Get latest Hindi news (हिंदी न्यूज़) on Zee News, Hindi news tv channel. Read and watch today breaking news in Hindi with live TV news coverage from India and world including Samachar for all the topics such as politics, entertainment, bollywood, cricket, business, sports, health and more.
Search This Blog
आयरलैंड सीरीज जीतने के बाद विराट कोहली का बढ़ा इस बात के लिए सिरदर्द
नई दिल्ली : टीम इंडिया ने आयरलैंड को दूसरे टी20 में रिकॉर्ड जीत से दो मैचों की टी20 सीरीज अपने नाम कर ली. इस सीरीज में जहां पहले मैच में टीम इंडिया के सितारों और दिग्गजों से सजी टीम ने 76 रनों से जीत हासिल की तो दूसरे मैच में बेंच स्ट्रेंथ में बैठे कई अनियमित खिलाड़ियों को मौका मिला और टीम ने आयरलैंड को रिकॉर्ड 143 रनों से मात देकर अपनी काबिलियत एक बार फिर साबित की. वैसे तो इस सीरीज में शुरू से ही भारत का पलड़ा भारी था, लेकिन सभी की निगाहे इस बात पर थीं की आयरलैंड कैसी चुनौती देता है और टीम इंडिया इंग्लैंड की परिस्थितियों में कैसा प्रदर्शन कर पाती है.
इसके अलावा टीम इंडिया के पास अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परखने का भी बढ़िया मौका था जो कप्तान विराट कोहली की परेशानी का कारण भी रही. सीरीज के आखरी मैच के बाद विराट ने कहा कि अब उनकी मुसीबत इस बात के लिए बढ़ गई है कि वे किसे चुनें.
सीरीज के दूसरे मैच के बाद विराट ने इस बात पर खुशी जताई कि वे टीम के जिस तरह की शुरुआत चाहते थे बिलकुल वैसी ही शुरुआत उन्हें मिली. खेल के सभी विभागों ने संतुलित प्रदर्शन किया. विराट ने कहा, “अब मेरा सरदर्द बढ़ गया है कि मैं किसे चुनूं. उन सभी ने बल्ले के बहुत बढ़िया किया. लेकिन यह एक अच्छी समस्या है. भारतीय क्रिकेट के लिए यह एक शानदार दौर है, मैं खुश हूं कि युवा खिलाड़ी बढ़िया कर रहे हैं और दोनों ही हाथों से अपने मौके भुना रहे हैं. हमारी बेंच स्ट्रेंथ ने बढ़िया प्रदर्शन किया. हमारे लिए विरोधी टीम मायने नहीं रखती, और इंग्लैंड भी विरोधी टीम ही रहेगी. हमें अपनी मजबूतियों पर ध्यान देते हैं.”
विराट ने कहा, “पिचें अच्छी होने की उम्मीद है. यदि वे ज्यादा मारक होते हैं तो हमारी बल्लेबाजी का ताकत उनका सामना करेगी. हमारे पास दो रिस्ट स्पिनर्स हैं जो कि फायदे की बात है. हम अभी सबसे ज्यादा उत्साह में हैं, और एक प्रतिस्पर्धी मुकाबले के लिए तैयार हैं. इंग्लैंड बढ़िया टीम है लेकिन हमारे पास भी उन्हें टक्कर देने के लिए टीम है. मानदंड तय हो चुके हैं, टीम के सभी लड़के उसके लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.” (फोटो साभार : PTI) उन्होंने कहा, “ हममें काफी आपसी सम्मान है, कोई भी अपनी जगह पक्की मान कर नहीं चलता और खिलाड़ी पूरी तरह से अपनी जिम्मेदारी लेते हैं. मुझे हर एक उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए किसी भी मौके पर टोकने की जरूरत नहीं होती. हरकोई खेलना चाहता है और यह एक अच्छा संकेत है. जिम्मेदारी लेने के लिए खिलाड़ियों को श्रेय जाता है और यह मेरे और टीम प्रबंधन पर दबाव कम करता है.”
बल्लेबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन इस मैच में टीम इंडिया की और से लोकेश राहुल, सुरेश रैना ने खास तौर पर शानदर बल्लेबाजी और दूसरे विकेट के लिए 106 रन जोड़े. इसके अलावा अंत में मनीष पांडे ने हार्दिक पांड्या के साथ भी जिम्मेदारी से खेलते हुए टीम का स्कोर 213 तक पहुंचाने में मदद की. हार्दिक ने केवल 9 ही गेंदों पर चार छक्कों और एक चौके साथ 32 रनों की पारी खेली. वहीं मनीष ने 20 गेंदों पर 21 रन बनाए. सुरेश रैना ने 45 गेदों पर 69 रन बनाए और लोकेश राहुल ने 36 गेंदों पर शानदार 70 रन बनाए और मैन ऑफ द मैच रहे.
टीम इडिया के गेंदबाजों ने भी शानदार गेंदबाजी की उमेश यादव ने दो विकेट, कुलदीप यादव और चहल ने तीन-तीन विकेट, और हार्दिक पांड्या और सिद्धार्थ कौल ने एक एक विकेट लिया. सिद्धार्थ कौल का उनके अंतररष्ट्रीय टी20 करियर का पहला विकेट था.
पटना : लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने सीडब्ल्यू की मीटिंग में इस्तीफे की पेशकश की थी और गांधी-नेहरू परिवार से अलग किसी व्यक्ति को अध्यक्ष पद के लिए चुनने के लिए कहा था. राहुल गांधी के इस फैसले को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव ने आत्मघाती करार दिया है. लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश आत्मघाती है. विपक्ष का एकमात्र लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता से हटाना था, लेकिन हम इसे राष्ट्रीय धारणा बनाने में असफल रहे. एक चुनाव के परिणाम से देश की वास्तविक्ता नहीं बदल सकती है.'
नई दिल्ली : भूषण स्टील लिमिटेड के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सिंघलको सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सीजेआई दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को अपने आदेश में सिंघल को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत को बहाल रखा है. हालांकि हाईकोर्ट में मामले पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले को अपने पास ट्रांसफर करने का भी आदेश दिया है. दरअसल, सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) और केंद्र सरकार ने याचिका दायर कर दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती थी जिसमें हाईकोर्ट ने सिंघल को जमानत दे दी थी. नीरज सिंघल पर आरोप है कि 80 अलग-अलग फर्मों का उपयोग करते हुए भूषण स्टील के बैंक ऋण से 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी की है. सिंघल को आठ अगस्त को कंपनी कानून के तहत केंद्र सरकार के मई 2016 के आदेश के तहत एसएफआईओ की भूषण स्टील लिमिटेड और भूषण स्टील एंड पावर लिमिटेड के कामकाज की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. हाईकोर्ट ने सिंघल को पांच लाख रुपये के निजी मुचलके और दो-दो लाख रुपये के दो जमानती देने का आदेश देते हुए अंतरिम राहत दी थी. नीरज सिंघल ऐसे पहले व्यक्ति...
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत सहित दुनिया की कुछ प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं पर निशाना साधते हुए उन पर अमेरिका को व्यापार में लूटने का आरोप लगाया है. ट्रंप ने अमेरिकी सामानों पर ज्यादा टैक्स का हवाला देते हुए भारत का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि भारत कुछ अमेरिकी उत्पादों पर 100% शुल्क वसूल रहा है. कनाडा के क्यूबेक सिटी शहर में जी 7 शिखर सम्मेलन के बाद ट्रंप ने अमेरिका को ‘लूट रहे’ देशों के साथ व्यापार संबंध समाप्त करने तक की चेतावनी दी है. गौतरलब है कि ट्रंप ने इस सम्मेलन के संयुक्त घोषणा पत्र के पाठ को खारिज कर दिया. ट्रंप का ये बर्ताव एक तरह से मेजबान देश की ‘बेइज्जती’ जैसा रहा. ट्रंप ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘ हम तो ऐसे गुल्लक हैं जिसे हर कोई लूट रहा है.’ एक तरह से भारत का जिक्र करते हुए ट्रंप ने संकेत दिया कि शुल्क दरों को लेकर उनकी चिंताएं केवल विकसित अर्थव्यवस्थाओं तक सीमित नहीं है. ट्रंप ने कहा कि यह केवल जी 7 नहीं है. मेरा मतलब, भारत भी जहां कुछ शुल्क 100% हैं. और हम कुछ नहीं वसूलते. हम यह नहीं कर सकते. इसीलिए हम अनेक देशों से बात कर रहे हैं. ट्रंप भार...
Comments
Post a Comment