Skip to main content

Tata Motors slips 3% as UBS cuts target to Rs 200 with neutral rating

Tata Motors slips 3% as UBS cuts target to Rs 200 with neutral rating The sharp deterioration in China volumes has clouded JLR outlook and estimates still have downside if situation in China does not improve, says UBS.

courtsey By - https://www.moneycontrol.com/news/buzzing-stocks/tata-motors-slips-3-as-ubs-cuts-target-to-rs-200neutral-rating_11786681.html

Comments

Popular posts from this blog

World Environment Day: ई-वेस्ट पैदा करने में भारत 5वें नंबर पर

आज दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है और इस दिन को मनाने के मकसद पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने साल 1972 में इसकी घोषणा की थी, लेकिन पहला विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 1974 को मनाया गया और इसबार 45वां विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. इस साल भारत पर्यावरण दिवस होस्ट कर रहा है और इस साल की थीम 'बीट प्लास्टिक पोल्यूशन' रखी गई है. भारत भले ही इस साल पर्यावरण दिवस होस्ट कर रहा हो, लेकिन भारत पर्यावरण संरक्षण के मामले में बहुत पीछे है. सरकार की ओर से स्वच्छ भारत अभियान और स्मार्ट शहर परियोजना पर जोर दिए जाने के बाद भी भारत ई-कचरा पैदा करने वाले शीर्ष पांच देशों में बना हुआ है. एसोचैम-नेक की ओर से हाल ही में कराए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है. इस रिपोर्ट के अनुसार, ई-कचरा पैदा करने वाले देशों की सूची में चीन, अमेरिका, जापान और जर्मनी जैसे देश टॉप स्थान पर बने हुए हैं. यह अध्ययन पर्यावरण दिवस के मौके पर जारी किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में महाराष्ट्र ई-कचरा में सर्वाधिक 19.8 फीसदी का योगदान करता है और मात्र ...

भूषण स्टील के प्रोपराइटर को फिलहाल नहीं जाना होगा जेल, SC से अंतरिम जमानत बहाल

नई दिल्‍ली :  भूषण स्टील लिमिटेड के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सिंघलको सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सीजेआई दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को अपने आदेश में सिंघल को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत को बहाल रखा है. हालांकि हाईकोर्ट में मामले पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले को अपने पास ट्रांसफर करने का भी आदेश दिया है. दरअसल, सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) और केंद्र सरकार ने याचिका दायर कर दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती थी जिसमें हाईकोर्ट ने सिंघल को जमानत दे दी थी. नीरज सिंघल पर आरोप है कि 80 अलग-अलग फर्मों का उपयोग करते हुए भूषण स्टील के बैंक ऋण से 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी की है. सिंघल को आठ अगस्त को कंपनी कानून के तहत केंद्र सरकार के मई 2016 के आदेश के तहत एसएफआईओ की भूषण स्टील लिमिटेड और भूषण स्टील एंड पावर लिमिटेड के कामकाज की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. हाईकोर्ट ने सिंघल को पांच लाख रुपये के निजी मुचलके और दो-दो लाख रुपये के दो जमानती देने का आदेश देते हुए अंतरिम राहत दी थी. नीरज सिंघल ऐसे पहले व्यक्ति...

पाकिस्तानी रॉकेटों से दहला जम्मू का शमा चाक; गांववालों ने पहली बार देखा मिसाइल हमला

पाकिस्तानी जवानों ने 3 जून को गांव पर मोर्टार गोलों से हमला किया जिसमें बीएसएफ के एक जवान सहित चार लोग घायल हो गये. जम्मू:  जब पाकिस्तान से दागे गए रॉकेट भारत में खेतों और घरों की छत पर आकर गिरे तो रवींद्र सिंह को भरोसा नहीं हुआ कि यह उनके गांव में हो रहा है.  जम्मू   से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शमा चाक के शांति प्रिय लोगों ने अब तक घातक मोर्टार गोलों और मिसाइलों से हमला नहीं देखा था. पाकिस्तानी जवानों  ने रविवार (3 जून) को गांव पर मोर्टार गोलों से हमला किया जिसमें बीएसएफ के एक जवान सहित चार लोग घायल हो गये. इन हमलों की आवाज इतनी ज्यादा थी कि इन्हें जम्मू में भी सुना गया. इस हमले ने गांववालों को अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता में डाल दिया. सिंह ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन के 52 साल में कभी इस तरह की हिंसा नहीं देखी. उन्होंने कहा, ‘‘हम भाग्यशाली हैं कि ज्यादातर गोले खुले में फटे.’’ हालांकि इस हमले में सिंह के भाई राजिंदर को चोटें आई हैं. सिंह ने कहा कि राम बीएसएफ जवान है और वह दो दिन पहले छुट्टी पर गांव आया था. इस हमले में घायल विक्रम सिंह (35) ने कहा कि पाकिस्तानी जवानों ने सुब...