किसानों का आक्रोश फिर फूटा है. देश भर से किसान दिल्ली में इकट्ठे हुए हैं. किसानों ने संसद घेराव की तैयारी कर रखी है. रामलीला मैदान में किसानों का जमावड़ा हो चुका है. दिल्ली पुलिस के सामने बड़ी चुनौती है. पुलिस इसके लिए तैयार है कि किसानों के मार्च को जंतर-मंतर से आगे न जाने दे. लेकिन किसान अडे हैं. उन्हें अपना हक चाहिए..किसान कर्ज माफी और फसलों की लागत से डेढ़ गुनी कीमत के लिए सड़कों पर हैं. कार्यक्रम एक और एक ग्यारह में देखें पूरा वीडियो...
पटना : लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने सीडब्ल्यू की मीटिंग में इस्तीफे की पेशकश की थी और गांधी-नेहरू परिवार से अलग किसी व्यक्ति को अध्यक्ष पद के लिए चुनने के लिए कहा था. राहुल गांधी के इस फैसले को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव ने आत्मघाती करार दिया है. लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश आत्मघाती है. विपक्ष का एकमात्र लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता से हटाना था, लेकिन हम इसे राष्ट्रीय धारणा बनाने में असफल रहे. एक चुनाव के परिणाम से देश की वास्तविक्ता नहीं बदल सकती है.'
Comments
Post a Comment