नई दिल्ली/सहारनपुर: पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद ने उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी तबाही मचाई है. शनिवार (28 जुलाई) की सुबह सहारनपुर में एक परिवार के लिए कहर सबित हुई. भारी बारिश की वजह से एक मकान ढह गया, इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों के मलबे में दबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, मरने वालों में 4 बच्चे शामिल हैं. घटना की सूचना के बाद पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया. घटना के बाद से इलाके में कोहराम मचा हुआ है.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना सहारनपुर के थाना गंगोह के मोहल्ला सराय की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मलबा हटाना शुरू कर दिया था. हादसे के बाद से इलाके में लोगों में डर है.
36 घंटे से रूक-रूककर लगातार हो रही बारिश से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी तबाही मताई हुई है. राजधानी लखनऊ में भी शुक्रवार (27 जुलाई) को एक मकान ढह गया था, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, देर रात गाजियाबाद के खोड़ा में भी एक पांच मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई थी. 18 जुलाई को ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में दो इमारतें एकसाथ गिरी थीं. इस घटना में 9 लोगों की मौत हुई थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए यूपी प्रशासन ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर बीपी सिंह और असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर अख्तर अब्बास जैदी को निलंबित कर दिया था. एनडीआरएफ की चार टीमों ने कई दिन रेस्क्यू ऑप्रेशन चलाया था.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना सहारनपुर के थाना गंगोह के मोहल्ला सराय की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मलबा हटाना शुरू कर दिया था. हादसे के बाद से इलाके में लोगों में डर है.
36 घंटे से रूक-रूककर लगातार हो रही बारिश से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी तबाही मताई हुई है. राजधानी लखनऊ में भी शुक्रवार (27 जुलाई) को एक मकान ढह गया था, इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, देर रात गाजियाबाद के खोड़ा में भी एक पांच मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई थी. 18 जुलाई को ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी गांव में दो इमारतें एकसाथ गिरी थीं. इस घटना में 9 लोगों की मौत हुई थी. इस मामले में कार्रवाई करते हुए यूपी प्रशासन ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के प्रोजेक्ट मैनेजर बीपी सिंह और असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर अख्तर अब्बास जैदी को निलंबित कर दिया था. एनडीआरएफ की चार टीमों ने कई दिन रेस्क्यू ऑप्रेशन चलाया था.
Comments
Post a Comment