इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है कि पाकिस्तान के कब्जे में मौजूद भारतीय पायलट अभिनंदन की रिहाई हो जाएगी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में कहा है कि कल अभिनंदन की रिहाई हो जाएगी. इससे पहले भारत की ओर से संकेत साफ था कि अभिनंदन को लेकर भारत कोई डील नहीं करने जा रहा. इसीलिए अभिनंदन की रिहाई को भारत के बड़ी सफलता माना जा रहा है. गौरतलब है कि आज ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान दिया था कि आज एक अच्छी खबर आएगी.
पटना : लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने सीडब्ल्यू की मीटिंग में इस्तीफे की पेशकश की थी और गांधी-नेहरू परिवार से अलग किसी व्यक्ति को अध्यक्ष पद के लिए चुनने के लिए कहा था. राहुल गांधी के इस फैसले को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव ने आत्मघाती करार दिया है. लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश आत्मघाती है. विपक्ष का एकमात्र लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता से हटाना था, लेकिन हम इसे राष्ट्रीय धारणा बनाने में असफल रहे. एक चुनाव के परिणाम से देश की वास्तविक्ता नहीं बदल सकती है.'
Comments
Post a Comment