इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है कि पाकिस्तान के कब्जे में मौजूद भारतीय पायलट अभिनंदन की रिहाई हो जाएगी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में कहा है कि कल अभिनंदन की रिहाई हो जाएगी. इससे पहले भारत की ओर से संकेत साफ था कि अभिनंदन को लेकर भारत कोई डील नहीं करने जा रहा. इसीलिए अभिनंदन की रिहाई को भारत के बड़ी सफलता माना जा रहा है. गौरतलब है कि आज ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान दिया था कि आज एक अच्छी खबर आएगी.
नई दिल्ली : भूषण स्टील लिमिटेड के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सिंघलको सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सीजेआई दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को अपने आदेश में सिंघल को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत को बहाल रखा है. हालांकि हाईकोर्ट में मामले पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले को अपने पास ट्रांसफर करने का भी आदेश दिया है. दरअसल, सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) और केंद्र सरकार ने याचिका दायर कर दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती थी जिसमें हाईकोर्ट ने सिंघल को जमानत दे दी थी. नीरज सिंघल पर आरोप है कि 80 अलग-अलग फर्मों का उपयोग करते हुए भूषण स्टील के बैंक ऋण से 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी की है. सिंघल को आठ अगस्त को कंपनी कानून के तहत केंद्र सरकार के मई 2016 के आदेश के तहत एसएफआईओ की भूषण स्टील लिमिटेड और भूषण स्टील एंड पावर लिमिटेड के कामकाज की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. हाईकोर्ट ने सिंघल को पांच लाख रुपये के निजी मुचलके और दो-दो लाख रुपये के दो जमानती देने का आदेश देते हुए अंतरिम राहत दी थी. नीरज सिंघल ऐसे पहले व्यक्ति
Comments
Post a Comment