अच्छी जिंदगी वो नहीं है, जिसमें हम खुद को एक कामयाब इंसान, एक रईस इंसान या बहुत जाने-माने नाम के तौर पर देखें. अच्छी जिंदगी वो है, जिसमें हमें एक ईमानदार, सच्चे और एक खूबसूरत इंसान के तौर पर याद किया जाए. इसलिए हमारे खास प्रोग्राम आपके तारे में हमारी कोशिश यही रहती है कि हम आपको एक बेहतरीन इंसान बनने में मदद करें, क्योंकि जो बाकी चीजें हैं, जैसे धन, दौलत और शोहरत सब अपने आप ही आपको मिल जाएंगी.
पटना : लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने सीडब्ल्यू की मीटिंग में इस्तीफे की पेशकश की थी और गांधी-नेहरू परिवार से अलग किसी व्यक्ति को अध्यक्ष पद के लिए चुनने के लिए कहा था. राहुल गांधी के इस फैसले को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव ने आत्मघाती करार दिया है. लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश आत्मघाती है. विपक्ष का एकमात्र लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता से हटाना था, लेकिन हम इसे राष्ट्रीय धारणा बनाने में असफल रहे. एक चुनाव के परिणाम से देश की वास्तविक्ता नहीं बदल सकती है.'
Comments
Post a Comment