नई दिल्ली : कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन तेज हो गया है. शुक्रवार को दक्षिणी कश्मीर के नौशेरा गांव में आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ऑफ जम्मू एंड कश्मीर (आईएसजेके) के चीफ दाऊद अहम सलाफी और उसके तीन साथी आतंकियों को मार गिराए जाने के बाद सुरक्षाबलों की 'हिट लिस्ट' में 21 टॉप टेरेरिस्ट हैं. यह मुठभेड़ सालाना अमरनाथ यात्रा शुरू होने से छह दिन पहले हुई.
जानकारी के अनुसार, दाऊद जिसे सलाफी और बुरहान के नाम से भी जाना जाता था वह आईएसआईएस का जम्मू-कश्मीर प्रमुख था. वह पुलिसकर्मियों पर कई आतंकियों हमलों, हथियार छीनने, पत्थरबाजी के मामलों में भी शामिल था. राज्य में राज्यपाल शासन लगने के बाद यह एनकाउंटर सुरक्षाबलों की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है.
टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार, सुरक्षाबल सूत्रों के मुताबिक, 21 मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन चल रहे हैं, जिनमें 11 हिजबुल मुजाहिद्दी, सात लश्कर-ए-तैयबा, दो जैश-ए-मोहम्मद और एक अनसर गजवत उल-हिंद (एजीएच) के आतंकी शामिल हैं.
सूत्रों के अनुसार, "अभी सुरक्षाबलों का मुख्य ध्यान इन 21 आतंकियों के खिलाफ खुफिया जानकारियां जुटाने और ऑपरेशन चलाने पर है, जिनमें छह को 'ए++' की उच्चतम श्रेणी में रखा गया है." सूत्र ने कहा कि अगर इन 21 आतंकियों को मार गिराया गया, घाटी में हालात काफी सुधरेंगे और आतंकवादियों की रीढ़ टूट जाएगी.
जिन छह आतंकियों को A++ श्रेणी में रखा गया है, उनमें हिजबुल मुजाहिद्दीन का रियाज अहमद नायकू (घाटी में चीफ ऑपरशेनल कमांडर), अल्ताफ अहमद डार (डिवीजन, दक्षिण कश्मीर), उमर मजीद गनी (कुलगाम के हवूरा का रहने वाला) और जीनत-उल-इस्लाम (शोपियां, सुगन) शामिल है, जबकि दो अन्य में लश्कर का मुस्ताक अहमद मीर (शोपियां, चल चोलन का रहने वाला), जबकि एजीएच का कमांडर जकीर रशीद भट (त्राल निवासी).
ये भी पढ़ें- ISIS का चोला पहने कश्मीरी युवकों का आतंकी कर रहे ‘बलि के बकरे’ की तरह इस्तेमाल
हिट लिस्ट में शामिल लश्कर के तीन अन्य आतंकी पाकिस्तान से हैं. उनके नाम अबु मुस्लिम, अबु ज़रगाम और मोहम्मद नवीद जद. इन्हें A+ श्रेणी में रखा गया है.
हिजबुल के अन्य आतंकी मोहम्मद अशरफ खन (कोकेरनाग, अनंतनाग), मोहम्मद अब्बास शेख (कैमूह, कुलगाम), सैफुल्लाह मीर (मलंगपुर, पुलवामा), लतीफ अहमद डार (डोगीरपुर, अवंतीपुर), उमर फयाज लोन (त्राल), मनन वनी (कुपवाड़ा निवासी एएमयू रिसर्च स्कॉलर) औश्र जुनैद अशरफ सहरई (तहरीक ए हुर्रियत के प्रमुख अशरफ सहरई का बेटा). वहीं लश्कर ए तैयबा के अन्य आतंकियों में आजाद अहमद मसलिक (मलिकपुर, अनंतनाग), शकूर अहमद डार (तेंगपुरा, कुलगाम), रियाज अहमद डार (पुलवामा) शामिल हैं. जैश ए मोहम्मद के दो अन्य आतंकियों में जहीद अहमद वनी (करीमाबाद, पुलवामा) और मुदासिर अहमद खान (मीदपुर, अवंतीपुर) शामिल है.
जानकारी के अनुसार, दाऊद जिसे सलाफी और बुरहान के नाम से भी जाना जाता था वह आईएसआईएस का जम्मू-कश्मीर प्रमुख था. वह पुलिसकर्मियों पर कई आतंकियों हमलों, हथियार छीनने, पत्थरबाजी के मामलों में भी शामिल था. राज्य में राज्यपाल शासन लगने के बाद यह एनकाउंटर सुरक्षाबलों की एक बड़ी उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है.
टाइम्स ऑफ इंडिया में प्रकाशित खबर के अनुसार, सुरक्षाबल सूत्रों के मुताबिक, 21 मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन चल रहे हैं, जिनमें 11 हिजबुल मुजाहिद्दी, सात लश्कर-ए-तैयबा, दो जैश-ए-मोहम्मद और एक अनसर गजवत उल-हिंद (एजीएच) के आतंकी शामिल हैं.
सूत्रों के अनुसार, "अभी सुरक्षाबलों का मुख्य ध्यान इन 21 आतंकियों के खिलाफ खुफिया जानकारियां जुटाने और ऑपरेशन चलाने पर है, जिनमें छह को 'ए++' की उच्चतम श्रेणी में रखा गया है." सूत्र ने कहा कि अगर इन 21 आतंकियों को मार गिराया गया, घाटी में हालात काफी सुधरेंगे और आतंकवादियों की रीढ़ टूट जाएगी.
जिन छह आतंकियों को A++ श्रेणी में रखा गया है, उनमें हिजबुल मुजाहिद्दीन का रियाज अहमद नायकू (घाटी में चीफ ऑपरशेनल कमांडर), अल्ताफ अहमद डार (डिवीजन, दक्षिण कश्मीर), उमर मजीद गनी (कुलगाम के हवूरा का रहने वाला) और जीनत-उल-इस्लाम (शोपियां, सुगन) शामिल है, जबकि दो अन्य में लश्कर का मुस्ताक अहमद मीर (शोपियां, चल चोलन का रहने वाला), जबकि एजीएच का कमांडर जकीर रशीद भट (त्राल निवासी).
ये भी पढ़ें- ISIS का चोला पहने कश्मीरी युवकों का आतंकी कर रहे ‘बलि के बकरे’ की तरह इस्तेमाल
हिट लिस्ट में शामिल लश्कर के तीन अन्य आतंकी पाकिस्तान से हैं. उनके नाम अबु मुस्लिम, अबु ज़रगाम और मोहम्मद नवीद जद. इन्हें A+ श्रेणी में रखा गया है.
हिजबुल के अन्य आतंकी मोहम्मद अशरफ खन (कोकेरनाग, अनंतनाग), मोहम्मद अब्बास शेख (कैमूह, कुलगाम), सैफुल्लाह मीर (मलंगपुर, पुलवामा), लतीफ अहमद डार (डोगीरपुर, अवंतीपुर), उमर फयाज लोन (त्राल), मनन वनी (कुपवाड़ा निवासी एएमयू रिसर्च स्कॉलर) औश्र जुनैद अशरफ सहरई (तहरीक ए हुर्रियत के प्रमुख अशरफ सहरई का बेटा). वहीं लश्कर ए तैयबा के अन्य आतंकियों में आजाद अहमद मसलिक (मलिकपुर, अनंतनाग), शकूर अहमद डार (तेंगपुरा, कुलगाम), रियाज अहमद डार (पुलवामा) शामिल हैं. जैश ए मोहम्मद के दो अन्य आतंकियों में जहीद अहमद वनी (करीमाबाद, पुलवामा) और मुदासिर अहमद खान (मीदपुर, अवंतीपुर) शामिल है.
Comments
Post a Comment