Skip to main content

ईद पर कश्‍मीर अशांत, पाकिस्‍तान सुबह से कर रहा गोलाबारी तो पत्‍थरबाज सुरक्षाबलों को बना रहे निशाना, 1 जवान शहीद

नई दिल्‍ली: जम्‍मू-कश्‍मीर में शनिवार को ईद की सिवइयों की मिठास में पाकिस्‍तान ने गोला-बारूद का जहर घोल दिया. भारतीय जवानों को दो ओर से निशाना बनाया गया. शनिवार (16 जून) को सरहद पर पाकिस्‍तान की ओर से गोलाबारी हो रही है तो दूसरी तरफ अनंतनाग में नमाज के बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस व सीआरपीएफ जवानों पर पत्‍थर फेंके. पत्‍थरबाज ISIS का झंडा लिए हुए थे. अनंतनाग में सुबह 6:45 मिनट पर नमाज खत्‍म होने के बाद ही पत्‍थरबाज सड़कों पर उतर आए और नारेबाजी करने लगे. साथ ही पत्थरबाजी शुरू कर दी. उधर अरनिया सेक्‍टर पर पाकिस्‍तान की ओर से सुबह 4 बजे से ही गोलाबारी चालू है. 1 जवान शहीद हो गया हैैै. इस तनातनी का असर त्‍योहार पर मिठाई के आदान-प्रदान की रस्‍म पर भी पड़ा है. पाकिस्‍तान के बार-बार युद्धविराम उल्‍लंघन के कारण इस बार ईद पर अटारी वाघा बॉर्डर पर बीएसएफ और पाकिस्‍तानी रेंजरों के बीच यह परंपरा नहीं निभाई गई.

आतंकियों ने की जवान औरंगजेब की हत्‍या
आतंकियों ने गुरुवार सुबह सेना के जवान औरंगजेब को अगवा कर लिया था. शाम को उसका गोलियों से छलनी शव पुलवामा से बरामद हुआ. वह ईद मनाने के लिए छुट्टी लेकर अपने घर जा रहे थे. औरंगजेब पुंछ जिले के निवासी थे. शुक्रवार को भारतीय सेना ने शहीद जवान औरंगजेब को श्रद्धांजलि दी. जवान मनवेंद्र सिंह को भी श्रद्धांजलि दी गई, जो बांदीपुरा जिले के पनार जंगलों में जारी एक सैन्य कार्रवाई के दौरान शहीद हो गए थे.

EID in Kashmir : Stone pelters throwing stones on Police, CRPF personnel in Anantnag, Firing in arania sector











ANI @ANI













बादामीबाग छावनी में आयोजित विधिपूर्ण श्रद्धांजलि कार्यक्रम में चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट और सभी रैंक के सैन्यकर्मियों ने गौरवान्वित राष्ट्र की ओर से शहीदों को श्रद्धांजलि दी. अन्य सुरक्षा एजेंसियों के प्रतिनिधि भी उनके अंतिम संस्कार की प्रार्थना में शामिल हुए.

EID in Kashmir : Stone pelters throwing stones on Police, CRPF personnel in Anantnag, Firing in arania sector

पत्रकार को आतंकियों ने मारी गोली
जम्मू-कश्मीर में गुरुवार को पत्रकार शुजात बुखारी को 3 बाइक सवारों ने गोली मार कर हत्‍या कर दी थी. इस हत्यकांड में 3 आतंकियों का नाम आ रहा है, लेकिन अब एक चौथा संदिग्ध भी सामने आया है. बता दें कि जिस जगह पर शुजात बुखारी को गोली मारी गई थी, वहां का एक वीडियो सामने आया है जिसमें चौथा संदिग्ध दिख रहा है. यही नहीं चौथा संदिग्ध शुजात बुखारी की बॉडी के पास ही खड़ा है और वहां से पिस्टल उठाकर भाग जाता है. श्रीनगर पुलिस ने शुक्रवार दोपहर इस आतंकी की तलाश के लिए उसकी तस्वीर जारी की थी और इसके लिए आम लोगों की भी मदद मांगी थी. जिसके बाद उसकी पहचान जुबैर कादरी के तौर पर हुई है. उस चौथे संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

World Environment Day: ई-वेस्ट पैदा करने में भारत 5वें नंबर पर

आज दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है और इस दिन को मनाने के मकसद पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने साल 1972 में इसकी घोषणा की थी, लेकिन पहला विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 1974 को मनाया गया और इसबार 45वां विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. इस साल भारत पर्यावरण दिवस होस्ट कर रहा है और इस साल की थीम 'बीट प्लास्टिक पोल्यूशन' रखी गई है. भारत भले ही इस साल पर्यावरण दिवस होस्ट कर रहा हो, लेकिन भारत पर्यावरण संरक्षण के मामले में बहुत पीछे है. सरकार की ओर से स्वच्छ भारत अभियान और स्मार्ट शहर परियोजना पर जोर दिए जाने के बाद भी भारत ई-कचरा पैदा करने वाले शीर्ष पांच देशों में बना हुआ है. एसोचैम-नेक की ओर से हाल ही में कराए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है. इस रिपोर्ट के अनुसार, ई-कचरा पैदा करने वाले देशों की सूची में चीन, अमेरिका, जापान और जर्मनी जैसे देश टॉप स्थान पर बने हुए हैं. यह अध्ययन पर्यावरण दिवस के मौके पर जारी किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में महाराष्ट्र ई-कचरा में सर्वाधिक 19.8 फीसदी का योगदान करता है और मात्र ...

भूषण स्टील के प्रोपराइटर को फिलहाल नहीं जाना होगा जेल, SC से अंतरिम जमानत बहाल

नई दिल्‍ली :  भूषण स्टील लिमिटेड के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सिंघलको सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सीजेआई दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को अपने आदेश में सिंघल को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत को बहाल रखा है. हालांकि हाईकोर्ट में मामले पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले को अपने पास ट्रांसफर करने का भी आदेश दिया है. दरअसल, सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) और केंद्र सरकार ने याचिका दायर कर दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती थी जिसमें हाईकोर्ट ने सिंघल को जमानत दे दी थी. नीरज सिंघल पर आरोप है कि 80 अलग-अलग फर्मों का उपयोग करते हुए भूषण स्टील के बैंक ऋण से 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी की है. सिंघल को आठ अगस्त को कंपनी कानून के तहत केंद्र सरकार के मई 2016 के आदेश के तहत एसएफआईओ की भूषण स्टील लिमिटेड और भूषण स्टील एंड पावर लिमिटेड के कामकाज की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. हाईकोर्ट ने सिंघल को पांच लाख रुपये के निजी मुचलके और दो-दो लाख रुपये के दो जमानती देने का आदेश देते हुए अंतरिम राहत दी थी. नीरज सिंघल ऐसे पहले व्यक्ति...

कश्मीर में 21 टॉप आतंकियों की 'हिट लिस्ट' तैयार, एक-एक को चुन-चुनकर मारेंगे सुरक्षाबल!

नई दिल्‍ली :  कश्‍मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन तेज हो गया है. शुक्रवार को दक्षिणी कश्‍मीर के नौशेरा गांव में आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट ऑफ जम्‍मू एंड कश्‍मीर (आईएसजेके) के चीफ दाऊद अहम सलाफी और उसके तीन साथी आतंकियों को मार गिराए जाने के बाद सुरक्षाबलों की 'हिट लिस्‍ट' में 21 टॉप टेरेरिस्‍ट हैं. यह मुठभेड़ सालाना अमरनाथ यात्रा शुरू होने से छह दिन पहले हुई. जानकारी के अनुसार, दाऊद जिसे सलाफी और बुरहान के नाम से भी जाना जाता था वह आईएसआईएस का जम्‍मू-कश्‍मीर प्रमुख था. वह पुलिसकर्मियों पर कई आतंकियों हमलों, हथियार छीनने, पत्‍थरबाजी के मामलों में भी शामिल था. राज्‍य में राज्‍यपाल शासन लगने के बाद यह एनकाउंटर सुरक्षाबलों की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है. टाइम्‍स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार , सुरक्षाबल सूत्रों के मुताबिक, 21 मोस्‍ट वॉन्‍टेड आतंकियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन चल रहे हैं, जिनमें 11 हिजबुल मुजाहिद्दी, सात लश्‍कर-ए-तैयबा, दो जैश-ए-मोहम्‍मद और एक अनसर गजवत उल-हिंद (एजीएच) के आतंकी शामिल हैं. सूत्रों के अनुसार, "अभी सुरक्षाबलों का ...