Skip to main content

लखनऊ : पुलिस के दिए गुलाब के फूल ने पति-पत्‍नी के बीच करा दिया झगड़ा, पूरी रात हुई लड़ाई

लखनऊ : आमतौर पर पति सेगुलाब का फूल पाकर पत्‍नी खुश हो जाती है. प्रेम का प्रतीक यह फूल किसी के भी बीच के मनमुटाव को झट से दूर कर सकता है. लेकिन लखनऊ में एक ऐसी घटना हुई जिसमें गुलाब के फूल के कारण ही पति और पत्‍नी का झगड़ा हो गया. दरअसल लखनऊ पुलिस की ओर से पिछले हफ्ते दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक करने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत पिछले दिनों जो दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहने नहीं दिखे उन्‍हें ट्रैफिक पुलिस द्वारा निशुल्‍क हेलमेट बांटे गए. और जो चालक हेलमेट पहने थे, उन्‍हें लाल गुलाब देकर सम्‍मानित किया गया. साथ ही उनके साथ फोटो भी ली.

पुलिस ने सम्‍मान के रूप में दिया था फूल
इसी अभियान के तहत पिछले दिनों लखनऊ के सिकंदरबाग चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने एक व्‍यक्ति को हेलमेट पहनने पर गुलाब का फूल देकर सम्‍मानित किया था. लेकिन उसका कहना है कि जब वह घर पहुंचा तो उसकी पत्‍नी उसके हाथ में गुलाब का फूल देखकर नाराज हो गई. उसने बताया कि यह फूल उसे पुलिस ने सम्‍मान के तौर पर दिया है. लेकिन पत्‍नी थी कि मानने-समझने को तैयार ही नहीं थी. उसकी पूरी रात पत्‍नी से लड़ाई हुई. इसके बाद वह व्‍यक्ति दूसरे दिन पुलिस के पास पहुंचा और सुबूत के तौर पर खींची गई फोटो ले गया.

सब इंस्‍पेक्‍टर के फेसबुक पोस्‍ट से सामने आया मामला
मामला लखनऊ ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्‍पेक्‍टर प्रेम शाही के फेसबुक पोस्‍ट के बाद सामने आया. इसमें उन्‍होंने पिछले सप्ताह चलाए गए हेलमेट अभियान की जानकारी दी. उन्‍होंने इसमें बताया कि 'यह सज्‍जन सज्‍जन आज मिले. कल के हेलमेट जागरुकता अभियान की फोटो मांगने लगे. फोटो को लेकर बहुत परेशान थे. बहुत खोजने पर फोटो मिल गई.'



दूसरे दिन सुबूत लेने पहुंचा पति
सब इंस्‍पेक्‍टर ने पोस्‍ट में आगे लिखा 'कारण पूछने पर व्‍यक्ति ने बताया कि कल मैं हेलमेट पहनकर सिकंदराबाद चौराहे से निकल रहा था. तभी इंस्‍पेक्‍टर साहब आपने मुझे हेलमेट पहनने पर सम्‍मान के रूप में गुलाब का फूल दिया था. जब मैं फूल के साथ घर पहुंचा तो पत्‍नी पूछने लगी कि यह फूल कहां से आया, किसने दिया. मैं बार-बार बताता रहा कि ट्रैफिक पुलिस ने यह मुझे हेलमेट लगाकर चलने के कारण दिया है. लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी. वह मान ही नहीं रही थी कि क्‍या पुलिसवाले कभी फूल दे सकते हैं. पूरी रात हम लोगों की लड़ाई होती रही. मेरी पूरी रात काली हो गई.' उस व्‍यक्ति की परेशानी सुनकर सब इंस्‍पेक्‍टर प्रेम शाही ने उसे उस दिन भी एक गुलाब का फूल दिया. साथ ही फूल देते हुए खींची गई फोटो भी उसे दी. जिससे कि वह अपनी पत्‍नी को सुबूत दिखा सके.

लखनऊ में विशेष अभियान
विशेष अभियान  के तहत लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अब बिना हेलमेट के लखनऊ में पेट्रोल नहीं मिलेगा. मतलब अगर किसी दोपहिया वाहन में पेट्रोल डलवाना है जो चालक को हेलमेट पहने होना जरूरी है. यह अभियान चलाने का आदेश लखनऊ के नए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दिया था. इसके तहत शहर के 67 पेट्रोल पंपों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. लोगों के चालान काटे जा रहे हैं.

Comments

Popular posts from this blog

भूषण स्टील के प्रोपराइटर को फिलहाल नहीं जाना होगा जेल, SC से अंतरिम जमानत बहाल

नई दिल्‍ली :  भूषण स्टील लिमिटेड के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सिंघलको सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सीजेआई दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को अपने आदेश में सिंघल को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत को बहाल रखा है. हालांकि हाईकोर्ट में मामले पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले को अपने पास ट्रांसफर करने का भी आदेश दिया है. दरअसल, सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) और केंद्र सरकार ने याचिका दायर कर दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती थी जिसमें हाईकोर्ट ने सिंघल को जमानत दे दी थी. नीरज सिंघल पर आरोप है कि 80 अलग-अलग फर्मों का उपयोग करते हुए भूषण स्टील के बैंक ऋण से 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी की है. सिंघल को आठ अगस्त को कंपनी कानून के तहत केंद्र सरकार के मई 2016 के आदेश के तहत एसएफआईओ की भूषण स्टील लिमिटेड और भूषण स्टील एंड पावर लिमिटेड के कामकाज की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. हाईकोर्ट ने सिंघल को पांच लाख रुपये के निजी मुचलके और दो-दो लाख रुपये के दो जमानती देने का आदेश देते हुए अंतरिम राहत दी थी. नीरज सिंघल ऐसे पहले व्यक्ति

World Environment Day: ई-वेस्ट पैदा करने में भारत 5वें नंबर पर

आज दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है और इस दिन को मनाने के मकसद पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने साल 1972 में इसकी घोषणा की थी, लेकिन पहला विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 1974 को मनाया गया और इसबार 45वां विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. इस साल भारत पर्यावरण दिवस होस्ट कर रहा है और इस साल की थीम 'बीट प्लास्टिक पोल्यूशन' रखी गई है. भारत भले ही इस साल पर्यावरण दिवस होस्ट कर रहा हो, लेकिन भारत पर्यावरण संरक्षण के मामले में बहुत पीछे है. सरकार की ओर से स्वच्छ भारत अभियान और स्मार्ट शहर परियोजना पर जोर दिए जाने के बाद भी भारत ई-कचरा पैदा करने वाले शीर्ष पांच देशों में बना हुआ है. एसोचैम-नेक की ओर से हाल ही में कराए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है. इस रिपोर्ट के अनुसार, ई-कचरा पैदा करने वाले देशों की सूची में चीन, अमेरिका, जापान और जर्मनी जैसे देश टॉप स्थान पर बने हुए हैं. यह अध्ययन पर्यावरण दिवस के मौके पर जारी किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में महाराष्ट्र ई-कचरा में सर्वाधिक 19.8 फीसदी का योगदान करता है और मात्र

आत्मघाती होगा राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना : लालू प्रसाद यादव

पटना :  लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने सीडब्ल्यू की मीटिंग में इस्तीफे की पेशकश की थी और गांधी-नेहरू परिवार से अलग किसी व्यक्ति को अध्यक्ष पद के लिए चुनने के लिए कहा था. राहुल गांधी के इस फैसले को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव ने आत्मघाती करार दिया है. लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश आत्मघाती है. विपक्ष का एकमात्र लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता से हटाना था, लेकिन हम इसे राष्ट्रीय धारणा बनाने में असफल रहे. एक चुनाव के परिणाम से देश की वास्तविक्ता नहीं बदल सकती है.'