किसानों का आक्रोश फिर फूटा है. देश भर से किसान दिल्ली में इकट्ठे हुए हैं. किसानों ने संसद घेराव की तैयारी कर रखी है. रामलीला मैदान में किसानों का जमावड़ा हो चुका है. दिल्ली पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है. पुलिस इसके लिए तैयार है कि किसानों के मार्च को जंतर-मंतर से आगे न जाने दे. लेकिन किसान अडे हैं. उन्हें अपना हक चाहिए..किसान कर्ज माफी और फसलों की लागत से डेढ़ गुनी कीमत के लिए सड़कों पर हैं. कार्यक्रम एक और एक ग्यारह में देखें पूरा वीडियो...
आज दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है और इस दिन को मनाने के मकसद पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने साल 1972 में इसकी घोषणा की थी, लेकिन पहला विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 1974 को मनाया गया और इसबार 45वां विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. इस साल भारत पर्यावरण दिवस होस्ट कर रहा है और इस साल की थीम 'बीट प्लास्टिक पोल्यूशन' रखी गई है. भारत भले ही इस साल पर्यावरण दिवस होस्ट कर रहा हो, लेकिन भारत पर्यावरण संरक्षण के मामले में बहुत पीछे है. सरकार की ओर से स्वच्छ भारत अभियान और स्मार्ट शहर परियोजना पर जोर दिए जाने के बाद भी भारत ई-कचरा पैदा करने वाले शीर्ष पांच देशों में बना हुआ है. एसोचैम-नेक की ओर से हाल ही में कराए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है. इस रिपोर्ट के अनुसार, ई-कचरा पैदा करने वाले देशों की सूची में चीन, अमेरिका, जापान और जर्मनी जैसे देश टॉप स्थान पर बने हुए हैं. यह अध्ययन पर्यावरण दिवस के मौके पर जारी किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में महाराष्ट्र ई-कचरा में सर्वाधिक 19.8 फीसदी का योगदान करता है और मात्र ...
Comments
Post a Comment