Skip to main content

...तो क्या आमिर खान जाएंगे पाकिस्तान? इमरान खान से 5 साल पहले किया था ये वादा

नई दिल्‍ली: पाकिस्‍तान में चुनावी उठा-पटक में आखिरकार जीत इमरान खान की पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) की हुई है. इसके साथ ही पूर्व क्रिकेटर और पीटीआई के अध्‍यक्ष इमरान खान के पाकिस्‍तान का अगला प्रधानमंत्री बनने की राह भी साफ हो गई है. इस मौके पर सोशल मीडिया को अचानक आमिर खान का 5 साल पुराना वादा याद आ गया है. नेट पर आमिर को उनका पुराना वादा याद कराने में पाकिस्‍तानी एक्‍टर अली जफर भी शामिल हैं, जिन्‍होंने इसके लिए आमिर खान को टैग भी कर दिया है.

5 साल पहले किया था आमिर ने वादा
दरअसल साल 2012 में एक मीडिया इवेंट के दौरान आमिर खान सभी के सामने इमरान खान की राजनीतिक जीत पर पाकिस्‍तान आने की बात कही थी. आमिर ने इस इवेंट में कहा था, 'जब आप चुनाव जीतेंगे, तो मैं जरूर वहां आकर (पाकिस्‍तान) आपकी जीत का जश्‍न मनाऊंगा.. और मैं अपने साथ कई भारतीय भी लाऊंगा.' इस इवेंट में इमरान खान के विचारों की तारीफ करते हुए आमिर ने कहा था, 'मुझे आपका आदर्शवाद और पाकिस्‍तान को लेकर देखा गया सपना बहुत पसंद आया है. मैं उम्‍मीद करता हूं कि पाकिस्‍तान को असल में एक ऐसी सरकार मिले जो उसकी समस्‍याओं को सुलझा सके, एक पार्टी को पाकिस्‍तान में समृद्धि लाने की कोशिश करे. यह सिर्फ पाकिस्‍तान के लिए ही नहीं बल्कि हर किसी के लिए अच्‍छा होगा.'

लोगों ने कहा अब समय है पाकिस्‍तान आने का
आमिर खान की इन 5 साल पुरानी बातों को लोगों ने तुरंत याद किया है. एक ट्विटर यूजर सैयद सैफ मंसूर ने ट्वीट करते हुए अली जफर से कहा, 'अली आपके बॉलीवुड सितारों से अच्‍छे संबंध हैं. कृपया यह संदेश आप आमिर खान को दें कि इमरान खान ने चुनाव जीत लिया है और अब आमिर खान को अपना वादा पूरा करते हुए हमारे साथ आकर जश्‍न मनाना चाहिए. पाकिस्‍तान बेसब्री से उनके स्‍वागत का इंतजार कर रहा है.' इस यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए एक्‍टर अजी जफर ने लिखा, 'आमिर खान, मुझे लगता है अब समय आ गया है.'









Ali Zafar @AliZafarsays





@aamir_khan I think it’s time :).







Syed Saif Mansoor@247Saif



@AliZafarsays Sir you have contacts with all Bollywood stars. Please give this message to Mr.Aamir Khan that IK has won the elections and now Aamir Khan should fulfill his promise and come and celebrate with us. Pakistanis are eagerly waiting to welcome him💚💚💚











सिर्फ अली ही नहीं, कई और यूजर्स ने आमिर खान को उनका वादा याद दिलाया है.






GullKhaN@aadilkhanktk







Reminder for @aamir_khan that @ImranKhanPTI is now Prime minister of http://Pakistan.As  you promised u will visit Pakistan so when ???????








 






Bilal Chaudhry@1bilalchaudhry







@aamir_khan are you coming in Pakistan?? as you promised with @ImranKhanPTI














Sanjay Kumar@Sanjay3532080




Is Aamir Khan @aamir_khan coming to celebrate @PTIofficial ‘s & @ImranKhanPTI ‘s victory? As he promised??


















बता दें कि पाकिस्‍तान में हुए हालिया चुनावों में इमरान खान की पार्टी बहुमत के सबसे करीब है और अब उनका प्रधानमंत्री बनना लगभग तय हो गया है. इन चुनावों में अपनी पार्टी की जीत के तुरंत बाद गुरुवार को इमरान खान ने  देश के नाम संबोधन किया और अपने सपनों के पाकिस्‍तान की कल्‍पना गढ़ डाली. इमरान खान ने कहा कि वह नया पाकिस्‍तान बनाएंगे. इमरान खान ने कहा कि वह पीएम हाउस में नहीं रहेंगे. जितने भी गवर्नर हाउस हैं उन्हें जनता के लिए खोला जाएगा. वहां से जो पैसा आएगा उसका इस्तेमाल विकास के कामों के लिए होगा. वह एकदम सादगी से शासन चलाएंगे. पहले के राजनेताओं की तरह राजसी शासन नहीं करेंगे. इमरान खान ने कहा कि मेरे रियासत में कुत्ता भी मरेगा तो मैं जिम्मेदार होऊंगा.'

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Comments

Popular posts from this blog

भूषण स्टील के प्रोपराइटर को फिलहाल नहीं जाना होगा जेल, SC से अंतरिम जमानत बहाल

नई दिल्‍ली :  भूषण स्टील लिमिटेड के प्रमोटर और मैनेजिंग डायरेक्टर नीरज सिंघलको सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. सीजेआई दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ ने मंगलवार को अपने आदेश में सिंघल को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली अंतरिम जमानत को बहाल रखा है. हालांकि हाईकोर्ट में मामले पर रोक लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने पूरे मामले को अपने पास ट्रांसफर करने का भी आदेश दिया है. दरअसल, सीरियस फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन ऑफिस (SFIO) और केंद्र सरकार ने याचिका दायर कर दिल्ली हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती थी जिसमें हाईकोर्ट ने सिंघल को जमानत दे दी थी. नीरज सिंघल पर आरोप है कि 80 अलग-अलग फर्मों का उपयोग करते हुए भूषण स्टील के बैंक ऋण से 2500 करोड़ रुपये से ज्यादा की हेराफेरी की है. सिंघल को आठ अगस्त को कंपनी कानून के तहत केंद्र सरकार के मई 2016 के आदेश के तहत एसएफआईओ की भूषण स्टील लिमिटेड और भूषण स्टील एंड पावर लिमिटेड के कामकाज की जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. हाईकोर्ट ने सिंघल को पांच लाख रुपये के निजी मुचलके और दो-दो लाख रुपये के दो जमानती देने का आदेश देते हुए अंतरिम राहत दी थी. नीरज सिंघल ऐसे पहले व्यक्ति

World Environment Day: ई-वेस्ट पैदा करने में भारत 5वें नंबर पर

आज दुनियाभर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है और इस दिन को मनाने के मकसद पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना है. बता दें कि संयुक्त राष्ट्र ने साल 1972 में इसकी घोषणा की थी, लेकिन पहला विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून 1974 को मनाया गया और इसबार 45वां विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. इस साल भारत पर्यावरण दिवस होस्ट कर रहा है और इस साल की थीम 'बीट प्लास्टिक पोल्यूशन' रखी गई है. भारत भले ही इस साल पर्यावरण दिवस होस्ट कर रहा हो, लेकिन भारत पर्यावरण संरक्षण के मामले में बहुत पीछे है. सरकार की ओर से स्वच्छ भारत अभियान और स्मार्ट शहर परियोजना पर जोर दिए जाने के बाद भी भारत ई-कचरा पैदा करने वाले शीर्ष पांच देशों में बना हुआ है. एसोचैम-नेक की ओर से हाल ही में कराए गए एक अध्ययन में यह बात सामने आई है. इस रिपोर्ट के अनुसार, ई-कचरा पैदा करने वाले देशों की सूची में चीन, अमेरिका, जापान और जर्मनी जैसे देश टॉप स्थान पर बने हुए हैं. यह अध्ययन पर्यावरण दिवस के मौके पर जारी किया गया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में महाराष्ट्र ई-कचरा में सर्वाधिक 19.8 फीसदी का योगदान करता है और मात्र

आत्मघाती होगा राहुल गांधी का कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना : लालू प्रसाद यादव

पटना :  लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इस्तीफे पर अड़े हुए हैं. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने सीडब्ल्यू की मीटिंग में इस्तीफे की पेशकश की थी और गांधी-नेहरू परिवार से अलग किसी व्यक्ति को अध्यक्ष पद के लिए चुनने के लिए कहा था. राहुल गांधी के इस फैसले को राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और चारा घोटाला के विभिन्न मामलों में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव ने आत्मघाती करार दिया है. लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश आत्मघाती है. विपक्ष का एकमात्र लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को सत्ता से हटाना था, लेकिन हम इसे राष्ट्रीय धारणा बनाने में असफल रहे. एक चुनाव के परिणाम से देश की वास्तविक्ता नहीं बदल सकती है.'