मुख्यमंत्री योगी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बहराइच में कानून-व्यवस्था और विकास की योजनाओं की समीक्षा करने के लिए पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के दौरे में किसी प्रकार की कोई कमी न रह जाए इसके लिए महिला कलेक्टर माला श्रीवास्तव दौड़ते हुए तैयारियों का जायजा लेती हुई नजर आईं. सीएम के पीछे दौड़ने वाला उनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.100 शहर 100 खबर में देखें अन्य प्रमुख खबरें...
पटना : लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने सीडब्ल्यू की मीटिंग में इस्तीफे की पेशकश की थी और गांधी-नेहरू परिवार से अलग किसी व्यक्ति को अध्यक्ष पद के लिए चुनने के लिए कहा था. राहुल गांधी के इस फैसले को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव ने आत्मघाती करार दिया है. लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश आत्मघाती है. विपक्ष का एकमात्र लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता से हटाना था, लेकिन हम इसे राष्ट्रीय धारणा बनाने में असफल रहे. एक चुनाव के परिणाम से देश की वास्तविक्ता नहीं बदल सकती है.'
Comments
Post a Comment