इस वक्त की सबसे बड़ी खबर है कि पाकिस्तान के कब्जे में मौजूद भारतीय पायलट अभिनंदन की रिहाई हो जाएगी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने संसद में कहा है कि कल अभिनंदन की रिहाई हो जाएगी. इससे पहले भारत की ओर से संकेत साफ था कि अभिनंदन को लेकर भारत कोई डील नहीं करने जा रहा. इसीलिए अभिनंदन की रिहाई को भारत के बड़ी सफलता माना जा रहा है. गौरतलब है कि आज ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बयान दिया था कि आज एक अच्छी खबर आएगी.
आज दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है और इस दिन को मनाने के मकसद पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने साल 1972 में इसकी घोषणा की थी, लेकिन पहला विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 1974 को मनाया गया और इसबार 45वां विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. इस साल भारत पर्यावरण दिवस होस्ट कर रहा है और इस साल की थीम 'बीट प्लास्टिक पोल्यूशन' रखी गई है. भारत भले ही इस साल पर्यावरण दिवस होस्ट कर रहा हो, लेकिन भारत पर्यावरण संरक्षण के मामले में बहुत पीछे है. सरकार की ओर से स्वच्छ भारत अभियान और स्मार्ट शहर परियोजना पर जोर दिए जाने के बाद भी भारत ई-कचरा पैदा करने वाले शीर्ष पांच देशों में बना हुआ है. एसोचैम-नेक की ओर से हाल ही में कराए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है. इस रिपोर्ट के अनुसार, ई-कचरा पैदा करने वाले देशों की सूची में चीन, अमेरिका, जापान और जर्मनी जैसे देश टॉप स्थान पर बने हुए हैं. यह अध्ययन पर्यावरण दिवस के मौके पर जारी किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में महाराष्ट्र ई-कचरा में सर्वाधिक 19.8 फीसदी का योगदान करता है और मात्र ...
Comments
Post a Comment