संजय सिन्हा की कहानी का शीर्षक है- योग्यता और चाहत. हम जिस चीज़ के योग्य नहीं होते हैं, उसकी चाहत भी क्यों करते हैं? अंग्रेजी में एक कहावत है- पहले योग्य बनो, फिर चाहो. महाभारत के महान वीर कर्ण की इच्छा थी कि मृत्यु के बाद उनका अंतिम संस्कार ऐसी जगह हो, जहां कोई पाप न हो. कर्ण ने अपनी ये इच्छा कृष्ण से ज़ाहिर की थी. युद्ध में जब कर्ण की मृत्यु हो गई तो उस जगह की बहुत तलाश की गई जहां पाप न हो. पर हाय री किस्मत! संपूर्ण धरा पर कहीं इतनी-सी जगह भी न मिली जहां पाप न हो. संजय सिन्हा कहते हैं कि जिस किसी को पाप रहित संसार चाहिए, उसे पहले अपने मन से पाप को निकालना होगा. अगर मन से पाप न निकल पाए तो कम से कम पाप रहित धरती पर अंतिम संस्कार की इच्छा तो नहीं ही रखनी चाहिए.
पटना : लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने सीडब्ल्यू की मीटिंग में इस्तीफे की पेशकश की थी और गांधी-नेहरू परिवार से अलग किसी व्यक्ति को अध्यक्ष पद के लिए चुनने के लिए कहा था. राहुल गांधी के इस फैसले को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव ने आत्मघाती करार दिया है. लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश आत्मघाती है. विपक्ष का एकमात्र लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता से हटाना था, लेकिन हम इसे राष्ट्रीय धारणा बनाने में असफल रहे. एक चुनाव के परिणाम से देश की वास्तविक्ता नहीं बदल सकती है.'
Comments
Post a Comment