नई दिल्ली: पाकिस्तान में चुनावी उठा-पटक में आखिरकार जीत इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) की हुई है. इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटर और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान के पाकिस्तान का अगला प्रधानमंत्री बनने की राह भी साफ हो गई है. इस मौके पर सोशल मीडिया को अचानक आमिर खान का 5 साल पुराना वादा याद आ गया है. नेट पर आमिर को उनका पुराना वादा याद कराने में पाकिस्तानी एक्टर अली जफर भी शामिल हैं, जिन्होंने इसके लिए आमिर खान को टैग भी कर दिया है.
5 साल पहले किया था आमिर ने वादा
दरअसल साल 2012 में एक मीडिया इवेंट के दौरान आमिर खान सभी के सामने इमरान खान की राजनीतिक जीत पर पाकिस्तान आने की बात कही थी. आमिर ने इस इवेंट में कहा था, 'जब आप चुनाव जीतेंगे, तो मैं जरूर वहां आकर (पाकिस्तान) आपकी जीत का जश्न मनाऊंगा.. और मैं अपने साथ कई भारतीय भी लाऊंगा.' इस इवेंट में इमरान खान के विचारों की तारीफ करते हुए आमिर ने कहा था, 'मुझे आपका आदर्शवाद और पाकिस्तान को लेकर देखा गया सपना बहुत पसंद आया है. मैं उम्मीद करता हूं कि पाकिस्तान को असल में एक ऐसी सरकार मिले जो उसकी समस्याओं को सुलझा सके, एक पार्टी को पाकिस्तान में समृद्धि लाने की कोशिश करे. यह सिर्फ पाकिस्तान के लिए ही नहीं बल्कि हर किसी के लिए अच्छा होगा.'
लोगों ने कहा अब समय है पाकिस्तान आने का
आमिर खान की इन 5 साल पुरानी बातों को लोगों ने तुरंत याद किया है. एक ट्विटर यूजर सैयद सैफ मंसूर ने ट्वीट करते हुए अली जफर से कहा, 'अली आपके बॉलीवुड सितारों से अच्छे संबंध हैं. कृपया यह संदेश आप आमिर खान को दें कि इमरान खान ने चुनाव जीत लिया है और अब आमिर खान को अपना वादा पूरा करते हुए हमारे साथ आकर जश्न मनाना चाहिए. पाकिस्तान बेसब्री से उनके स्वागत का इंतजार कर रहा है.' इस यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक्टर अजी जफर ने लिखा, 'आमिर खान, मुझे लगता है अब समय आ गया है.'
सिर्फ अली ही नहीं, कई और यूजर्स ने आमिर खान को उनका वादा याद दिलाया है.
बता दें कि पाकिस्तान में हुए हालिया चुनावों में इमरान खान की पार्टी बहुमत के सबसे करीब है और अब उनका प्रधानमंत्री बनना लगभग तय हो गया है. इन चुनावों में अपनी पार्टी की जीत के तुरंत बाद गुरुवार को इमरान खान ने देश के नाम संबोधन किया और अपने सपनों के पाकिस्तान की कल्पना गढ़ डाली. इमरान खान ने कहा कि वह नया पाकिस्तान बनाएंगे. इमरान खान ने कहा कि वह पीएम हाउस में नहीं रहेंगे. जितने भी गवर्नर हाउस हैं उन्हें जनता के लिए खोला जाएगा. वहां से जो पैसा आएगा उसका इस्तेमाल विकास के कामों के लिए होगा. वह एकदम सादगी से शासन चलाएंगे. पहले के राजनेताओं की तरह राजसी शासन नहीं करेंगे. इमरान खान ने कहा कि मेरे रियासत में कुत्ता भी मरेगा तो मैं जिम्मेदार होऊंगा.'
बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें
5 साल पहले किया था आमिर ने वादा
दरअसल साल 2012 में एक मीडिया इवेंट के दौरान आमिर खान सभी के सामने इमरान खान की राजनीतिक जीत पर पाकिस्तान आने की बात कही थी. आमिर ने इस इवेंट में कहा था, 'जब आप चुनाव जीतेंगे, तो मैं जरूर वहां आकर (पाकिस्तान) आपकी जीत का जश्न मनाऊंगा.. और मैं अपने साथ कई भारतीय भी लाऊंगा.' इस इवेंट में इमरान खान के विचारों की तारीफ करते हुए आमिर ने कहा था, 'मुझे आपका आदर्शवाद और पाकिस्तान को लेकर देखा गया सपना बहुत पसंद आया है. मैं उम्मीद करता हूं कि पाकिस्तान को असल में एक ऐसी सरकार मिले जो उसकी समस्याओं को सुलझा सके, एक पार्टी को पाकिस्तान में समृद्धि लाने की कोशिश करे. यह सिर्फ पाकिस्तान के लिए ही नहीं बल्कि हर किसी के लिए अच्छा होगा.'
लोगों ने कहा अब समय है पाकिस्तान आने का
आमिर खान की इन 5 साल पुरानी बातों को लोगों ने तुरंत याद किया है. एक ट्विटर यूजर सैयद सैफ मंसूर ने ट्वीट करते हुए अली जफर से कहा, 'अली आपके बॉलीवुड सितारों से अच्छे संबंध हैं. कृपया यह संदेश आप आमिर खान को दें कि इमरान खान ने चुनाव जीत लिया है और अब आमिर खान को अपना वादा पूरा करते हुए हमारे साथ आकर जश्न मनाना चाहिए. पाकिस्तान बेसब्री से उनके स्वागत का इंतजार कर रहा है.' इस यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक्टर अजी जफर ने लिखा, 'आमिर खान, मुझे लगता है अब समय आ गया है.'
सिर्फ अली ही नहीं, कई और यूजर्स ने आमिर खान को उनका वादा याद दिलाया है.
बता दें कि पाकिस्तान में हुए हालिया चुनावों में इमरान खान की पार्टी बहुमत के सबसे करीब है और अब उनका प्रधानमंत्री बनना लगभग तय हो गया है. इन चुनावों में अपनी पार्टी की जीत के तुरंत बाद गुरुवार को इमरान खान ने देश के नाम संबोधन किया और अपने सपनों के पाकिस्तान की कल्पना गढ़ डाली. इमरान खान ने कहा कि वह नया पाकिस्तान बनाएंगे. इमरान खान ने कहा कि वह पीएम हाउस में नहीं रहेंगे. जितने भी गवर्नर हाउस हैं उन्हें जनता के लिए खोला जाएगा. वहां से जो पैसा आएगा उसका इस्तेमाल विकास के कामों के लिए होगा. वह एकदम सादगी से शासन चलाएंगे. पहले के राजनेताओं की तरह राजसी शासन नहीं करेंगे. इमरान खान ने कहा कि मेरे रियासत में कुत्ता भी मरेगा तो मैं जिम्मेदार होऊंगा.'
बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें
Comments
Post a Comment