सेफ्टी को मजबूत करने के लिए है. लेकिन, क्या आपको पता है कि  आधार वर्चुअल आईडी  होती क्या है? इसका फायदा क्या होगा. आम जनता इसका इस्तेमाल कैसे कर पाएगी और कैसे ये नई आईडी जेनरेट होगी. इन तमाम सवालों के जवाब हम आपको बताएंगे. सबसे पहले यह जानना जरूरी है कि ये आधार से कैसे अलग होगी. क्या होती है VID? आधार वर्चुअल आईडी  एक तरह का टेंपररी नंबर है. यह 16 अंकों का नंबर होता है. अगर इसे आधार का क्लोन कहा जाए तो यह गलत नहीं होगा. इसमें कुछ ही डिटेल होंगी. UIDAI यूजर्स को हर आधार का एक वर्चुअल आईडी तैयार करने का मौका देगी. अगर किसी को कहीं अपने आधार की डिटेल देनी है तो वो 12 अंकों के आधार नंबर की जगह 16 अंकों का वर्चुअल आईडी दे सकता है.

'तीन तलाक' के बाद 'हलाला' बैन कराना चाहती है केंद्र सरकार, प्रतिबंध के लिए चुना यह रास्ता

नई दिल्ली:  केंद्र सरकार इस्लाम में  तीन तलाक  को खत्म करने के बाद निकाल  हालाला  की प्रथा पर रोक लगाने की कोशिश में है. इस प्रथा पर रोक के लिए भी सरकार कोर्ट का सहारा ले रही है. कानून मंत्रालय के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि सरकार सुप्रीम कोर्ट में निकाह हलाला की प्रथा का विरोध करेगी, जब शीर्ष अदालत आने वाले दिनों में इसकी कानूनी वैधता की पड़ताल करेगी. ‘निकाह हलाला’ मुसलमानों में वह प्रथा है जो समुदाय के किसी व्यक्ति को अपनी तलाकशुदा पत्नी से फिर से शादी करने की इजाजत देता है. मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि सरकार का मानना है कि यह प्रथा ‘लैंगिक न्याय’ (जेंडर जस्टिस) के सिद्धांतों के खिलाफ है और उसने इस मुद्दे पर शीर्ष कोर्ट में अपना रूख स्पष्ट कर दिया था. हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने तब सिर्फ फौरी ‘तीन तलाक’ के मुद्दे पर सुनवाई करने का फैसला किया था, जबकि निकाह हलाला और बहुविवाह प्रथा पर अलग से विचार करने का फैसला किया था. मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने निकाह हलाला और बहुविवाह प्रथा पर केंद्र को नोटिस जारी किया था. अधिकारी ने कहा कि सरकार का रुख एक जैसा है. भारत सरकार इस प्रथा के खिलाफ है.

WhatsApp में आएगा नया फीचर, अब ग्रुप में एडमिन ही तय करेगा कौन भेज पाएगा मैसेज

नई दिल्ली : सोशल मीडिया मेसेंजर WhatsApp अब अपनी सेटिंग में एक बड़ा और खास फीचर जोड़ने जा रहा है. WhatsApp के किसी भी ग्रुप में अब उसके एडमिन की भूमिका सबसे खास हो जाएगी. अब वही तय करेगा कि ग्रुप में कौन क्या कर सकेगा. अब तक WhatsApp ग्रुप में जुड़े सभी सदस्य उसमें कोई भी और कैसी भी पोस्ट भेज सकते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. अब आप सोचेंगे कि ऐसा क्यों हो रहा है. दरअसल पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया से जिस तरह से फेक न्यूज फैलाई जा रही हैं, उसके बाद ये जरूरत सबसे ज्यादा महसूस की जा रही है. इस सेटिंग के अमल में आते ही किसी भी ग्रुप में एडमिन सबसे अहम हो जाएगा. WhatsApp की इस नई सेटिंग को ''ओनली एडमिन'' नाम दिया गया है. इसके तहत एडमिन के अलावा कोई और संदेश नहीं भेज सकेगा. अगर एडमिन किसी दूसरे को एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर जोड़ता है तो वह भी किसी दूसरे ग्रुप में मैसेज भेज सकेगा. इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, WhatsApp के प्रवक्ता ने कहा, फेक न्यूज में कमी लाने के लिए ये व्यवस्था शुरू की गई है. भारत जैसे देश में पिछले कुछ दिनों में ये देखने में आ रहा है कि WhatsApp जैसी साइट्स स

किसानों से मिले पीएम मोदी, खरीफ की फसलों पर डेढ़ गुना MSP देने का ऐलान

नई दिल्ली:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि अधिसूचित खरीफ फसलों के लिए लागत का डेढ़गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि गन्ना पेराई सत्र 2018-18 (अक्टूबर-सितंबर) के लिए गन्ने के लाभकारी मूल्य (एफआरपी) की घोषणा अगले दो सप्ताहों में की जाएगी और एफआरपी में पिछले साल के मुकाबले बढ़ोतरी की जाएगी. मोदी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, महाराष्ट्र और कर्नाटक से आए 140 किसानों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उन्हें बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल की अगली बैठक में खरीफ फसलों का एमएसपी डेढ़गुना करने को मंजूरी प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे किसानों की आमदनी दोगुनी करने में बड़ी मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि सरकार उन किसानों को प्रोत्साहन प्रदान करेगी जिनके गन्ने में रस की रिकवरी 9.5 फीसदी से अधिक होगी. पिछले दस दिन में पीएम मोदी की किसानों के साथ दूसरी बैठक है. चुनावी साल में सरकार कृषि क्षेत्र के संकट को दूर करने का प्रयास कर रही है और उसने चीनी क्षेत्र के लिए 8,500 करोड़ रुपये के पैकेज सहित कई घोषणाएं की हैं. प्रधानमंत्री

भगोड़ा माल्‍या भारत आने के लिए अचानक बेताब क्‍यों हो गया है? हकीकत जान हैरान रह जाएंगे आप

नई दिल्‍ली:  दो साल तक भारत लौटने के मसले पर रहस्‍यमयी चुप्‍पी बनाए रखने के बाद अचानक शराब कारोबारी  विजय माल्‍या  ब्रिटेन से भारत लौटने के लिए बेचैन दिखने लगा है. स्‍वदेश वापसी के लिए भारतीय बैंकों का कर्ज चुकाने को भी तैयार दिख रहा है. इसलिए अचानक लंबे अरसे के बाद 26 जून से लगातार वह ट्विटर के जरिये दनादन अपने पक्ष में दलीलें रख रहा है. उसके इस अचानक 'हृदय परिवर्तन' से लोगों के मन में सवाल उठ रहा है कि भारतीय बैंकों से कर्ज लेकर उनको ठेंगा दिखाकर यहां से भागने वाला माल्‍या आखिर अब भारत आने का इच्‍छुक क्‍यों है? यह सवाल इसलिए भी बड़ा है क्‍योंकि ब्रिटेन के कानूनों की आड़ में अभी तक वह भारत नहीं लौटने के हरसंभव प्रयास करता रहा है. ऐसे में अब आखिर कौन सा दबाव उस पर आ गया है कि अचानक भारत लौटने की रट लगाने लगा है? नए कानून की नकेल दरअसल इसके पीछे भारत का एक नया कानून माना जा रहा है, जिसको बड़े बैंक ऋण डिफॉल्टरों पर नकेल कसने के लिए बनाया गया है. इसी कारण बीते 22 जून को भारत ने इस नये कानून के तहत बड़े बैंक ऋण डिफॉल्टरों पर नकेल कसने की दिशा में पहला कदम उठाया. इसी के तहत प्रवर्त

संत कबीर की मजार पर CM योगी ने टोपी पहनने से किया इनकार

वाराणसी:  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  ने संत कबीर की समाधि स्थल पर टोपी पहनने से इनकार कर दिया. दरअसल, गुरुवार (28 जून) को वाराणसी के नजदीक मगहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले हैं. उनके इस दौरे से पहले सीएम योगी तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे. सीएम योगी इस दौरान संत कबीर की समाधि स्थल के पास भी पहुंचे. यहां एक खादिम ने उन्हें टोपी पहनाने की कोशिश की, जिसे उन्होंने इनकार कर दिया. सीएम ने हाथा बढ़ाते हुए खादिम को ऐसा करने से रोक दिया. मुख्यमंत्री योगी को टोपी की पेशकश करने वाले खादिम ने बताया कि सीएम ने उनसे कहा कि वह टोपी नहीं पहनते हैं. इसके बाद उन्होंने टोपी हटा ली. मालूम हो कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोपी पहनने से इनकार कर चुके हैं. प्रधानमंत्री मोदी के मगहर दौरे का पूरा शेड्यूल - उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में स्थित सूफी संत कबीर साहब के 620वें प्राकट्य उत्सव पर 28 जून को पीएम नरेंद्र मोदी मगहर में कबीर की निर्वाण स्थली पहुंचेंगे. - पीएम मोदी गुरुवार को 24 करोड़ की लागत से बनने वाले कबीर दास मगहर एकेडमी की आधारशिला रखेंगे. इसकी स्थापना

पश्चिम बंगाल से जम्मू जा रही आर्मी की स्पेशल ट्रेन से गायब हुए बीएसएफ के 10 जवान

नई दिल्ली : आर्मी स्पेशल ट्रेन से  जम्मू जा रहे बीएसएफ के 10 जवान  बीच रास्ते से ही गायब हो गए हैं. बॉर्डर सिक्योरिटी फॉर्स (बीएसएफ) के ये 10 जवान वर्धमान और धनबाद स्टेशन के बीच गायब हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक 27 जून को करीब दोपहर 3 बजे जब आर्मी की स्पेशल ट्रेन मुगलसराय रेलवे स्टेशन पहुंची तो, पता चला कि 10 सेना के जवान गायब हैं. अधिकारियों के कहने पर सभी गायब हुए जवानों को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई. पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद से 83वीं बंगाल बटालियन के बीएसएफ जवानों को लेकर आर्मी स्पेशल ट्रेन जम्मू के लिए रवाना हुई थी. कई दूसरे स्टेशन्स की तरह ट्रेन वर्धमान और धनबाद स्टेशन पर भी कुछ वक्त के लिए रुकी थी लेकिन इन दोनों स्टेशन से आगे बढ़ने के बाद जब जवानों की गिनती की गई तो पता चला कि बीएसएफ के 10 जवान गायब हैं. जवानों के गायब होने की जानकारी मिलते ही इसकी जानकारी दूसरे अधिकारियों को दे दी गई है और जवानों की खोज जारी है. ANI UP  ✔ @ANINewsUP Mughalsarai: 10 BSF jawans went missing from a special train while they were on their way to Jammu & Kashmir. Their commander has submitted a

भारत लौटना चाहता है विजय माल्या, बैंकों का कर्ज चुकाने को भी तैयार, ये है प्लान

नई दिल्ली:  भगोड़ा घोषित हो चुके विजय माल्या आखिरकार भारतीय बैंकों का कर्ज चुकाने को तैयार हैं. वह भारत लौटना चाहते हैं और कर्ज चुकाना चाहते हैं. इसके लिए विजय माल्या ने एक बयान जारी किया है. कर्ज नहीं चुकाने के मामले में चुप्पी तोड़ते हुए विजय माल्या ने कहा कि वह कर्ज चुकाने की हर संभव कोशिश कर रहे हैं. विजय माल्या ने यह भी कहा कि वह कर्ज चुकाने के लिए पहले से ही तैयार थे, लेकिन सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली. माल्या के मुताबिक, उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को 15 अप्रैल 2016 में चिट्ठी लिखी थी. लेकिन, कोई जवाब नहीं मिला. अब माल्या ने 22 जून को कर्नाटक हाईकोर्ट में अपील की है कि उसे 13900 करोड़ की संपत्ति बेचने की इजाजत मिले. कोर्ट से मांगी इजाजत विजय माल्या ने कहा कि कुछ लोग पूछ रहे हैं कि उन्होंने इक वक्त ही क्यों अपना बयान जारी किया है, तो इसकी वजह यही है कि UBHL और माल्या ने कर्नाटक हाईकोर्ट में कर्ज चुकाने के लिए संपत्ति बेचने की मंजूरी की ऐप्लीकेशन दी है. आपको बता दें, पिछले हफ्ते प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने विशेष अदालत से भगोड़ा आर्थिक अपराधी अध्या

पटना की लड़की ने Facebook पर प्रेम जाल में फंसाकर दिल्ली के लड़के से ठग लिए 11 करोड़

पटना :  सोशल मीडिया  के जरिए प्यार होने की खबर आम है. ताजा मामला देश की राजधानी  नई दिल्ली  और बिहार की राजधानी पटना से जुड़ा हुआ है. जी हां, दिल्ली के एक व्यापारी को पटना की एक लड़की से  फेसबुक  पर प्यार हो गया. व्यापारी युवक के प्रेम की इंतहा का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उसने लड़की पर लगभग 11 करोड़ रुपए लुटा दिए. ग्यारह करोड़ रुपए लुटा देने के बाद व्यापारी को एक दिन ठगी का एहसास हुआ. उसने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी. दिल्ली के क्राइम ब्रांच ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. पटना पुलिस की सहयोग से पत्रकार नगर थाने के साकेतपुरी से आरोपी लड़की और उसके पति को गिरफ्तार किया गया. दिल्ली के व्यापारी युवक पीएन विजय को लड़की ने साजिश के तहत अपने प्रेम जाल में फंसाया और उससे करोड़ों रुपये ऐंठ लिए. अपने विभिन्न बैंक खातों में उससे पैसे जमा करवाती रही. ज्ञात हो कि युवक को दो साल पहले फेसबुक पर लड़की से प्यार हुआ था. मामले की छानबीन में जुटी दिल्ली पुलिस बीते तीन दिनों से पटना में कैंप कर रही थी. आरोपी लड़की को गिरफ्तार करने के बाद रात में ही उसे कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने य

'वंदे मातरम' लिखने वाले बंकिम चंद्र को कितना जानते हैं आप

बांग्ला भाषा के शीर्ष साहित्यकारों में गिने जाने वाले बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय ने अपने लेखन से न सिर्फ़ बंगाल के समाज बल्कि पूरे देश को प्रभावित किया. बंकिम चंद्र एक विद्वान लेखक थे और कम लोगों को पता है कि उनकी पहली प्रकाशित कृति बांग्ला में न होकर अंग्रेज़ी में थी, जिसका नाम था 'राजमोहन्स वाइफ़.' 1838 में एक परंपरागत और समृद्ध बंगाली परिवार में जन्मे बंकिम चंद्र की पहली प्रकाशित बांग्ला कृति 'दुर्गेशनंदिनी' थी जो मार्च 1865 में छपी थी. 'दुर्गेशनंदिनी' एक उपन्यास था लेकिन आगे चलकर उन्हें महसूस हुआ कि उनकी असली प्रतिभा काव्य लेखन के क्षेत्र में है और उन्होंने कविताएँ लिखना शुरू कर दिया. अनेक महत्वपूर्ण साहित्यिक कृतियों की रचना करने वाले बंकिम की शिक्षा हुगली कॉलेज और प्रेसीडेंसी कॉलेज में हुई थी. [caption id="" align="alignnone" width="976"] बंकिम चंद्र चटर्जी की ये डेस्क कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल म्यूज़ियम में सुरक्षित है[/caption] इमेज कॉपीरइट WWW.MUSEUMSOFINDIA.GOV.IN 'दुर्गेशनंदिनी' का प्रकाशन वे उसी साल स्नातक हु

लालू के 'लाल' का नेतागिरी में नहीं लगा मन, अब तेज प्रताप यादव चले हीरो बनने

यूं तो इस पोस्‍टर में ज्‍यादा कुछ साफ नहीं है. साथ ही उनकी हीरोइन कौन होगी या यह फिल्‍म किस बारे में होगी, लेकिन तेज प्रताप ने यह ट्वीट कर सभी को चौंका दिया नई दिल्‍ली:  राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव अभी तक अपने स्‍टाइलिश अंदाज और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहे हैं. लेकिन अब नितिश सरकार में बिहार सराकर में मंत्री रह चुके तेज प्रताप यादव राजनीति में हाथ आजमाने के बाद अब सिल्‍वर स्‍क्रीन पर अपना अंदाज लेकर आ रहे हैं. इस बात का खुलासा खुद तेज प्रताप ने ही किया है. तेज प्रताप यादव ने अपने ट्विटर पर अपनी आने वाली फिल्‍म 'रुद्रा: द अवतार' का पहला पोस्‍टर शेयर किया है. इस पोस्‍टर में खुद तेज प्रताप यादव ही नजर आ रहे हैं. जहां एक तरफ राम विलास पासवान के बेटे चिराग पासवान फिल्‍मों में करियर बनाने की ख्‍वाहिश पूरी न होने पर राजनीति में वापिस लौट आए हैं, वहीं तेज प्रताप राजनीति के बाद फिल्‍मों का रुख कर रहे हैं. यूं तो इस पोस्‍टर में ज्‍यादा कुछ साफ नहीं है. साथ ही उनकी हीरोइन कौन होगी या यह फिल्‍म किस बारे में होगी, लेकिन तेज प्रताप

अमरनाथ यात्रा शुरू, कड़ी सुरक्षा के बीच बाबा बर्फानी के दर्शन को पहला जत्था रवाना

जम्मू:  भारी सुरक्षा के बीच बुधवार से  अमरनाथ यात्रा  शुरू गई. जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से पहला जत्था रवाना हुआ. बस में सवार भगवान शंकर के भक्त बम भोले का जयकार कर रहे थे. बाबा बर्फानी के दर्शन को लेकर भक्त उत्साह से लबरेज दिखे. जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम, जम्मू-कश्मीर राज्यपाल के दो सलाहकार विजय कुमार और बीबी व्यास ने अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को हरी झंडी दिखाई. जम्मू में CRPF के आईजी ने कहा कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. भक्त बिना किसी चिंता के बर्फानी के दर्शन करें. उन्होंने बताया कि भगवान शंकर के ये भक्त दिन में कश्मीर के गांदेरबाल स्थित बालटाल और अनंतनाग स्थित नुनवान, पहलगाम आधार शिविर पहुंचेंगे. यहां से पैदल ही 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा मंदिर के लिए रवाना होंगे. अभी तक देशभर से करीब दो लाख श्रद्धालुओं ने दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा की यात्रा के लिए पंजीकरण कराया है. अधिकारियों ने बताया कि श्रद्धालुओं में साधु भी शामिल हैं. यात्रा का समापन 26 अगस्त को होगा जिस दिन रक्षा बंधन भी है. ANI  ✔ @ANI First batch of Amarnath Yatra has been

लोकसभा 2019 का वह ब्लू प्रिंट जिसे देखकर चुनाव लड़ेगी हर पार्टी...

नई दिल्ली:  देश का राजनैतिक मिजाज कुछ ऐसा हो गया है कि भले ही 2018 अभी आधा बीता हो, लेकिन सबका दिमाग  2019 की गर्मियों पर अटक गया  है .  नरेंद्र मोदी सरकार ने चार साल में क्या हासिल किया, इसके ब्योरे से सरकारी विज्ञापन भरे पड़े हैं.  सत्तारूढ़ बीजेपी  ने अपने नेताओं को आम चुनाव की तैयारी के लिए अभी से जमीन पर उतार दिया है. उधर, विपक्ष की सारी कोशिश एक ऐसा बीजेपी विरोधी गठजोड़ बनाने की है, जो 2019 में देश का सियासी भूगोल बदल दे. ऐसे में यहां इस बात की पड़ताल करने की कोशिश की जाएगी कि  2014 के लोकसभा चुनाव  में चली प्रचंड मोदी लहर और बीजेपी की बंपर जीत के बाद से देश का मिजाज कहां तक बदला है. इस मिजाज को भांपने का एक तरीका तो नेताओं की लोकप्रियता जांचने वाले सर्वे होते हैं, लेकिन एक तरीका यह भी हो सकता है कि 2014 के बाद से देश के अलग-अलग राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में लोगों का मन कैसे बदला है. 2019 में PM मोदी के खिलाफ माहौल बताने वाले याद करें 1971 का चुनाव... इस दौरान हुए विधानसभा चुनावों में वोटर के मिजाज पर गौर करें तो बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती दिखाई देती है. यह भी गजब का विरोधा

पैसे कमाने के 9 मंत्र जो कभी नहीं होंगे फेल, इन्हें अपनाकर बन सकते हैं अमीर

नई दिल्‍ली:  हर व्‍यक्ति  कम समय में धनवान  बनना चाहता है. इसके लिए  फाइनेंशियल प्‍लानिंग  ऐसी होनी चाहिए, जो लक्ष्‍य की प्राप्ति में महत्‍वपूर्ण रोल निभाए. इसके लिए जरूरी है कि हम पहले से ही अपनी प्लानिंग तैयार करें और निवेश के सही रास्ते तलाश करें. समय पर अगर फाइनेंशियल प्लानिंग की जाए तो निश्चित ही कम समय में अमीर बना जा सकता है. अमीर बनने के लिए जल्दबाजी में कदम नहीं उठाना चाहिए. आज हम आपको बताएंगे  फाइनेंशियल प्लानिंग  के कुछ ऐसे ही नुस्खे, जिन्‍हें अपनाकर आप भी अमीर बन सकते हैं. 1. रिटर्न के पीछे भागने में है नुकसान सामान्य तौर पर रिटर्न एकमात्र ऐसी वजह होती है, जिसके लिए लोग इन्वेस्ट करते हैं. इसलिए, इन्वेस्टर्स के मन में यह सवाल जरूर रहता है कि इन दिनों  इन्वेस्ट कहां किया जाए . इसी वजह से इन्वेस्टर अलग-अलग एसेट्स जैसे इक्विटी तो कभी गोल्ड में पैसा लगाते हैं. इस आदत के चलते वे कहीं से भी मोटा रिटर्न हासिल नहीं कर पाते. रिटर्न के पीछे भागने की आदत ज्यादातर इन्वेस्टर में होती है. इस व्यवहार से आपका इन्वेस्ट पोर्टफोलियो गड़बड़ाता है, क्योंकि, आप बाजार में निवेश के सही समय का निर्ध